दोस्तों आज हम युवाओं की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बजाज की तरफ लॉन्च होने वाली नई Bajaj Pulsar Ns 125 के बारें में बात कर रहे हैं। ये स्पोर्टी बाइक हैं जो इस समय यूवाओं को काफी पसंद आ रही है। क्योकि इसके स्टाइलिस लूक और शानदार परफॉरमेंस ग्राहको को खूब भा रहा हैं। जोकि कम कीमत में ही आप पल्सर एनएस 125 घर ला सकते हैं।
जी हा दोस्तों दोस्तों यदि कम बजट के साथ एक स्टाइलिश स्पोर्टी बाइक की तलास में हैं तो Bajaj Pulsar Ns 125 एक दम लेटेस्ट फीचर्स के साथ लैस हैं। जिसमे आपको बेहतरीन इंजान के साथ कम कीमत में शानदार माइलेज देखने को मिल रहा हैं। ये 124.45 सीसी के इंजन के साथ पावरफुल आउट प्रदान करता हैं। साथ ही इसमे एलईडी हैडलाइट, इंजन कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स इसमे मिलने वाले हैं। आइए जानते है Bajaj Pulsar Ns 125 के सभी जांकरी के बारें में।
Bajaj Pulsar Ns 125 के फीचर्स
दोस्तों बजाज पल्सर एनएस 125 में हमे एडवांस फीचर्स जैसे स्पीडोमीटर के साथ ओडोमीटर डिजिटल, और एलईडी टेल लाइट,, ट्रिप मीटर, ईंधन गेज टैकोमीटर एनालॉग, गियर पोजीशन और रियर टाइम माइलेज, डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल फ्यूल लेवल, कंसोल, मोबाइल कनेक्टिविटी, कॉल स्पीड, कॉल एसएमएस अलर्ट अन्य कई फीचर्स इस बाइक में मिल जाते हैं।
Bajaj Pulsar Ns 125 हाइलाइट
Specification | Details |
---|---|
कीमत (एक्स शोरूम) | 1.01 लाख रुपए |
इंजन | 124.45 सीसी |
माइलेज | 64.75 किमी/प्रति लिटर |
पावर | 11.99 पीएस |
टोर्क | 11 एनएम |
वजन | 144 किलोग्राम |
ब्रेक | डिस्क |
सिलेंडर | 1 |
रियर ब्रेक | ड्रम |
कलर | 4 |
गियरबॉक्स | 5 |
ईंधन गेज | डिजिटल |
चोड़ाई | 810मिमी |
लंबाई | 2021 मिमी |
उचाई | 1078 मिमी |
ईंधन की क्षमता | 12 लीटर |

Bajaj Pulsar Ns 125 इंजन और माइलेज
पल्सर एनएस 125 के इंजन और माइलेज की बात करें तो, Bajaj Pulsar Ns 125 124.45 सीसी 4 स्ट्रोक, एसओएचसी 4 वाल्व, साथ ही एयर कूल्ड, डीटीएस-आई इंजन का उपयोग किया गया है। जोकि ये इंजन 7000 आरपीएम पर 11.99 पीएस का शक्ति जनरेट करता हैं। तो वही टोर्क जनरेट करता है 7000 आरपीएम पर 11 एनएम का फ्रंट में डिस्क ब्रेक रियर में ड्रम का उपयोग किया गया हैं। इसमे 5 गियरबॉक्स का ऑप्शन हैं।
अगर बात करें अब माइलेज की तो Bajaj Pulsar Ns 125 में आपको बेहतरीन माइलेज मिलेंगा जी हा पावरफुल इंजन के साथ भी इसका माइलेज प्रति लीटर 64.75 किलोमीटर का हैं।
Bajaj Pulsar Ns 125 की कीमत
Bajaj Pulsar Ns 125 के कीमत कंपनी ने काफी केफायती रखी हैं। इस स्पोर्टी बाइक की कीमत अन्य स्पोर्टी बाइक्स की तुलना में काफी कम है। Bajaj Pulsar Ns 125 को भारतीय बाजार में एक्स शोरूम 1.01लाख रुपए की हैं। जो इस स्टाइलिस बाइक के लिए काफी अच्छी कीमत हैं। दोस्तों इस बाइक की ऑन रोड कीमत 1.19 लाख रुपए की हैं। दोस्तों आप इस बाइक को फायनेंस पर भी ले सकते हैं। जिसे तुम्हें 9.7% की दर से 3,452 की ईएमआई राशि भरनी होंगी हर महीने इसके लिए आप अपने शहर के नजदीकी डीलर्स से बात कर सकते हैं।
- 2024 Kia Carens लॉन्च Innova की उतारी अकड़, 7 सीटर और सबसे केफायती कीमत के साथ
- आ गया हैं नया Tvs Jupiter 110 कम कीमत, दमदार माइलेज के साथ एक्टिवा को फेका पीछे
- कम कीमत में Hundai लॉन्च करने जा रही, सबसे लग्जरी फॉर व्हीलर,New Gen Hyundai Venue Car
- Upcoming Bikes In India 2024: ये 5 बाइक आपको लेने पर मजबूर कर दी गी