हॉरर कॉमेडी फिल्म का आज Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 33 वा दिन है। उसके बाद भी ये कमाई के मामले मे अपने बेहतर प्रदर्शन दिखा रही है। पिछले संडे को इसने उम्मीदें कही ज्यादा कमाई की हैं। और इसके पश्चात अभी भी अपने वर्किंग डे मे भी लाखों मे कमा रही हैं। ऐसे मे हम इसके टोटल इंडिया कलेक्शन लेकर आए हैं। जानने वाले हैं भूल भुलैया 3 ने अभी तक कितनी कमाई की, साथ ही आज 33 वें दिन कितनी कमाई कर चुकी हैं।
Table of Contents
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने जो बॉक्स ऑफिस अपना कीर्तिमान रचा है। उसने कार्तिक को एक बड़े स्टार की कैटेगरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। जी हा इसकी कमाई के जो आंकड़े निकल कर आए है। वो 300 करोड़ से कुछ ही दूरी पर हैं। जो उम्मीदों से कही ज्यादा है। BB 3 को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका हैं। लेकिन अभी भी ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छी परफॉरमेंस दिखा रही है। आइए जानते इसकी कमाई के बारें मे,
Bhool Bhulaiyaa 3 Week Collection
36.60 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन करने वाली भूल भुलैया 3 पहले हफ्ते से 168.86 करोड़ और दूसरे वीक से 66.01 करोड़ रुपये साथ ही तीसरे वीक से 25.88 करोड़ रुपये चौथे हफ्ते से 12.17 करोड़ रुपये कमा चुकी हैं। तो वही 5 वे हफ्ते मे भी ये जमकर पैसा छाफा रही हैं। भूल भुलैया 3 ने 5 वे वीकेंड मे 7.56 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। फ़िहलाल अनीस बज़्मी की ये फिल्म 31 दिनों तक बॉलीवुड हंगामा के अनुसार इसने 281.40 करोड़ रुपये की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर कर ली थी।
Day | Indian Net Collection |
---|---|
1 Week | 168.86 करोड़ रुपये |
2 Week | 66.01 करोड़ रुपये |
3 Week | 25.88 करोड़ रुपये |
4 Week | 12.17 करोड़ रुपये |
Weekend 5 वां | 7.56 करोड़ रुपये |
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 33
तो वही अगर बात करें 5 हफ्ते के वर्किंग डे की तो, भूल भुलैया 3, पांच वें हफ्ते मे भी टिकी हुई है। इसने जहा सेकनिल्क के अनुसार 32 वें दिन कल अनुमानित 70 लाख रुपये की कमाई की थी। तो वही आज Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 33 दिन है। और आज भी BB 3 लाखो मे कमाई करती दिख रही है। इसने 33 वें दिन फिर से अनुमानित 70 लाख रुपये का कलेक्शन किया हैं।

क्या भूल भुलैया 3 करेंगी 300 करोड़ का कलेक्शन
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार बीबी 3 ने 31 दिनों तक 281 करोड़ से ज्यादा की कमाई भारत से कर ली हैं। ऐसे मे और मात्र 19 करोड़ रुपये की कमाई भूल भुलैया 3 को करने होंगी तब जाकर ये 300 करोड़ रुपये कमाएंगी, लेकिन इसके सामने अब पुष्पा 2 आने वाली है। जो 2 दिन बाद हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर भी रिलीज होंगी, जिसका क्रेज नॉर्थ काफी ज्यादा देखा जा रहा हैं। ऐसे मे भूल भुलैया 3 की 300 करोड़ रुपये वाला रास्ता बहुत मुश्किल होंगा, पुष्पा 2 के बाद इसकी कमाई मे विराम लग सकता है। लेकिन देखना होंगा की, ये उस दौरान भी सिनेमाघरों मे टिकी रहेंगी या नहीं।
जानकारी के लिए बता दे की भूल भुलैया 3 को अनीज़ बज़्मी ने डायरेक्ट किया हैं। ये BB 3 का तीसरा पार्ट था। जिसकी ओरिजनल कास्ट अक्षय कुमार और विधा बालन थी। हालांकि इसके दूसरे पार्ट और तीसरे पार्ट मे अक्षय कुमार नहीं थे। दोनों मे पार्ट मे कार्तिक आर्यन नजर आए जबकि विधा बालन इसके पहले पार्ट और अब तीसरे भाग मे नजर आई हैं।
- Pushpa 2 Advance Booking Collection: पुष्पा 2 कर ली 50 करोड़ से ज्यादा कमाई
- Akshay Kumar Upcoming Movie in Hindi: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में
- Govinda Upcoming Movies: गोविंदा की आने वाली फिल्में

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।