Bhool Bhulaiyaa 3 Review in Hindi: भूल भुलैया 3 को आज इंडिया और विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया हैं। ऐसे में लोग जानने चाहते हैं की कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को लोगों ने किस तरह की Review दिए हैं। साथ ही क्या ये फिल्म दर्शको की उम्मीदें पर खरी उतरी हैं या नहीं। आइए जानते हैं लोगों ने इसे लेकर क्या कहा हैं।
Bhool Bhulaiyaa 3 Review in Hindi
जैसी की आप सभी को पता हैं की 1 नवंबर यानि आज भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मार ली हैं। जिसमे आपको कार्तिक आर्यन कॉमेडी वाले रोल में तो वही, विधा बालन और माधुरी दीक्षित अपने डराने वाले रोल में के दम फिट नजर आ रही है। इसके अलाबा राजपाल यादव, विजय राज साथ ही इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में ‘एनिमल’ स्टार तृप्ति डिमरी भी नजर आई है।
Bhool Bhulaiyaa 3 Story in Hindi (भूल भुलैया 3 की कहानी)
यदि आपने भूल भुलैया 3 के पहला पार्ट देखा होंगा तो, आपका इस फिल्म का आधार पता लग गया हैं। फ़िहलाल यदि इसकी कहानी की बात करें तो, कार्तिक आर्यन जो की रूह बाबा के रोल में नजर आ रहे हैं। जो महल की ज़िम्मेदारी संभालते हैं। तो वही विधा बालन और माधुरी दीक्षित मंजुलिएका के किरदार में हैं। भूल भुलैया 3 जोकि एक हॉरर कॉमेडी फिल्म हैं। जिसमे पुनर्जन्म की कहानी को दिखाया गया है।
Bhool Bhulaiyaa 3 Review (भूल भुलैया 3 रिव्यू)
अगर बात करें इसके Review की तो, लोगों ने और फिल्म क्रिटिक्स ने कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को काफी अच्छी रेटिंग दी हैं। अभी के मुताबिक दर्शको ने Bhool Bhulaiyaa 3 को फूल पैसा बसूल और इंटरटेनर फिल्म बताया हैं। जिसमे कॉमेडी टाइमिंग कमाल की दिखाई गई हैं। दर्शकों ने कार्तिक आर्यन के साथ-साथ विधा बालन और माधुरी दीक्षित के काम की भी काफी तारीफ कर रहे हैं।

Bhool Bhulaiyaa 3 Review Taran Adarsh (तरण आदर्श ने दी शानदार रेंटिंग)
फिल्म रिलीज होंने के बाद लोग इसके रिव्यू को सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। ऐसे में फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने भी BB 3 को शानदार रेटिंग दी हैं। उन्हों ने इंस्टाग्राम पर भूल भुलैया 3 को मनोरंजन का बड़ा धमाका बताया हैं। इसके हॉरर सीन और कॉमेडी की तारीफ की हैं। साथ ही कार्तिक आर्यन, विधा बालन, और माधुरी दीक्षित के काम की भी तारीफ की है। इसके अलाबा दर्शको ने भी इसे पॉज़िटिव रिव्यू दिए है।
#BhoolBhulaiyaa3Review
— ✴️BOL INDIA POL✴️ (@PrashantMi555) November 1, 2024
Rating – ⭐⭐⭐⭐💫 4.5/5
WHAT A SHOW !#BhoolBhulaiyaa3 is Best Comedy Horror Film of the Year
Total curious Plot coated with crackling Comedy#VidyaBalan and #MadhuriDixit going to Surprise
Top Background,Cinemato,Edit, Performance#KartikAaryan Did pic.twitter.com/dQhv8r4oK9
Bhool Bhulaiyaa 3 की ओपनिंग डे कमाई
भूल भुलैया 3 जिसने सिनेमाघरों में ऑडीयंस को फूल मनोरंज किया हैं। जिस तरह से अभी के टाइम पर इसका बज बनाया हुआ हैं। उसके अनुसार भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन के करियर की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने जा रही हैं। जी हा कुछ रिपोर्ट के अनुसार BB 3 अपने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ रुपए तक की कमाई करती दिख रही हैं। जो भूल भुलैया 2 से ज्यादा हैं।
क्लैश के बावजूद बढ़िया कलेक्शन
भूल भुलैया 3 जिसका सामना रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन के साथ हुआ हैं। जिसमे कई टॉप स्टार नजर आए है। उसके बावजूद भी कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है। जो इसके अच्छी बात हैं। फ़िहलाल देखते हैं इसके ऑफिसियल कलेक्शन पहले दिन के क्या रहने वाले हैं। बता दे की BB 3 का बजट रिपोर्ट के अनुसार 150 करोड़, जिसे अनीस बज़्मी ने डायरेक्ट की है।
नीचे दिखे लोगों ने क्या भूल भुलैया 3 के बारें क्या कहा…
- Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 कितना रहा।
- Singham Again Box Office Collection Day 1: सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 कितना रहा
- Singham Again Reviews In Hindi: जाने सिंघम अगेन रिव्यू, लोगों ने क्या कहा
- Salman Khan को फिर से जान से मारने की धमकी, इस बार इतने करोड़ रुपये की मांग।