Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 15: हाउसफुल 5 की आंधी के बावजूद भूल चूक माफ ने कर डाली इतनी कमाई

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 15: राजुकुमार राव स्टारर फिल्म भूल चूक माफ जिसका शुरुआत से ही प्रदर्शन हिट रहा है छोटी लागत से बनी इस फिल्म ने अपनी कमाई और एंटरटेनर स्टोरी से सभी का दिल जीता है। और अब तक अपने दमदार प्रदर्शन से फिल्म मेकर को खुस कर रही है। लेकिन कल हाउसफुल 5 के लगने से भूल चूक माफ की कमाई में 68.67% का ड्रॉप देखने को मिला है। जो जायज था क्योकि हाउसफुल 5 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी जिसका बज भी काफी ज्यादा देखा जा रहा था।

ऐसे में भूल चूक माफ की कमाई में गिरावट आनी तय थी। किन्तु फिर भी ये शुक्रवार को मोटी कमाई करके चली गई चलिए जानते है भूल चूक माफ ने 15 वे दिन कितना कलेक्शन किया है।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection

करण शर्मा जिन्होंने इस बार कहानी थोड़ी हटकर कर लिखी है हालांकि कहानी सीधी है लेकिन इसमे जो लेखक ने समय का चक्र जोड़ा है। वो फिल्म के लिए सफल साबित हुआ है जिसे उन्होंने अपने डायरेक्शन की बजह से और रोमांचक बना दिया है। जी हा राजकुमार राव जो रंजन तिवारी के रूप में फिर से दर्शको पर इनका जादू चला है। जिससे ये फिल्म मोटा पैसा छापने में कामयाब रही है।

जिसकी जबरदस्त कहानी में लीड एक्टर के आलबा अन्य सहकलाकारों ने भी अपने किरदार से लोगों को एंटरटेनर किया है। यही कारण है कि, BCM अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ के करीब आ चुकी है। लेकिन कल 6 जून को मच अवेटेड फिल्म रिलीज होने से इसकी कमाई में काफी गिरावट आई है। जो इसे आगे बढ़ने से रोक सकती है। आइए जानते है BCM ने कल 15 वे दिन कितनी कमाई की है।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 15
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 15

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 15

अपनी गज़ब तरह से शुरुआत करने वाली भूल चूक माफ जिसने अपने साथ रिलीज हुई फिल्मों से कही अधिक कमाई कर ली है जिसका पहले वीक 44 करोड़ से ज्यादा का रहा था। और BCM ने सेकंड वीक पर 22.5 करोड़ कमाए है। गुरुवार को इसकी कमाई 1.5 करोड़ की थी लेकिन ड्रॉप का असली खेल तो कल हाउसफुल 5 के रिलीज के बाद शुरू हुआ हौ जहा इसे भारी गिरावट का सामने करना पड़ा है दरअसल कल BCM का 15 वां दिन था।

जिसकी कमाई कुल 47 लाख की हुई जिससे कलेक्शन में 68.67% ड्रॉप आया है। लेकिन फिर भी इसकी टोटल कमाई सेकनिल्क के अनुसार भूल चूक माफ की 16 दिनों की 67.07 करोड़ रुपये की ह चुकी है।

भूल चूक माफ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

ओवरसीज मे भी इस रोमांटिक फिल्म का प्रदर्शन ठीक रहा है 3 करोड़ विदेशों से करके भूल चूक माफ 81 करोड़ के पार जा चुकी है। ऐसे में देखना होंगा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भूल चूक माफ 100 करोड़ को टच करेंगी या नहीं, क्योकि अब भारत से इस आंकड़े को टच करना मुश्किल लग रहा है। जिसकी बजह हाउसफुल 5 है।

Disclaimer: बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के मुतबिक है। कलेक्शन की रिपोर्ट हमारे द्वारा सत्यापित नहीं है इसमे बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment