Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 8: भूल चूक माफ नहीं ले रही रुकने का नाम एक हफ्ता में कर डाली धाकड़ कमाई

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 8: रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘भूल चूक माफ’ जिसकी रोमांचिक कहानी लोगो को सिनेमाघरों में लाने के लिए कामयाब हो रही है। जिसकी बजह शानदार रिव्यू मैडॉक फिल्म्स की BCM को कमाल के रिव्यू बटोरे थे जिसके कारण रैड 2 और हाल ही में जितनी फिल्में रिलीज हुई ‘भूल चूक माफ’ उन फिल्मों पर भारी पड़ी और अभी ये इसने बॉक्स ऑफिस को कब्जा रखा है।

दरअसल इसे रिलीज हुए 1 हफ्ता हो चुका है जहा इसने अपनी लागत की रिकवरी कर ली हैं। कल वर्किंग डे था जहा भूल चूक माफ ने सात वे दिन जबरदस्त कमाई है तो वही आज दूसरे हफ्ते में जा चुकी हैं परंतु आज भूल चूक माफ 8 वे दिन सुबह से ही ग्रोथ दिखाती नजर आ रही है चलिए जानते है Bhool Chuk Maaf Day 8 Collection कितना कर पा रही हैं।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection

मैडॉक फिल्म के बैनर तले बनी BHM जिनकी लगतार कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है साथ ही कमाई के साथ इस प्रोडक्शन कंपनी अपनी रोमांचिक कहानी से लोगों को खुस किया है। चाहे 2025 में रिलीज हुई स्काई फोर्स, छावा या फिर भूल चूक माफ इन फिल्मों ने शानदार रिव्यू के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है। ऐसे में इस बार भी मैडॉक फिल्म्स की BHM जबरदस्त रिव्यू के साथ मौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा कर रखा है। जी हा एक अलग अंदाज के साथ दो प्रेमी के बीच की कहानी को दिखाती है।

जो बनारस के रंजन और तितली मिश्रा की रोमांटिक कहानी हैं। जिसमे राजकुमार राव और वामिका गब्बी इन किरदार में नजर आ रही है। दोनों ने शानदार काम किया है। लेकिन सबसे खास इसकी कहानी जो दर्शको को थिएटर में खीचने का कामयाब कर रही है। साथ ही डायरेक्शन भी जबरदस्त है। जो करण शर्मा द्वारा किया गया है। जिसकी बजह से ‘भूल चूक माफ’ दर्शको के प्यार के साथ मोटे नोट भी छाप रही है। इस समय कई फिल्में सिनेमाघरों में रन हो रही है लेकिन इन सभी में हर रोज ‘भूल चूक माफ’ ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी है कल भी इसका शानदार कलेक्शन रहा है।

कल किया इतना कलेक्शन?

राजकुमार राव की BHM ने कल अपने एक हफ्ता को सिनेमाघरों में पूरा किया है इन सात दिनों में किसी भी दिन BHM ने अपनी कमाई से निर्माता को निराश नहीं किया है वर्किंग डेज में ये तीन करोड़ से नीचे नहीं गई है। जो एक अच्छा संकेत था फ़िहलाल कल भी इसने 3 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। कल भूल चूक माफ ने हफ्ते के लास्ट दिन 3.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 8

रोमांचिक कहानी से दूसरी हफ्ते में भी ये लोगों को आकर्षित करने में कामयाब होने वाली है। जो आज भी नजर आ रहा है दरअसल आज भूल चूक माफ का सेकंड वीक का पहला दिन है जहा इसने सुबह से ही शानदार कमाई करना स्टार्ट कर दिया। है जिससे आज भी भूल चूक माफ ने अपने आठ वे दिन 3.15 करोड़ रुपये की कमाई की हैं।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 8
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 8

भूल चूक माफ डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Day 17 करोड़ रुपये
Day 29.5 करोड़ रुपये
Day 311.5 करोड़ रुपये
Day 44.5 करोड़ रुपये
Day 54.75 करोड़ रुपये
Day 63.5 करोड़ रुपये
Day 73.35 करोड़ रुपये
Day 83.15 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई47.25 करोड़ रुपये

Bhool Chuk Maaf Collection Day 8 Worldwide

शानदार प्रदर्शन के कारण जहा इस हफ्ते भूल चूक माफ भारत से अपनी कमाई वसूल ने वाली है लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर BCM ने बजट जितनी 54 करोड़ की कमाई कर ली हैं। अब ये फिल्म मुनाफा कमाने वाली है।

Note: ध्यान दे कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के मुताबिक है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment