Bhool Bhulaiyaa 3 And Singham Again: बॉलीवुड के लिए बनी मील का पत्थर, कर डाली 500 करोड़ की कमाई

Bhool Bhulaiyaa 3 And Singham Again: बड़े त्योहारों पर फिल्में रिलीज करना हर एक्टर और प्रोड्यूसर की इच्छा होती हैं। ऐसे मे यदि दिवाली जैसी रिलीज डेट किसी फिल्म को मिल जाती हैं। तो क्या कहने, क्योकि दिवाली भारत का सबसे बड़ा त्योहार हैं। दिवाली जैसे मौके पर कोई फिल्म रिलीज होती हैं। हिस्टॉरिकल कमाई करने की ज्यादा संभावना होती हैं। ऐसी ही इस बार 2024 की दिवाली पर 2 फिल्मों ने दस्तक देकर बम्पर कमाई कर ली हैं। जो हिन्दी इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात हैं।

हिन्दी इंडस्ट्री मे आई रौनक

कहा जाता हैं दिवाली पर यदि किसी फिल्म की स्टोरी वीक हैं। तो फिर भी इस त्योहार पर जमकार पैसे छापती हैं। लेकिन यदि ऑडीयंस फिल्म से कनेक्ट कर गई तो, फिर रुकने का नाम नहीं लेती हैं। ऐसी ही इस साल 2024 मे रिलीज हुई दो फिल्में ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa) जिसने रिलीज से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा हैं। साथ ही सिंघम अगेन (Singham Again) जिसे फिल्म क्रिटिक्स ने खराब रेटिंग दी थी उसके बाद भी इसने बम्पर कमाई की हैं।

500 करोड़ से ज्यादा की कमाई

सिंघम अगेन इसके बजट को एक तरफ रखे तो, इसने क्लैश के बावजूद जो कमाई की हैं, वो शानदार हैं। तो वही भूल भुलैया 3 ने अपनी हॉरर कॉमेडी से लोगों को ऐसा मनोरंजन कराया की फिल्म अब सुपरहिट हो चुकी हैं। फ़िहलाल बात ये हैं की बॉलीवुड इंडस्ट्री को पिछले कुछ सालों से सिनेमाघरों मे ज्यादा भीड़ नहीं देखी जा रही थी, लेकिन इन दो हिन्दी फिल्में ने 500 करोड़ रुपए की हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर कमाई करके बॉलीवुड इंडस्ट्री के आत्मविश्वास को बढ़ाया हैं।

महामारी के दौरान इंडस्ट्री को काफी नुकसान झेलना पड़ा था लोगो की भीड़ सिनेमाघरों मे नहीं देखा जा रही थी। लेकिन सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 ने जो दमदार प्रदर्शन दिखाया है। उसने सिल्वर स्क्रीन के विश्वास को भी बढ़ाया हैं।

Bhool Bhulaiyaa 3 And Singham Again
Bhool Bhulaiyaa 3 And Singham Again

दोनों फिल्मे की कमाई 250 करोड़ से ज्यादा

इन दोनों फिल्में ने दिवाली पर हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं। जिसकी बजह फ्रेंचाइजी की ताकत, स्टार पावर और और दमदार मार्केटिंग स्ट्रेटजी जिसके कारण इस बार की दिवाली ने हिन्दी इंडस्ट्री को फिर से ऊपर लाकर खड़ा कर दिया हैं। साथ ही फिल्म निर्माता के लिए भी सिनेमाघरों मे ज्यादा भीड़, उन्हें फिर से एक नया प्रोजेक्ट बनाने की ताकत दी हैं।

दोनों फिल्मों के टकराव से नुकसान

बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का दमदार प्रदर्शन और थिएटर मे लोगों की ज्यादा भीड़ से इन फिल्मों का काफी नुकसान हुआ हैं। जरा सोचा यदि अकेली फिल्म रिलीज होती अब तक क्या कलेक्शन रहता हैं। बॉलीवुड हंगमा के अनुसार अकेली फिल्म रिलीज होती तो, 30% से 35% से ज्यादा लाइफटाइम कलेक्शन करने की उम्मीदें थी।

लेकिन फिल्मों के दोनों मेकर्स के आगे न चलते हुए ये दो फ्रेंचाइजी क्लैश का शिकार बनी, क्योकि दिवाली जैसे बड़ा त्योहार पर कोई भी अपनी फिल्म पोस्टपोन नहीं करना चाह रहा था। फ़िहलाल आने वाले टाइम पर बॉलीवुड इस पर विशेष ध्यान देंगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment