Bhojpuri Song: Neelkamal singh और श्रष्टि उत्तराखंडी के नए गाने का चला जादू

Bhojpuri Song Dancer Piya: इस समय नीलकमल सिंह (Neelkamal singh) और सृष्टि उत्तराखंडी (Shrishti Uttrakhandi) का नया सॉन्ग का जादू लोगो के सर चड़कर बोल रहा है जी हा इस महीने रिलीज हुआ हिट सॉन्ग ‘डांसर पिया’ ने लोगो को मदहोस कर दिया है। जिसने आकर्षक बोल और दोनों कलाकारो का जोशीला तालमेल लोगो को काफी आकर्षिक कर रहा है। यही कारण है की डांसर पिया सॉन्ग (Dancer Piya Song) यूट्यूब पर 10 मिलियन के साथ ट्रेंड हो रहा है। जिसमे नीलकमल सिंह और उत्तराखंडी की दर्शको को जबरदस्ती एनर्जी देखने को मिल रही है।

नीलकमल सिंह का डांसर पिया सॉन्ग हुआ वायरल

भोजपूरी सिनेमा मे कई हिट गाने दे चुके है नीलकमल सिंह सुर्खियों मे बने रहते है जिसकी बजह उनकी न्यू सॉन्ग जो आते ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों बटोरते है। ऐसे मे एक बार फिर से नीलकमल सिंह का नया सॉन्ग ‘डांसर पिया’ जो इस समय समय दर्शको का खूब ध्यान खीचे हुए है। जो इंटरनेट पर बवाल काट रहा है। जिसमे एक्टर संग सृष्टि उत्तराखंडी दिख रही हैं।

दोनों कलाकारो का तालमेल है गज़ब का

Video Credit: T-Series Hamaar Bhojpuri

डांसर पिया मे नीलकमल सिंह और सृष्टि ने अपनी परफॉरर्मेंस से धमाल मचाते नजर आ रहे है। जिन्हें डायरेक्टर ने एनर्जी डांस के साथ के पेश किया है जिसमे आप देख सकते है नीलकमल और सृष्टि ठुमके लगाती हुई नजर आ रहे है। जिनका मोज मस्ती वाला अंदाज लोगो के सर चढ़कर बोल रहा है। पूरे गाने मे इनका जबरदस्त डांस देखने को मिला है जिसे रौनक ने कोरियोग्राफ किया है।

गाने के बोल और म्यूजिक ने डाली जान

डांसर पिया जो तेजी से व्युज बटोर रहा है वो इस लिए भी क्योकि गाने के बोल और संगीत बेहतरीन है जो इसे आकर्षक बना रहा है। डांसर पिया सॉन्ग को एडीआर आनंद ने म्यूजिक दिया है तो वही आशुतोष तिवारी ने इसके लिरिक्स लिखे है।

गाने ने पार किया एक करोड़ का आंकड़ा

डांसर पिया को T-Series Hamaar Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर महीने के शुरुआत मे 3 अप्रैल को रिलीज किया गया था लेकिन श्रोतोओं की तरफ से दमदार प्यार के कारण ये न केबल ट्रेंडिंग मे है बल्कि व्युज के मामले मे भी करोड़ो मे आ चुका है जी हा एंटरटेनर सॉन्ग ‘डांसर पिया’ को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

जो दिखाता है कि, दर्शको की तरफ से इसे कितना जबरदस्त रिस्पांस मिला है। बता दे कि, ‘डांसर पिया’ यूट्यूब पर 25 वे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है इस म्यूजिक एल्बम को बिभांशु तिवारी ने डायरेक्ट किया है। जिसे रिशु सिंह ने एडिट किया है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment