Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर मचाया डंका, जाने पहले दिन की धाकड़ कमाई

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1: कभी सिनेमाघरों, तो कभी ओटीटी पर लेकिन अब फाइनली रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को सफलतापूर्वक थिएटर में आज रिलीज कर दिया गया है। कई समय से उत्सुक नजर आ रहे राजकुमार राव और वामिका गब्बी की भले ही इस फिल्म की हाइप दर्शको के बीच कम हुई हो, लेकिन आज जिस तरह से ओपनिंग डे पर कमाई करती दिख रही हो उसे शानदार कहा सकता है। क्योकि ‘भूल चूक माफ’ का कई फिल्मों के साथ क्लैश हुआ है।

इसके बावजूद ये फिल्म ऐसी जगह रिलीज हुई है जहा पहले ही कई बड़ी फिल्में मौजूद है। मगर दर्शको को एंटरटेन करने का वादा कर रही ‘भूल चूक माफ’ लोगों को सिनेमाघरों में खीचती नजर आ रही है चलिए जानते है Bhool Chuk Maaf Day 1 Collection कितना कर रही है।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection

ट्रेलर रिलीज से अपनी दमदार हाइप बनाने वाली ‘भूल चूक माफ’ जिसने ट्रेलर रिलीज के बाद जबरदस्त हाइप बना रखी थी दर्शको को इसका रोमांचक ट्रेलर खूब पसंद आया था जिससे ऑडीयंस राजकुमार राव और वामिका गब्बी की इस फिल्म की रिलीज डेट का काफी इंतेजार कर रही थी। लेकिन बीतें दिनों में देश में तनाव को देखते हुए निर्माता ने भूल चूल माफ की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया था। साथ ही निर्माता ने घोषणा की ये फिल्म अब थिएटर में रिलीज नहीं होंगी। लेकिन जैसे ही देश में सही हालत हुए फिर से फिल्म मेकर ने इसकी रिलीज डेट घोषित की थी। जिसे आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है।

जिससे दर्शको का इंतेजार भी खत्म हो चुका है। जो इस फिल्म से रोमांचक कहानी को लेकर काफी उम्मीदें लगाए बैठे थे और वैसी ही शुरुआती तौर में ‘भूल चूक माफ’ उम्मीदें पर खरी उतर पा रही हैं। जी हा दरअसल करण शर्मा द्वारा निर्देशित कॉमेडी ड्रामा फिल्म जिसमे राजकुमार राव के साथ उनकी प्रेमिका के रोल में वामिका गब्बी नजर आ रही तो जिसमे इनकी निराशा रोमांटिक कहानी को डायरेक्टर ने रोमांचक तरह से पेश किया है। जो हसाने का वादा करती है। जिसकी इसी ताकत ने दर्शको के बीच में खूब हाइप क्रिएट की थी।

जिसके कारण इसका पहला दिन कमाई के मामले में सफल होते हुए दिख रहा है आइए जानते है भूल चूल माफ ओपनिंग डे पर क्या कमाल कर रही है।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1

दर्शको की उम्मीदों पर खरा उतर रहा मैडॉक फिल्म्स जो एक बार फिर दर्शको का दिल जीत रहा है जी हा स्त्री 2, स्काई फोर्स और छावा जैसी फिल्म दे चुका अब फिर से रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म से दर्शको का विश्वास जीत रहा है। दरअसल ‘भूल चूक माफ’ का निर्माण इस प्रोडक्शन हाउस के सहयोग से हुआ है। जिनकी इस फिल्म को न केवल जनता पसंद कर रही बल्कि राजकुमार और वामिका गब्बी की ये फिल्म कमाई भी शानदार करती नजर आ रही है। आज ‘भूल चूक माफ’ सिनेमाघरों में पहला दिन है।

ऐसे मे ऑडीयंस को ये रोमांचक फिल्म लुभाने में सफल हो रही है। जिससे आज जो आंकड़े मिल रहे है ‘भूल चूक माफ’ ओपनिंग डे पर नेट में 6 करोड़ को पार कर सकती है। जो एक जबरदस्त कमाई हैं। क्योकि इसकी टक्कर कई फिल्मों के साथ हुई है ऐसे सेकनिल्क के अनुसार भूल चूक माफ ने डे 1 7 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। ये भी पढ़े…पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी रिकॉर्ड कमाई, जाने रिपोर्ट

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1

Bhool Chuk Maaf Day 1 Collection

DayIndian Net Collection
Day 1 7 करोड़ रुपये

क्लैश का सामने करना पड़ा है फिल्म को

बता दे कि, राजकुमार की ये फिल्म अकेली सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है इसके अलाबा इस मूवी को कई फिल्मों के साथ रिलीज किया हैं। जिसे सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की ‘केसरी वीर’ और तुषार कपूर की ‘कपकपी’ पूणे हाइवे समेत 6 फिल्मों के साथ रिलीज किया गया हैं।

Bhool Chuk Maaf Collection Day 1 Worldwide

रिपोर्ट अभी समाने नहीं आई है।

ये भी पढे…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment