दोस्तों आज हम टू व्हीलर की सबसे खास और सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली गाड़ियों में से एक Bajaj Platina 110 EMI Plan के बारें में बात करेंगे दोस्तों ये बाइक कीमत के मामले में काफी सस्ती बाइक हैं। जो अपने दमदार माइलेज और इंजन के बलबूते ये बाइक भारत के हर क्षेत्र में काफी फेवरेट बाइक हैं। यदि आपके पास Bajaj Platina 110 को खरीदने के लिए इतना पैसे नहीं हो रहे हैं तो आप इसे केवल 10,000 रुपए मे ही अपना बना सकते हैं।
जी हा दोस्तों 10,000 की डाउन पेमेंट के साथ ये बाइक अपने घर ला सकते है। जो अन्य गाड़ियो की तुलना में ज्यादा माइलेज और बेहतरीन इंजन के आने वाली हैं। जिसमे कई फीचर्स आपको दिये जाएंगे और साथ ही खास बात इसका माइलेज हैं जो काफी ज्यादा मिल रहा है इस बाइक के साथ इसे भारतीय बाजार मे 2 वेरिएंट के तौर पर लॉन्च किया गया हैं। जिसकी कीमत काफी कम है। लेकिन इस गाड़ी को अपना बना के लिए आपको महज 10,000 की डाउन पेमेंट करनी होंगी। उसके बाद Bajaj Platina 110 को अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं इंजन माइलेज और emi प्लान के बारें में
Bajaj Platina 110 Features (फीचर्स)
बजाज प्लटिना 110 के फीचर्स की बात करें तो ये इस टू व्हीलर में आपको इंस्ट्रमेंट कंसोल, के साथ डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर टाइप और कम फ्यूल इंडेकेटर और साथ ही इलेक्ट्रिक स्टार्ट जैसे कई अन्य फीचर्स Bajaj Platina 110 में मिलने वाले हैं।
Bajaj Platina 110 Price (कीमत)
दोस्तों बात करें बजाज की इस बाइक कीमत की तो ये बाइक सस्ते दाम पर बेहतर परफॉरमेंस देती हैं। जिसकी कीमत काफी कम रखी गई हैं बता दे की भारतीय बाजार में Bajaj Platina 110 को 2 वेरिएंट के साथ 6 कलर के साथ लॉन्च किया गया हैं। जिसकी कीमत 86.606 रुपए (प्लेटिना ड्रम वेरिएंट) हैं। जबकि इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत ऑन रोड़ दिल्ली में 96,960 रुपए (प्लेटिना110 एबीएस) की हैं।
Bajaj Platina 110 Key Highlight
माइलेज | 70 किमी प्रति लीटर |
ट्रांसमिशन | 5 स्पीड मैनुअल |
सीट हाइट | 807 mm |
ईंधन की क्षमता | 11 लिटर्स |
वजन | 119 किलोग्राम |
इंजन | 115.45सीसी |
वेरिएंट | 2 |
कलर | 6 |
ये भी पढ़े…मारुति स्विफिट को पछाड़ने आई नई Tata Altroz 2024 माइलेज 26kmpl, सबसे खास परफॉरमेंस

Bajaj Platina 110 EMI Plan
दोस्तों बात करें इसके Bajaj Platina 110 EMI Plan के बारें में तो दोस्तों इस बेहतरीन बाइक के लिए यदि आप के पास उतने पैसे नहीं हैं तो आप इसे आसानी से फायनेंस के तौर पर काफी कम रुपए में घर ला सकते हैं। तो दोस्तों Bajaj Platina 110 को अपना बना के लिए सबसे पहले 10,000 की एक डाउन पेमेंट करनी होंगी फिर उसके बाद सिर्फ तीन सालों तक 12% की दर से हर महीने 2,894 रुपए की emi राशि देनी होंगी।
Bajaj Platina 110 Mileage (माइलेज)
दोस्तों बात करें इस बाइक के माइलेज की तो बजाज प्लेटिना में आपको धाकड़ माइलेज मिलने वाला हैं। ये बाइक कंपनी द्वारा 70 किलोमीटर का प्रति लीटर का माइलेज देने मे सक्षम हैं। यदि आप Bajaj Platina 110 को लेना चाहते हैं आपके लिया एक पैसा बचत वाली बाइक होंगी।
Bajaj Platina 110 का इंजन
दोस्तों बात करें इसके इंजन की तो Bajaj Platina 110 में इंजन भी काफी अच्छा हैं कम कीमत के बावजूद भी इसका इंजन 115.45 सीसी का उपयोग किया गया हैं। जोकि ये बाइक 7000 आरपीएम पर 8.48 बीएचपी के अधिकतम शक्ति जनरेट और साथ ही ये 5000 आरपीएम पर टोर्क उत्पन्न करता हैं 9.81 एनएम का इस बाइक का बाजन 119 किलोग्राम का हैं। ईंधन क्षमता 11 लीटर की हैं।
- टाटा को बाहर फेकने आ गई Maruti Baleno 2024, धाकड़ माइलेज के साथ
- बाजार में कहर ढा रही नई Tata Harrier 2024 बेस्ट फीचर्स, दमदार पावर के साथ
- Upcoming Bikes In India 2024: ये 5 बाइक आपको लेने पर मजबूर कर दी गी
- खत्म हुआ इंतजार Royal Enfield classic 350 Bike हुई लॉन्च, कम कीमत में खास फीचर्स

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।