Bhool Bhulaiyaa 3 Box office Collection Day 36: भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 36 कितना रहा

कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म निकल कर आई Bhool Bhulaiyaa 3 Box office Collection Day 36 वां दिन है। इसने 36 दिनों तक जो कमाई की है। उसने कार्तिक आर्यन के नाम कई रिकॉर्ड नाम करा दिए हैं। जी हा दोस्तों भले ही पुष्पा 2 के बाद बीबी 3 के कलेक्शन काफी हद तक विराम लगा हैं। लेकिन तब तक इस कॉमेडी फिल्म ने ब्लॉकबस्टर कलेक्शन कर लिया था। आज भूल भुलैया 3 का 36 वां दिन हैं आज भी कम ही सही लेकिन सिनेमाघरों मे टिकी हुई हैं। ऐसे मे हम BB 3 के अब तक के इंडियन नेट कलेक्शन, ग्रोस कलेक्शन साथ ही इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की रिपोर्ट बताने वाले हैं।

Bhool Bhulaiyaa 3 Box office Collection in Hindi

अनीज़ बाज़्मी के डायरेक्शन मे बनने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 शुरू से ही अपना जलबा बिखेरने मे कायम रही हैं। फिल्म मे शानदार कॉमिक टाइमिंग की बजह इसने लोगों का दिल जीता हैं। यही कारण हैं ये कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हो चुकी हैं। जी हा दोस्तों कार्तिक आर्यन जिन्हों ने लीड रोल निभाया हैं तो वही मंजूलिका का किरदार निभाने वाली विधा बालन और माधुरी दीक्षित भी अहम रोल मे नजर आई थी। साथ ही राजपाल यादव, विजय राज और तृप्ति डिमरी भी इस फिल्म का हिस्सा रही हैं।

फ़िहलाल इस फिल्म को रिलीज हुए 36 दिन हो गए है। इन 36 दिनों मे भूल भुलैया 3 ने सुपरहिट कलेक्शन किया हैं। क्लैश होने के बाद भी 1 नवंबर को इसने भारत से 35.5 करोड़ का बिजनेस किया था। लगातार शानदार प्रदर्शन की बजह भूल भुलैया 3 सेकनिल्क के अनुसार 4 हफ़्तों तक 250 करोड़ रुपए के आंकड़ा पार कर लिया था।

तो वही भुलैया 3 के 5 वां वीक की बात करे तो। इस वीक मे पुष्पा 2 जैसी बड़ी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मार ली है। जिसके कारण बीबी 3 के कलेक्शन मे रोक लगनी लाज़मी थी। हालांकि उसके बाद भी ये कमाई कर रही हैं। 5 वें हफ्ते के शुरुआत मे 29 वें दिन इसने कमाए थे 2.4 करोड़ कुल मिलाकर इस हफ्ते भी इसने टोटल 7 दिनों मे 8.71 करोड़ का कलेक्शन किया हैं।

Bhool Bhulaiyaa 3 Week Collection

WeekIndian Net Collection
Week158.25 करोड़ रुपये
Week58 करोड़ रुपये
Week23.35 करोड़ रुपये
Week11.4 करोड़ रुपये
Week8.71 करोड़ रुपये

Bhool Bhulaiyaa 3 Box office Collection Day 36

कल भूल भुलैया 3 का 36 वां दिन है। ऐसे मे पुष्पा 2 का भूल भुलैया 3 पर प्रभाव दिखा हैं। सेकनिल्क के अनुसार Bhool Bhulaiyaa 3 Day 36 मे मात्र 0.03 का ही इंडियन से नेट कलेक्शन करने मे कामयाब हुई हैं। इसके कलेक्शन और भी कम आने वाले हैं क्योकि हिन्दी मे पुष्पा 2 ने दमदार पकड़ बना ली है। साथ ही पुष्पा 2 ओपनिंग डे के अनुसार मे हिन्दी मे सबसे ज्यादा कमाई करने मूवी बनी हैं

Bhool Bhulaiyaa 3 Day 36 Collection

Day 36 0.03 करोड़ रुपये
इंडियन नेट कलेक्शन 36 दिनों का 259.74 करोड़ रुपये
इंडियन ग्रोस कलेक्शन 36 दिनों का 310.94 करोड़ रुपये
ओवरसीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 78 करोड़ रुपये
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 388.94 करोड़ रुपये
Bhool Bhulaiyaa 3 Box office Collection Day 36

Bhool Bhulaiyaa 3 Total Collection in India

इसके अब तक की कमाई की बात करें तो, कार्तिक की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने टोटल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 259.74 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया हैं। तो वही भूल भुलैया 3 ग्रोस बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के आंकड़े को पार करके 310.94 करोड़ की कमाई कर ली हैं। जो बजट से काफी ज्यादा हैं। इसे मात्र 150 करोड़ मे बनाया गया था।

Bhool Bhulaiyaa 3 Worldwide Collection Day 36

इसके ओवरसीज कमाई की बात करें तो, फिल्म को शानदार रिस्पांस की बजह इसने विदेशों मे भी अपना जलबा बिखेरा हैं। सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इसने 78 करोड़ रुपए की कमाई विदेशों से की है इसी के साथ भूल भुलैया 3 का 36 दिनों का टोटल कलेक्शन दुनिया भर से 388.94 करोड़ रुपए का हो चुका है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment