Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 10: भूल चूक माफ 10 वे दिन संडे को कर रही धाकड़ कमाई

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 10: राजकुमार राव की भूल चूक माफ़ फिर से अपना कहर दिखाती नजर आ रही है. जिसका प्रदर्शन कल से काफ़ी तगड़ा है जिसकी बजह हॉलिडे है जी हा आज फिर से ‘भूल चूक माफ’ का सेकंड सन्डे है जिसे राजकुमार रोब की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना रोव दिखाती नजर आ रही है. बता दे कि, कल BCM का 9 वां दिन था। जिसकी कमाई में उछाल देखा गया है किन्तु आज तो ये दमदार ग्रोथ दिखा रही है चलिए जानते है रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म भूल चूक माफ़ आज 10 वे दिन कितनी कमाई कर रही है.

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection

टेलेंटिड एक्टर राजकुमार राव जिनकी BCM फ़िल्म से पहले ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ रिलीज हुई थी. उस फ़िल्म से ही एक्टर ने दर्शकों को हसाने का काम किया था. इसकी धनदर कहानी ने भी लोगों को रोमांचित कर दिया था. ऐसे में इस बार भी एक्टर पिछले 9 दिनों से जबरदस्त कहानी से सिनेमा प्रेमियों को इंटरटेन कर रहे है. जी हा कारण शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘भूल चूक माफ़’ जो राजकुमार राव और वामिका गब्बी के कैरेक्टर बीच क़ी प्रेम कहानी को दिखाती है. परन्तु इस रोमांटिक कहानी में कई ट्विस्ट है जो दर्शकों को डेली सिनेमाघरों क़ी तरफ खींच रही है.

जो न केवल लोगों को आकर्षित कर रही बल्कि फ़िल्म ने कुछ ही दिनों में मोटी कमाई भी कर ली हैं।.दरअसल आज तो ये बड़ा धमाका कर रही हैं लेकिन कल भी शानदार कमाई क़ी आइए जानते है भूल चूक माफ ने कल 9 वे दिन कितना कलेक्शन किया हैं।

कल 9 वे दिन की कमाई

कुल 50 करोड़ की लागत से बनाई गई BCM इस वीकेंड फिल्म ने फिर से उछाल मारा है। खास कर कल शनिवार को इसने जिसने धमाल मचाया है जिसकी कमाई 5 करोड़ के ऊपर रही है। दरअसल कल भूल चूक माफ का 9 वां दिन सेकंड शनिवार था जिसने 5 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की है। ऐसे में अब सेकनिल्क के अनुसार भूल चूक माफ का 9 दिनों का टोटल कलेक्शन 52.60 करोड़ रुपये का हो गया हैं।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 10

संडे हर मूवी के कमाई के तौर पर खास दिन रहता ऐसे में भूल चूक माफ सेकंड रविवार का फुल फायदा उठाती नजर आ रही है। जिसने सुबह से ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है। हालांकि ये अपने पहले संडे जितना कलेक्शन नहीं कर पा रही लेकिन फिर भी ये 6 से 7 करोड़ करती कर सकती है सेकनिल्क के अनुसार भूल चूक माफ ने आज छटे दिन 6.47 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 10
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 10

भूल चूक माफ़ डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Day 1 7 करोड़ रुपये
Day 2 9.5 करोड़ रुपये
Day 3 11.5 करोड़ रुपये
Day 4 4.5 करोड़ रुपये
Day 5 4.75 करोड़ रुपये
Day 6 3.5 करोड़ रुपये
Day 7 3.35 करोड़ रुपये
Day 8 3.25 करोड़ रुपये
Day 9 5.25 करोड़ रुपये
Day 10 6.47 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 59.07 करोड़ रुपये

भूल चूक माफ बड़ी सफलता और अग्रसर

2025 में बॉलीवुड की कम ही मूवी ने अपने बजट को कुछ दिनों में रिकवर करके हिट की तरफ अग्रसर हुई हो, अभी तक छावा के बाद रैड 2 ने ये कारनाम किया था लेकिन अब राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ ये कारनामा करने जा रही है। ही जल्द ही ये पिक्चर बड़ी सफलता हासिल करने वाली है बता दे कि, स्काई फोर्स, सिकंदर अन्य फिल्में भी अपनी लागत से ज्यादा कमाई नहीं कर सकी है। छावा और रैड 2 के अलाबा भूल चूक माफ ने भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत से ज्यादा कमाई करके सफलता की और जा चुकी है।

भूल चूक माफ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

इसने ओवरसीज से 2.4 करोड़ की कमाई कर ली तो वही BCM ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 64.5 करोड़ का हो चुका हैं

Disclaimer: इस लेख में बताए गए बॉक्स ऑफिस आंकड़ो में बदलाव हो सकते है। जो सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment