दोस्तों भारतीय बाजार में बजाज मोटर्स का एक अपना दवदबा है। इस समय उनकी द्वारा लॉन्च हुई Bajaj Pulsar N160 को ग्राहक काफी पसंद कर रहे ये बाइक अपने स्पोर्टी लुक से सभी को आकर्षित कर रही हैं। साथ ही इसमे मिलने वाले कई फीचर्स और बेहतरीन इंजन के साथ इसका सबसे शानदार माइलेज लोगों को काफी प्रभावित रहा हैं। तो दोस्तों यदि आप को कम कीमत में ज्यादा माइलेज और बेहतरीन इंजन और साथ ही स्टाइलिस लुक वाली बाइक चाहिए तो फिर आपको Bajaj Pulsar N160 की तरफ जाना चाहिए क्योकि ये बाइक आपको बेहतरीन परफॉरमेंस देना का दम रखती हैं।
क्योकि इस गाड़ी में मिलने वाले सभी फीचर्स और काफी एडवांस होने वाले हैं। जिसमे आपको लेटेस्ट इंजन पावर 164.82 सीसी को तो वही सिंगल सिलेंडर के साथ बेहतरीन डीआरएलएस ओडोमीटर कॉल मेसिजिंग जैसे कई अन्य फीचर्स Bajaj Pulsar N160 मे मिलने वाले हैं। बजाज ने 3 वेरिएंट में लॉन्च किया हैं। जिसकी कीमत अलग होंगी आइए जानते है। बिस्तार से
Bajaj Pulsar N160 features (फीचर्स)
दोस्तों बजाज की तरफ आने वाली बेहतरीन स्पोर्टी बाइक Bajaj Pulsar N160 में आपको तमाम फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमे एलईडी हैडलाइट के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी और डिजिटल डिस्पले, एसएमएस और कॉल मेसिजिंग, एसएमएस अलर्ट, स्पीडो मीटर, टैकोमीटर, और यूएसबी चारजिंग पोर्ट जैसे बजाज इस नई बाइक म्ने देखने को मिल रहे हैं।
Bajaj Pulsar N160 का इंजन
दोस्तों बजाज की पल्सर एन 160 में आपको पावरफुल इंजन देखने को मिल रहा हैं। इंसका पावर 164.82 सीसी का जोकि सिंघल सिलेंडर के साथ 4 स्टोर्क और SOHC, 2 वाल्व, और ऑइल कूल्ड। बता दे की बजाज की इस नई बाइक का इंजन आपको 8750 आरपीएम पर 16 पीएस की अधिकतक शक्ति जनरेट करता हैं तो वही टोर्क जनरेट करता हैं 6750आरपीएम पर 14.65 एनएम जोकि शानदार है। यही कारण है की इसकी परफॉरमेंस काफी अच्छी होने वाली हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड प्रति घंटा 120 किलोमीटर की है।
ये भी पढ़े…Upcoming Bikes In India 2024: ये 5 बाइक आपको लेने पर मजबूर कर दी गी

Bajaj Pulsar N160 Key Highlight
इंजन | 164.82 सीसी |
अधिकतम पावर | 16पीएस |
अधिकतम टोर्क | 14.65 एनएम |
फ्रंट ब्रेक | डिस्क |
फ्यूल टैंक क्षमता | 14 लीटर |
बॉडी टाइप | स्पोर्ट्स बाइक |
वेरिएंट | 3 |
ट्रांसमिशन | मैनुअल |
वजन | 152 किलोग्राम |
कीमत (एक्स शोरूम) | 1.23 लाख |
कीमत (टॉप वेरिएंट) | 1.40 लाख |
Bajaj Pulsar N160 का माइलेज
बजाज की नई बाइक के माइलेज की बात करें तो बता दे की पावर फुल इंजन के साथ इसका माइलेज भी काफी धाकड़ हैं। जो आपको कम पैसे खर्च करा पाएंगा जी हा दोस्तों Bajaj Pulsar N160 में आपको कंपनी द्वारा माइलेज 59.11 किलोमीटर प्रति लीटर का हैं। जो एक स्पोर्टी बाइक के लिए एक धाकड़ माइलेज हैं। इसमे 5 गियरबॉक्स का उपयोग किया गया हैं। बता दे की इस बाइक की फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 14 लीटर की है। एक बार फुल करने पार आपको आसानी से 640 किलोमीटर की यात्रा करा पाएँगी।
Bajaj Pulsar N160 Price (कीमत)
दोस्तों बात करें Bajaj Pulsar N160 की कीमत की तो बता दे की बजाज ने 3 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया हैं। जिसकी कीमत इंडियन मार्केट में इसके शुरुआती मॉडल Bajaj Pulsar N160 Single Channel ABS जिसकी कीमत एक्स शोरूम 1,22,854 रुपए हैं। तो वही Bajaj Pulsar N160 Dual Channel ABS कीमत एक्स शोरूम 1,33,907 रुपये की हैं। और इसका टॉप वेरिएंट Bajaj Pulsar N160 New की कीमत एक्स शोरूम 1,40,192 रुपए के साथ भारतीय बजार में उपलब्ध हैं।
- आ रहा है Gogora 2 Series EV Scooter जिसकी धाकड़ रेंज 170km एडवांस फीचर्स के साथ
- सुनहरा मौका Honda Amaze खरीद ने पर कंपनी दे रही हैं 1.12 लाख रुपए का डिस्काउंट, कीमत बाइक के समान
- लॉन्च हुई नई Maruti Dzire 2024 कम कीमत में 31kmpl का माइलेज कीमत बस इतनी
- Creta को भार फेकने बाजार में लॉन्च हुई New Kia Seltos एडवांस फीचर्स के साथ काफी केफायती