Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 22: ब्रह्मास्त्र को पछाड़ने वाली हैं भूल भुलैया 3

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) को रिलीज हुए 3 हफ्ते पूरे हो गए हैं। इन तीन हफ्ते मे, BB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलबा बिखेरने सफल साबित हुई हैं। अभी भी ये सिनेमाघरों मे ऑडीयंस को लाने मे कामयाब हो रही हैं। जिसके कारण इसका कलेक्शन करोड़ो मे आ रहे हैं। आज भी भूल भुलैया 3 के सामने दो बड़ी फिल्मे रिलीज हो गई हैं। लेकिन फिर भी इसका प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कमाल का है। आइए जानते हैं भूल भुलैया 3 का अब तक के हिन्दी कलेक्शन के बारें में साथ ही आज Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 22 के बारें में।

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection

कार्तिक आर्यन और विधा बालन की हॉरर कॉमेडी फिल्म जिसे 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। शुरू से ही इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे बनाए हैं। जिसके कारण ये अब बॉक्स ऑफिस पर सफल हो चुकी हैं। इसकी खास बजह भूल भुलैया फ्रेंचाइजी है। जिसे लोगों ने शुरू से ही काफी प्यार दिया है। ऐसे मे जब कार्तिक आर्यन इसका पार्ट 2 और पार्ट 3 से जुड़े तो, फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई जो ये दिखाता हैं। ये हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी लोगों को कितने पसंद आ रही हैं।

Bhool Bhulaiyaa 3 Total Box office Collection

फ़िहलाल भूल भुलैया 3 का कल 21 वा दिन था, जहा इसने उम्मीदों से अच्छा प्रदर्शन किया हैं। जी हा भूल भुलैया 3 koimoi के अनुसार अनुमानित तौर पर 1.70 से 1.80 करोड़ रुपए के बीच की कमाई हिन्दी नेट बॉक्स ऑफिस पर की हैं। जो एक वीक डेज का शानदार कलेक्शन हैं। ऐसे में भूल भुलैया 3 की टोटल हिन्दी से कमाई koimoi के अनुसार 21 दिनों मे 260.70 से 260.80 करोड़ रुपये तक की अनुमानित कमाई कर ली हैं।

भले ही इस हफ्ते भूल भुलैया 3 कम कमाई कर रही हैं। लेकिन मेकर्स के लिए कोई चिंता वाली बात नहीं क्योकि फिर से भूल भुलैया 3 का वीकेंड स्टार्ट हो गया हैं। जो मेकर्स को तगड़ी कमाई कर बाएंगा, इस वीकेंड पर भी कार्तिक आर्यन की BB 3 के सामने कोई बड़ी फिल्म नहीं, ऐसे में फिर से इस वीकेंड में शानदार कमाई करने वाली है।

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 22
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 22

भूल भुलैया 3 के 21 दिनों के कलेक्शन

DayIndian Net Collection
पहला हफ्ता 186.86 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता 66.01 करोड़ रुपये
वीकेंड 3 16.78 करोड़ रुपये
18 2.25 करोड़ रुपये
19 2.60 करोड़ रुपये
20 2.50 करोड़ रुपये
21 1.70-1.80 करोड़ रुपये (अनुमानित)

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 22

अगर बात करें इसके आज के कलेक्शन की तो, आज भूल भुलैया 3 का शुक्रवार हैं। और आज ये पिछले दिन से ज्यादा की कमाई करती दिख रही हैं। सेकनिल्क के अनुसार 0.4 करोड़ रुपये की कमाई अभी तक चुकी हैं। दोपहर के बाद इसके कलेक्शन में ग्रोथ देखी जाएंगी।

ब्रह्मास्त्र को पछाड़ने वाली है BB 3

अनीस बज़्मी की भूल भुलैया 3 अब ब्रह्मास्त्र के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ने वाली हैं। इसमे रणवीर कपूर और अलिया भट्ट की मुख्य लीड रोल मे थे, जिसका डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया था, रिपोर्ट के अनुसार इसने लाइंफटाइम मे टोटल इंडिया से 268 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ऐसे में कार्तिक आर्यन की BB 3 लगभग 8 करोड़ रुपये ही पीछे जो इस वीकेंड पर पार कर लेंगी,

फ़िहलाल देखना ये होंगा की भूल भुलैया 3 आगे कहा तक जा सकती है। क्या ये 300 करोड़ के आंकड़े को टच करेंगी या नहीं। 300 करोड़ रुपये का क्लब भूल भुलैया 3 के लिए आसान नहीं हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment