Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 12: भूल चूक माफ ने किया 60 करोड़ के आंकड़े के पार

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 12: भूल चूक माफ इस समय मोटे पैसे छापने में लगा हुई, इसका कलेक्शन जितनी भी फिल्में नॉर्थ के सिनेमाघरों में चल रही ये हर रोज कमाई के मामले में उन सभी फिल्मों पर भारी पड़ी है रैड 2 के साथ इसने हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ से भी ज्यादा कमाई की हैं। इस मूवी ने जो कलेक्शन किया है वो दिखाता है कि, लोगों का फिल्म को खूब समर्थन मिल रहा है जिससे ये फिल्म हर रोज मोटी कमाई करके चली जाती है।

जबकि वर्किंग डेज चल रहे है। ऐसे में आज भूल चूक माफ का 12 वां दिन चलिए जानते है BCM 12 वे दिन कितना कमा रही है।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection

राजुमार राव स्टारर फिल्म भूल चूक माफ की रोमांचित कहानी का नशा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी कमाई साबित कर रही है की ये एंटरटेनर फिल्म हर पहलू में खास है जिससे ये लोगों को आकर्षित करने वाली और डायरेक्शन से लेकर कलाकारों के कॉमिक टाइमिंग तक, ये फिल्म बेहतर से क्रिएट की गई है जिसकी मेहनत हमे बॉक्स ऑफिस पर नजर आ रही है। जिसने सफलता का स्वाद चख लिया है। जी हा ये हॉलीवुड फिल्म ‘द कराटे किड्स’ को भी कमाई के मामले में भी पीछे छोड़ रही है। जिससे भूल चूक माफ शानदार लाइफ टाइम कलेक्शन बनाने वाली है।

60 करोड़ को किया पार

हर रोज करोड़ो की कमाई कर रही राजकुमार राव और वामिका गब्बी की इस फिल्म ने कल की शानदार कमाई से 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। जी हा लगातार कमाई से अपनी लागत को वसूलकर हिट के रास्ते पर पैर रखने वाली भूल चूक माफ वीक डेज में भी कमाल कर रही है। नॉन हॉलिडे पर इसकी कमाई बेहतर रही है। हालांकि संडे की तुलना में काफी कम है। परंतु कमकाज वाले दिन को देखते ये कमाई अच्छी है। दरआल कल BCM ने 11 वे 2.2 करोड़ की कमाई की हैं। जिससे सेकनिल्क के अनुसार भूल चूक माफ ने 11 दिनों से नेट कलेक्शन 61.15 करोड़ रुपये का हो चुका हैं।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 12

कुल 50 करोड़ की लागत से बनी BCM कामकाज वाले दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। आज भी इसकी कमाई करोड़ो में आने के संकेत है। आज भूल चूक माफ मूवी का 11 वां दिन मंगलवार हैं जिसके आंकड़े कल की तरह ठीक रहने वाले है। सेकनिल्क के अनुसार आज 6 बजे तक भूल चूक माफ ने 11 वे दिन 1.15 कमाई की ही हैं।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 12
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 12 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

भूल चूक माफ की हर दिन की कमाई

DayIndian Net Collection
Day 17 करोड़ रुपये
Day 29.5 करोड़ रुपये
Day 311.5 करोड़ रुपये
Day 44.5 करोड़ रुपये
Day 54.75 करोड़ रुपये
Day 63.5 करोड़ रुपये
Day 7.3.35 करोड़ रुपये
Day 83.25 करोड़ रुपये
Day 95.25 करोड़ रुपये
Day 106.35 करोड़ रुपये
Day 112.2 करोड़ रुपये
टोटल कमाई61.15 करोड़ रुपये
Day 121.15 करोड़ रुपये (6 बजे तक)

दुनिया भर से की इतनी कमाई

आपको बता दे कि, शानदार कहानी को दिखाती है BCM ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कर रही है। जिससे इससे कलेक्शन 2.5 करोड़ के रहे है साथ ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी भूल चूक माफ का 72.15 करोड़ का हो चुका है।

Disclaimer: ध्यान दे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक है जिसमे बलदाव हो सकते है। हमने इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं की है। कलेक्शन कम या ज्यादा हो सकते हैं।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment