Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 18: हाउसफुल 5 के सामने झुक गई भूल चूक माफ 18 वे दिन की इतनी कमाई

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 18: राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ प्रदर्शन किया है। जिसकी बजह से फिल्म अपनी लागत को भी वसूल चुकी है। ऐसे में अब मात्र 18 दिनों से इसकी टोटल कमाई शानदार हो चुकी है लेकिन पिछले कुछ समय से भूल चूक माफ की राफतार काफी धीमी हुई है। जिसकी बजह हाउसफुल 5 है। जो हा रोज BCM मूवी की तरफ से दर्शकों का झुकाब अपनी और आकर्षित कर रही है। चलिए जानते है कल भूल चूक माफ ने 18 वे दिन कितनी कमाई की है।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection

करण शर्मा द्वारा निर्देशित भूल माफ लोगों का मनोरंजन करने में कामयाब रही है फिल्म की कहानी हो या कॉमिक टाइमिंग लगभग सभी पहलू लोगों को लुभाने में कामयाब रहे है। यही करण कि, BCM कम ही दिनों में अपनी लागत से ज्यादा कलेक्शन करके इसने अच्छा टोटल कलेक्शन बना लिया है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से भूल चूक की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। जिसकी बजह अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 जो ज्यादा सिनेमा प्रेमियों का ध्यान अपनी खीच रही है।

भूल चूक माफ की कमाई आ रही लाखों

वैसे देखा जाए तो, राजकुमार राव और वामिका गब्बी की इस फिल्म को रिलीज हुए कुल 18 दिनों का समय हुआ है मतलब अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन हर रोज करोड़ो की कमाई करके कमाल कर रही भूल चूक माफ अब लाखों में आ चुकी है। जब से हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में लगी है। इसके आंकड़े लाखों में लगातार आ रहे है। हालांकि संडे को इसने 1 करोड़ को पार किया था किन्तु फिर कमाई ड्रॉप देखा गया है।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 18
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 18

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 18

भूल चूक माफ को रिलीज हुए 2 हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है कल इसका 18 वां दिन था। जिसने महज 39 लाख की कमाई की है हालांकि पहले वर्किंग डे से ये करोड़ो में कमाई कर रही थी। लेकिन इस फ्राइडे से 50 लाख से नीचे चुकी है। जिसके बाद संडे को 1.2 करोड़ का बिजनेस किया था। इससे सेकनिल्क के अनुसार भूल चूक माफ ने 18 दिनों से 69.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

भूल चूक माफ हिट या फ्लॉप हिट?

बताते चले फिल्म को बनाने में खर्चा 48 करोड़ रुपये का आया है लेकिन भारत से हिट कमाई के साथ इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 84 करोड़ से ज्यादा हो गया है। यानि फिल्म अच्छा मार्जन कमाने में कामयाब हुई है फ़िहलाल अपने लाइफटाइम तक भूल चूक माफ कई दिनों तक करोड़ो रुपये जोड़ने वाली है। भले ही इसे हाउसफुल 5 से टक्कर मिल रही हो।

Disclaimer: बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट से लिए गए जिसमे बदलाव हो सकता है। ध्या दे ये हमारे द्वारा सत्यापित नहीं है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment