Battle of Galwan Update: सलमान खान (Salman Khan) सिकंदर के बाद अपनी नई फिल्म को स्टार्ट कर दिया है। उनकी पिछली फिल्म ने निर्माता को ही नहीं बल्कि दर्शकों को भी काफी निराश किया था। जिससे फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पिटी थी। जिसके बाद एक्टर ने बैटल ऑफ गलवान फिल्म की अनाउंसमेंट की। जिससे जुड़ा कोइ न कोई अडपेट आता रहता है। ऐसे में अब फैंस को खुस कर देने वाला अपडेट आया है। जिसमे सलमान खान का लुक भी देखना को मिला है।
सलमान खान ने की बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग शुरू
मार्च में रिलीज हुई एक्टर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी निराशाजंक प्रदर्शन किया था। लोगों ने पहले दिन के बाद काफी नजरअंदाज किया था। दर्शकों पर सिकंदर की कहानी ने कुछ खास छाप नहीं छोड़ी थी। लोगों को पसंद न आने के कारण ये फिल्म फ्लॉप रही थी। ऐसे में भाईजान अपने आगामी प्रोजेक्ट के लिए काफी चर्चा में रहते है। क्योकि इस वार खान वॉर आधारित फिल्म में नजर आने वाले है। जिसकी कहानी इंटरेस्टिंग है। दरअसल उनका नया प्रोजेक्ट बैटल ऑफ गलवान’ है। अब इस फिल्म को लेकर पहली तस्वीर सामने आई है। जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। जिसे देखने के बाद सलमान के फैंस उत्साहित हो रहे है।
बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग से आई तस्वीर
दरअसल बैटल ऑफ गलवान फिल्म की शूटिंग करते हुए एक तस्वीर क्रिटिक्स तरण आदर्श ने शेयर की है। उन्होंने शूटिंग की बीटीएस फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी है सलमान खान शूटिंग के लिए शामिल हो चुके है। क्रिटिक्स ने दावा किया है फिल्म में उनकी असाधारण उपस्थिती इस युद्ध आधारित फिल्म को नए स्तर पर लेकर जाने वाली है। जिसमे जबरदस्त एक्शन ब्लॉकबस्टर की गारंटी है।
बता दे कि, सलमान खान तस्वीर में काफी फिट नजर आ रहे है। हालांकि उनका फेस नहीं दिखा फोटो में केवल उनकी पीठ नजर आ रही है। जहा वे कैमरे के सामने खड़े हुए है।
Superstar #SalmanKhan joins the prestigious #GalwanValley team 🇮🇳 His aura, intensity & larger-than-life presence will take this patriotic saga to another level
— taran adarsh (@taran__adrash) August 21, 2025
Bollywood’s Tiger steps into #GalwanValley, 💥 His charisma + action = guaranteed blockbuster storm! pic.twitter.com/TpZnDiO1t6
कब से कब तक चलेगी शूटिंग
इससे पहले सलमान खान की इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में की जाने वाली थी। लेकिन क्रिएटिव कारणों की बजह से मुंबई वाला शेड्यूल केंसिल करना पड़ा। ऐसे में अब बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग लद्दाख में होने जा रही है। जिसकी शुरुआत आज से हो चुकी है। तो वही ये शेड्यूल 3 सितंबर तक चलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार लद्दाख में एक्शन सीक्वेंस शूट किए जाएगे। फिल्म में खान का लुक फिल्म स्टोरी के अनुसार खास होने वाला है। जिसके लिए भारी वर्कआउट भी कर रहे है।
फिल्म के बारें में
भारत चीन के बेच 2020 की तनावपूर्ण स्थिति पर बनी रही बैटल ऑफ गलवान जिसमे भारतीय सैनिकों की बहादुरी को दिखाया जाएगा। इस कहानी को अपूर्वा लाखिया निर्देशित कर रहे है। जिसमे सलमान खान, अभिलाष और चित्रांगदा सिंह और अंकुर भाटिया नजर आएगे। ये फिल्म कथित तौर 2026 में रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़े…
- Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 21: सन ऑफ सरदार 2 की 21 दिनों की कमाई कितनी रही और बजट क्या था
- Ajay Devgn की अगली फिल्म होगी हॉरर कॉमेडी, साउथ डायरेक्टर के साथ मचाने वाले है धमाल
- Coolie Box Office Collection Day 9: रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बावजूद कुली विजय की लियो से रह गई पीछे

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।