Bhojpuri Hit Song: पवन सिंह (Pawan Singh) जिनके पुराने गाने भी ट्रेंड मे बने रहते है जिसकी बजह उनके प्रति दर्शको का प्यार और उनकी अवाज साथ ही भोजपुरी अंदाज जो इस समय लोग खूब पसंद आ रहा है। फ़िहलाल उनका ‘धनी हो सब धन’ गाने ने धमाल मचा दिया है जो अब करोड़ो व्युज बटोर चुका है साथ ही पवन सिंह और क्वीन शालिनी (Queen Shalinee) की जोड़ी ने इस गाने को रोमांचक बना दिया है।
पवन सिंह का सॉन्ग हुआ वायरल
कुछ सालो से भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री लोगो की फेवरेट बनी हुई है आज हर क्षेत्र मे इस इंडस्ट्री के गानो ने पकड़ बना रखी है। जिस हर जगह से दर्शको का भारी प्यार मिल रहा है। यही कारण है कि, हर हफ्ते इस इंडस्ट्री का कोई न कोई गाना रिलीज होता रहता है। खास कर पवन सिंह जिनके इस साल भी कई गाने आ चुके है जो गर्दा उड़ाए हुए है लेकिन उनके नए गाने के साथ पुराने सॉन्ग भी सुर्ख़ियो मे बने रहते है। ऐसी ही सुपरहिट सॉन्ग ‘धनी हो सब धन’ बवाल कटे हुए जिसमे एक्टर्स की जुगलबंदी ने फिर से लोगो का ध्यान खीच लिया है।
पवन सिंह और क्वीन शालिनी का चला फिर से जादू
पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के ऐसे अभिनेता है जो खबरों मे बने रहते है एक्टर कई अभिनेत्री के साथ म्यूजिक एल्बम मे काम कर चुके हैं। जिनके साथ एक्ट्रेस ने काम करके खूब सुर्ख़ियो बटोरी रही है ऐसी है क्वीन शलिनी जो अपने गानो की बजह से चर्चा मे बनी रहती है। पवन सिंह के साथ इनका पुराना गाना वायरल हो रहा है। लोग इसे गाने पर फिर से अपना प्यार दिखा रहे है। जिसकी बजह पवन सिंह के साथ क्वीन शालिनी की नखरे बाजी, जो जनता को काफी पसंद आ रही है।
Video Credit: Aashi Music
ये गाना मार्कीट मे फिल्माया गया है जिसमे एक्टर ब्लैक चश्मे के साथ दिख रहे है तो वही एक्ट्रेस क्वीन शालिनी ग्रीन साड़ी मे बेहद खूबसूरत दिख रही है। गाने मे एक्ट्रेस को नोटंकी अब वायरल हो चुकी हैं।
गाने ने मचाया यूट्यूब पर तहलका
बता दे कि, ‘धनी हो सब धन’ को 31 जनवरी 2023 को Aashi Music चैनल पर रिलीज किया गया था जो अब खूब व्युज बटोर रहा है। ‘धनी हो सब धन’ को 37 करोड़ से ज्यादा व्युज मिल चुके है। इस ब्लॉकबस्टर गाने को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने गाया है। गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे है और म्यूजिक प्रयांशु सिंह का है जिन्हों ने पवन सिंह के साथ कई म्यूजिक एल्बम मे काम किया है। गाने के प्रोड्यूसर अजय सिन्हा हैं।
- Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी सिनेमा का ये गाना मचा रहा गर्दा, ये हॉट सॉन्ग जा चुका 400 मिलियन के पार
- Bhojpuri New Holi Song: होली पर खेसरी लाल यादव के नए गाने ने मचाया धमाल
- Khesari Lal Yadav और Akanksha Puri ने ‘सारसो के तेलवा’ गाने मे किया सबसे रोमांटिक डांस, हो रहा वायरल
- Bhojpuri Holi Song: पवन सिंह का रहे आस्था संग गज़ब का रोमांस, बार-बार देख रहे लोग