Badass Ravikumar Box Office Collection Day 7: बैडएस रवि कुमार बॉक्स ऑफिस शानदार कमाई कर रही है हालांकि भले ही पिछले संडे को उम्मीदों की अपेक्षा कलेक्शन नहीं किया है लेकिन इसमे कोई संदेह नहीं की बैडएस रवि कुमार अपने बजट को आसानी से पार करके हिट की तरफ बढ़ेंगी क्योकि शुरुआत इसने धमाकेदार कलेक्शन के साथ की थी।
जिससे ये हिट की और बढ़ रही जिसका बड़ा कारण इसका बजट है जो काफी कम हैं। फ़िहलाल कल बैडएस रवि कुमार का छटा दिन था जहा इसने ठीक ठाक कमाई की है और आज भी ये सामान्य कलेक्शन कर रही है आइए जानते बैडएस रवि कुमार 7 वें दिन क्या कमाल कर रही है।
Table of Contents
Badass Ravikumar Box Office Collection Day 7
हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार जिसने रिलीज से पहली काफी सुर्खिया बटोरी इसके ट्रेलर ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था जिसके कारण बैडएस रवि कुमार को लेकर लोगों के बीच सकारात्मक रिव्यूस मिले थे हिमेश रेशमिया की एनर्जी भरी एक्टिंग और उनके डायलॉग जिसने दर्शका का सिनेमाघरों मे मनोरंजन किया, निर्माता ने 80 के दशक जैसी फिल्म को बनाकर फिर से पुराना जादू बापस लाने के कोशिश की है जिसमे दमदार एक्शन के साथ हाई-वोल्टेज ड्रामा और बेहतरीन गाने देखने को मिले रही। जिसके कारण ये लोगों को अपनी और खीचने मे कामयाब रही हैं।
जी हा पहले ही दिन से बम्पर कमाई करने वाली बैडएस रवि कुमार एक एक्शन से भरपूर म्यूजिकल ड्रामा फिल्म हैं जिसके लीड मे हिमेश रेशमिया के साथ प्रभु देवा जैसे शानदार कलाकार नजर आए थे साथ मे लैला के किरदार मे कीर्ति कुलहरी नजर आइ थी। इनके अलाबा सहकलाकार के रोल मे सौरभ सचदेवो अनुभूवि एक्टर जॉनी लीवर और संजय मिश्रा जैसे अन्य कलाकार इस फिल्म क हिस्सा बने हैं। इसका निर्देशन कीथ गोम्स ने किया हैं।
अपने अलग अंदाज से जनता के बीच मे छाई बैडएड रवि कुमार को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं आज हिमेश की ये फिल्म सिनेमाघरों मे सात वां दिन बिता रही हैं। जिसके कलेक्शन भले ही लाखों मे रहे पर जल्द ही ये बजट को पार करके हिट की तरफ बढ़ने वाली हैं
Badass Ravikumar Box Office Collection Total
फ़िहलाल कमाई की बात करें तो, 7 फरवरी को रिलीज होने वाली बैडएस रवि कुमार ने अपने ओपनिंग डे पर 2 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए 2.75 करोड़ जबरदस्त कलेक्शन किया था जो उम्मीदों से ज्यादा था तो वही सेकंड डे मे BRK के कमाई मे गिरावट देखी गई हैं और कमाए 2 करोड़ तीसरे दिन 1.4 करोड़
जबकि चौथे दिन मंडे होने के कारण 60 लाख पांच वें दिन 50 लाख और कल इसका छठा दिन था ऐसे मे इसने छठे दिन बैडएस रवि कुमार ने लाभग 46 लाख रुपये की कमाई की हैं जिससे सेकनिल्क के अनुसार टोटल कमाई 6 दिनों मे BRK की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ के करीब पहुंच चुकी हैं।

Badass Ravikumar Box Office Collection Day 7
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 2.75 करोड़ रुपये |
Day 2 | 2 करोड़ रुपये |
Day 3 | 1.4 करोड़ रुपये |
Day 4 | 0.6 करोड़ रुपये |
Day 5 | 0.55 करोड़ रुपये |
Day 6 | 0.46 करोड़ रुपये (अनुमानित) |
टोटल कमाई | 7.76 करोड़ रुपये |
Day 7 | 0.0 करोड़ रुपये |
Badass Ravikumar Box Office Collection Day 7
हिमेश रेशमिया की इस फिल्म का आज 7 वां दिन हैं ऐसे मे जो बैडएस रवि कुमार के जो आकडे आ रहे हैं भले ही करोड़ो मे नहीं है लेकिन BRK आने वाले वीकेंड से जबरदस्त कमाई करने वाली हैं कहा जा रहा है ये सेकंड वीकेंड BRK अच्छा कलेक्शन करने मे कामयाब हो सकती हैं। आपको बता दे कि, बैडएस रवि कुमार मूवी ने 0.0 करोड़ की कमाई आज 7 वें दिन 7 बजे तक कर चुकी हैं।
Badass Ravikumar Box Office Collection Day 7 Worldwide
कम बजट के साथ बनाई गई इसके वर्ल्डवाइड आंकड़े की बात करें तो, बैडएस रवि कुमार के ओवरसीज आंकड़े अभी तक नहीं आए है।
बता दे कि, इसका बजट केवल 20 करोड़ बताया जा रहा हैं जो काफी कम है ऐसे मे बैडएड रवि कुमार को हिट होने के लिए 30 करोड़ के आसपास कमाई करनी होंगी।