Bhool Bhulaiyaa 3 Day 32 Collection: भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 32 कितना रहा

कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 Day 32 Collection की रिपोर्ट आ चुकी हैं जो इस लेख मे बताने वाले है। अभी तक के जो इसके कलेक्शन निकल सामने आए हैं। उसने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया हैं। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी भूल भुलैया 3 का शानदार जलबा देखने को मिला है। फ़िहलाल इस फिल्म को रिलीज हुए 31 दिन हो गए आज भूल भुलैया 3 का 32 वा दिन हैं। ऐसे मे फिर से इसने वीक डेज मे एंट्री मार ली है।

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 32

भूल भुलैया 3 को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो गया हैं। लेकिन इसका जलबा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार रहा है। लगातार प्रदर्शन के कारण ये फिल्म अपने बजट को रिकवर करके ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है। अभी तक का जो कलेक्शन निकल सामने आया है। वो काफी तगड़ा है। शुरुआत से ही भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बना रखी हैं। फ़िहलाल भूल भुलैया 3 के कलेक्शन पर नजर डाले तो, इसे रिलीज हुए 31 दिन हो आज BB 3 का 32 वा दिन है। आइए जानते हैं इसकी कमाई के बारें मे।

भूल भुलैया 3 के 4 हफ़्तों की कमाई

इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने अपने चार हफ्ते कंप्लीट कर लिए हैं। इन चारों मे हफ्तों इसने दमदार कमाई की हैं, सेकनिल्क के अनुसार भूल भुलैया 3 का पहले वीक का कलेक्शन 158.25 करोड़ रुपये था। जबकि सेकंड वीक 58 करोड़, और थर्ड वीक का 23.35 करोड़ रुपये तो वही चौथे वीक का इसका कलेक्शन 11.4 करोड़ रुपये का रहा हैं।

 Bhool Bhulaiyaa 3 Day 32 Collection
Bhool Bhulaiyaa 3 Day 32 Collection

Bhool Bhulaiyaa 3 Day 31 Collection

अब इस फिल्म का 5 वा हफ्ता चल रहा हैं। ऐसे मे इसने वीकेंड मे बेहतरीन शुरुआत की है। जहा कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर इंडिया से कमाए थे 2.4 करोड़ रुपये और 30 वें दिन इसका कलेक्शन 1.9 करोड़ का रहा रहा हैं। तो वही BB 3 ने Day 31 Collection यानि कल संडे को अनुमानित 2.29 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे मे टोटल भारत से 31 दिनों मे 257 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन भूल भुलैया 3 का हो चुका हैं।

Bhool Bhulaiyaa 3 Day 32 Collection

अगर बात करें BB 3 Day 32 की तो, आज सोमवार हैं, यानि आज फिर से भूल भुलैया 3 के कलेक्शन मे कमी देखी जा रही हैं। जो सामन्य बात हैं। क्योकि फिल्म के कलेक्शन सोमवार को कम आते हैं। फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार भूल भुलैया 3 ने आज 32 वे अभी तक सेकनिल्क के अनुसार 0.1 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

Bhool Bhulaiyaa 3 Day 31 Collection Worldwide

कार्तिक की ये फिल्म ओवरसीज मार्केट मे भी खरी उतरी है। वहा भी इसने हिट कलेक्शन किया है। रिपोर्ट के अनुसार भूल भुलैया 3 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 417 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। बता दे की इसका बजट मात्र 150 करोड़ था जिसे अनीस बज़्मी ने डायरेक्ट किया हैं। इसमे कार्तिक आर्यन विधा बालन सहित कई अन्य कलाकार देखने को मिल रहे है। ये भूल भुलैया 3 का तीसरा पार्ट हैं। इसे पिछले महीने 1 नवंबर को थिएटर मे रिलीज किया गया था।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment