भूल भुलैया 3 ने कार्तिक आर्यन को एक बड़ा स्टार बना दिया हैं। जिस तरह से भूल भुलैया 3 कमाई कर रही है। ये जल्द ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली हैं। कार्तिक की इस फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं। और 6 दिन मे जो कलेक्शन किया है। वो वो हिट कलेक्शन हैं।
Table of Contents
Bhool Bhulaiyaa 3 Ki Kamai Kitni Hui
भूल भुलैया 3 जोकि एक हॉरर कॉमेडी फिल्म हैं। जिसे अनीस बज़्मी ने डायरेक्ट किया हैं। इसे रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं आज BB का बॉक्स ऑफिस पर 7 वा दिन हैं। लेकिन 6 दिनों में ही इस फिल्म के जो कलेक्शन निकल कर आए हैं। वो जबरदस्त हैं। आइए जानते हैं इसके अभी तक की टोटल कमाई के बारें में।
Bhool Bhulaiya 3 की वीकेंड कमाई
कार्तिक आर्यन की ये फिल्म अपने पहले ही वीकेंड में हिन्दी नेट बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जो कार्तिक आर्यन के करियर का सबसे बड़ा कलेक्शन था। जिसमे पहले दें 36.60 करोड़ दूसरे दिन 38.40 करोड़ रुपये तीसरे दिन 35.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसे में शुरुआत दिनों से इस फिल्म ने हिट का इसरा दे दिया था।
भूल भुलैया का 5 वें दिन की कमाई
फ़िहलाल इसके वीक डेज के कमाई की बात करें तो, भूल भुलैया 3 ने चौथ दिन मंडे को 17.80 करोड़ रुपये की कमाई करके बता दिया था। ये फिल्म नॉन हॉलिडे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। क्योकि मंगलवार को भी इसने अपने 5 वें दिन 15.91 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में भूल भुलैया 3 का टोटल संग्रह 5 दिनों का इंडियन नेट कलेक्शन ऑफिसियल तौर पर 143.91 करोड़ रुपये का हो चुका हैं।
भूल भुलैया 3 के कल की कमाई
अगर बात करे कल के कलेक्शन की तो, BB 3 का कल छठा दिन था। जहा इसके कलेक्शन में गिराबट देखने को मिली हैं। शुरुआती आंकड़े के अनुसार भूल भुलैया 3 ने बुधवार को अनुमानित 9 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई की हैं।
Dey | Indian Net Collection |
---|---|
1 | 36.60 करोड़ |
2 | 38.40 करोड़ रुपये |
3 | 35.20 करोड़ रुपये |
4 | 17.80 करोड़ रुपये |
5 | 15.91 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 143.91 करोड़ रुपये |
6 | 9 (अनुमानित) करोड़ रुपए के आसपास |
भूल भुलैया 3 ने किया बजट रिकवर
कल के कलेक्शन के साथ कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने अपना बजट रिकवर कर लिया हैं। जी हा रिपोर्ट के अनुसार इसे 150 करोड़ रुपये में बना गया है। ऐसे में इसने इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर पर 6 दिनों में ही 150 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है।
भूल भुलैया 3 कमाएंगी 200 करोड़
जिस तरह से इसने 150 करोड़ रुपये की कमाई की उसके अनुसार BB 3 आने वाले कुछ ही दिनों में 200 करोड़ रुपये की कमाई आसानी से कर लेंगी। BB 3 हिन्दी में 200 करोड़ रुपये की कमाई के साथ कार्तिक आर्यन के करियर की पहली 200 करोड़ी फिल्म होंगी। लेकिन देखना होंगा की भूल भुलैया 3 अपने लाइफटाइम में 300 करोड़ रुपये की कमाई करेंगी या नहीं देखना दिलचप्स होंगा।
बता दे की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ, माधुरी दीक्षित, विधा बालन, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव मुख्य रोल में थे। जिसे अनीस बज़्मी ने डायरेक्ट की है।
- Rohit Shetty की फिल्मों ने दिवाली पर किया राज, एक ने बनाया महारिकॉर्ड
- आजाद को हिट कराने की ज़िम्मेदारी ले रहे, अजय देवगन, फिल्म में हैं अमन देवगन और राशा टंडन
- Salman Khan अपनी जान चाहते हैं तो मांगे मंदिर मे माफी, नहीं तो जान से मर देगे।
- Akshay Kumar Donation Auodhya: अक्षय कुमार ने दिया बंदरो के लिए दान