Pramod Premi Yadav Viral Video: भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर प्रोमोद प्रेमी (Pramod Premi Yadav) जिनके गाने अक्सर वायरल होते रहते है। अपने शानदार आवाज के साथ उन्हों ने अपनी एक्टिंग से भी लोगो का दिल जीता है। लेकिन इस समय आगामी सॉन्ग को लेकर चर्चा मे हैं इसी बीच सिंगर और एक्टर प्रोमोद प्रेमी का नया गाना इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है। जिस पर खूब रील बन रहे है जो व्यूज के मामले मे भी करोड़ो मे आ चुका है।
Table of Contents
प्रोमोद प्रेमी का ‘लिपीस्टिक ललका’ सॉन्ग हुआ वायरल
Video Credit: Wave Music
भोजपुरी सिनेमा के स्टार प्रोमोद प्रेमी यादव जिन्हों ने कम समय मे अपनी पहचान बनाई है वे अब तक कई फिल्मों मे नजर आ चुके है साथ उन्हों ने कई हिट फिल्मों मे भी गाने गाए है ऐसे मे फैंस उनके नए गानो का इंतेजार करते है फ़िहलाल उनका एक गाना जो आपको फुल मनोरंजन देना का वादा करेंगा, जी हा कुछ समय पहल रिलीज हुआ नया गाना धूम मचा है जिसका टाइटल ‘लिपीस्टिक ललका’ है जो इंटरनेट पर वायरल है साथ ही इस गाने पर खूब रील बन रही है।
प्रोमोद प्रेमी और कोमल दुबे शांदादर कैमिस्ट्री लोगो को आ रही पसंद
दमदार आवाज से लोगो के दीवाने बनाने वाले प्रोमोद प्रेमी जिनके गाने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते है। फ़िहलाल 3 महीने पहले रिलीज हुआ उनका ‘लिपीस्टिक ललका’ सॉन्ग जनता को अपनी और खीचने कामयाब हो चुका है। जो ट्रेंड मे है। जिसमे उनके साथ कोमल दुबे की शानदार कैमिस्ट्री लोगो के दिल जीत रही है। प्रोमोद प्रेमी का एक्ट्रेस संग रोमांटिक अंदाज पसंद आ रहा है जिसे अब सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है। गाने के बोल ‘दिल में बढेला बेचैनी’ जैसे अन्य बोल दर्शको के लिए एंटरटेनर साबित हो रहे है।
गाने मे ब्लैक चश्मे के साथ नजर आ रहे है प्रोमोद प्रेमी शुरुआत मे एक्ट्रेस का पीछे करते दिख रहे है। जो उनकी रोमांटिक छवि को दर्शा रहा है तो वही एक्ट्रेस कोमल दुबे शॉर्ट ड्रेस मे एक्टर संग डांस कर रही है।
गाना टच करने वाला है 20 मिलियन व्युज
इस एंटरटेन गाना को यूट्यूब पर अच्छा प्यार मिला है दर्शको के प्यार के कारण ये सॉन्ग 20 मिलियन को टच करने वाला है जी हा अभी तक Wave Music यूट्यूब चैनल पर ‘लिपीस्टिक ललका’ गाने को 1 करोड़ 18 करोड़ से ज्यादा व्युज मिले चुके है। जबकि लाइक 85 हजार आपको बताते चले प्रोमोद प्रेमी यादव की आवाज मे इस गाने के बोल रवि यादव ने लिखे थे। जबकि म्यूजिक डायरेक्टर छोटू बंटी का था। ये सॉन्ग पिछले साल का लास्ट महीना 23 दिसंबर 2024 को रिलीज किया गया था जिसे आप Wave Music चैनल पर सुन सकते है।
- Bhojpuri Viral Video: अरविंद अकेला कल्लू ने तीन सालियों के साथ उड़ाया गर्दा, बार-बार देख रहे लोग
- Bhojpuri Song: खेसरी लाल यादव और आम्रपाली ने किया पलंग पर रोमांस, वायरल हुआ सॉन्ग
- Bhojpuri Hit Song: पवन सिंह और क्वीन शालिनी का चला फिर से जादू, गाना हुआ Viral
- Chhaava Box Office Collection Day 43: छावा ने रचा इतिहास, छोड़ा पुष्पा 2 को पीछे

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।