23 करोड़ से ज्यादा बार सुना जा चुका होली पर आधारित गाना, जमकर हो रहा वायरल

Bhojpuri Holi Song: खेसरी लाल यादव (Khesri Lal Yadav) जिन्हों ने अब तक कई हिट गाने भोजपुरी सिनेमा को दिए है। हमेश से ही उनके फैंस उनके फिल्मों के अलाबा उनके गानो को खूब पसंद करते है यही कारण जब भी खेसरी लाल का कोई न्यू गाना आता है तो, ट्रेंडिंग आ जाता है ऐसा ही उनका एक गाना जिसने धमाल मचा रखा है हालांकि 4 साल पुराना है लेकिन फिर से ऑडीयंस के बीच मे ये गाना बवाल काट रहा है।

होली पर आधारित गाना बना लोगो का फेवरेट

होली का मौका चल रहा है ऐसे मे भोजपुरी इंडस्ट्री हर साल दर्शको को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक गाने रिलीज़ करती है। इस बार भी इस फिल्म इंडस्ट्री ने कई न्यू गाने रिलीज किए जिन्हें पहले की तरह जबरदस्त प्यार मिल रहा है। ऐसे मे एक गाना जो इस समय दर्शको का फेवरेट बना हुआ हैं। जो होली पर आधारित हैं दरअसल खेसरी लाल यादव और अनिशा पांडे का एक पुराने गाने ने धमाल मचा रखा है जिसका टाइटल ‘दुई रुपया’ जो इस समय होली के मौके पर दर्शको का पन्सदीदा बना हुआ हैं।

खेसरी लाल यादव और अनिशा पांडे की जबरदस्त कैमिस्ट्री ने मचाया धमाल

इस समय होली का महौल है, ऐसे मे कई गाने जो होली पर आधारित है वे यूट्यूब पर ट्रेंड मे है पर 2021 मे रिलीज हुआ खेसरी लाल यादव का ‘दुई रुपया’ ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा हैं। गाना पूरी तरह से होली पर फिल्माया गया हैं। जिसमे खेसरी लाल यादव के साथ नजर आ रही अनिशा पांडे (Anisha Pandey) ने एक बार फिर से लोगो को दीवाना बना दिया हैं। एक्ट्रेस की आदाओ को देखकर हर कोई उनकी जोड़ी को सुपरहिट बता रहा है।

हालांकि खेसरी लाला यादव कई एक्ट्रेस के साथ नजर आ चुके है जिसमे खुद अनिशा पांडे शामिल है पर इस गाने मे इनकी कमाल की कैमिस्ट्री को देखकर हर कोई, फैंस इनकी जोड़ी नंबर 1 बता रहे हैं। बता दे कि, ये गाना जीजा शाली पर आधारित है जिसमे एक्ट्रेस ब्लू ड्रेस मे नजर आ रही तो वही एक्टर गमछा के साथ जींस पहने रेड शर्ट मे नजर आ रहे हैं। दोनों का होली वाला वाला डांस दर्शको को खूब पसंद आ रहा हैं।

23 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया गाना

जानकारी के लिए बता दे कि, होली पर आधारित ‘दुई रुपया’ ने रिकॉर्ड तोड़ व्युज हासिल किए है, इसने कई बॉलीवुड गानो को भी पीछे किए है इसे अब तक 23 करोड़ से ज्यादा बार सुना जा चुका है। जो काफी ज्यादा तो वही इस गाने पर कमेन्ट 1 लाख 13 हजार से ज्यादा हो चुके हैं। और लगभाग सभी ने गाने के बोल और इस जोड़ी को जबरदस्त बताया हैं।

आपको बता दे, गाने मे जो अवाज सुनने को मिल रही है उसे खेसरी लाल यादव के साथ अंतरा सिंह प्रियंका ने गया है। इस गाने के प्रोड्यूसर मनोज मिश्रा जबकि इसके शानदार लेरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे है म्यूजिक दिया है श्याम सुंदर हैं।

Disclaimer: ये लेख मनोरंजन और जानकारी के उदेश्य से लिखा गया है, गाने से जुड़ी जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल चैनल Aadishakti Films पर जा सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment