Mahindra लॉन्च करेंगी टेस्ला साइबर ट्रक के Look में नई धाकड़ Electric Car, जाने पूरी डिटेल

भारतीय बाजार की सबसे दिग्गज फॉर व्हीलर कंपनी महिंदा जल्द ही अपनी एक पावर फुल इलेक्ट्रोनिक सुव को इंडियन मार्केट में उतार ने की प्लानिंग कर रही हैं। जी हा दोस्तों इस Electric Car का नाम भारतीय बाजार में BE0.5 Electric Car होने वाला है। इस कार में कंपनी 79 kwh बैटरी पैक की क्षमता का उपयोग किया जाएंगा आपको बता दे कि, टेस्ला साइबर ट्रक की तरह ही इस इलैक्ट्रिक कार का लुक रखा जाएंगा। जिसकी बजह से इसका लुक लोगो को लुभाने वाला हैं। तो चलये महिंदा की इस कार के फीचर्स के बारें में जान लेते है।

BE.05 Electric Car का लुक

दोस्तों फॉर व्हीलर निर्माता कंपनी महिंदा अपनी कार का डिजाइन लोगों के ध्यान में रख कर बनाती हैं। जिसकी बजह से लोगो का महिंदा पर काफी बिस्वास बना हुआ हैं। ठीक इसी तरह हैं महिंदा ने इस इलैक्ट्रिक SUV के लुक्स को काफी फ्यूचरिस्टिक रखा हैं। साथ ही दुनिया के सबसे पॉपुलर टेस्ला की साइबर कार जैसी ही महिंदा की ये अपकमिंग इलैक्ट्रिक कार देखने को मिलेंगी। इस कार में मस्कुलर ऑथेथिक और एग्रेसिव के साथ इस कार में लंबे सी आकार के एलइडी डीआरल दिया हैं, जो इसके लुक को और बेहतरीन बनाता हैं।

BE.05 के आधुनिक फीचर्स

अगर बात करें महिंदा की इस नई इलैक्ट्रिक कार के नए नए आधुनिक फीचर्स के बारें में तो, इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में आधुनिक और बेहतरीन एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया गया हैं। जो अन्य इलेक्ट्रिक कारों से अलग बनाता है। जोकि दूसरे की तुलना में इसमे ज्यादा फीचर्स मिल सक ते है। बेहतरीन फीचर्स के साथ ये इंडिया की काफी ज्यादा एडवांस इलेक्ट्रिक कार होने वाली हैं।

ये भी पढ़े…ये हैं Ola का सबसे सस्ता Electric Scooter, मिलेगा 195KM की रेंज और नए धाकड़ फीचर्स

BE.05 Electric Car
BE.05 Electric Car

साथ ही बात करें इस अपकमिंग कार में मिलने वाली बैटरी पैक और रेंज की तो, महिंदा अपनी इस कार में लिथियम आयन बैटरी पैक की 79 kwh का उपयोग किया जाएंगा जो एक पावरफुल हैं। साथ ही इसमे दमदार इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया हैं। जोकि इस कार में 266 बीएचपी (Bhp) मैक्सिमम शक्ति के साथ 535 Nm का टॉर्च जनरेट करेंगी।

BE.05 Electric Car Price और लॉन्च डेट

तो दोस्तों यदि आप महिंद्रा की इस एलेक्ट्रिक कार के लॉन्च डेट और कीमत के बारें में जानना चाहते हैं। तो आपको बता दे कि, अभी महिंदा की तरफ से BE.05 Electric Car को लेकर कोई कीमत या लॉन्च का ऑफिशियल अनाउंस नहीं आया हैं। लेकिन ये खबरों के मुताबिक भारतीय बाजार में इस फॉर व्हीलर की कीमत शुरुआती एक्स शोरूम 25 लाख रुपए तक हो सकती हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment