Bhool Chuk Maaf Teaser Out: भूल चूक माफ का मजेदार कहानी टीजर रिलीज, टीजर देख फैंस…

मैडॉक फिल्म्स छावा के बाद फिर से एक और फिल्म लेकर आ गए है जी हा राजकुमार स्टरर फिल्म Bhool Chuk Maaf Teaser Out हो चुका हैं जिसमे राजुकुमार राव (Rajkummar Rao) और बामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) को जोड़ी देखने को मिल रही हैं। जिसमे दोनों रोमांस करते हुए नजर आएंगे।

Bhool Chuk Maaf Teaser Out

फिल्म प्रोडक्शन मैडॉक फिल्म्स की जहा एक और छावा बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए आगे बढ़ रही हैं। जिसे रिलीज हुए के हफ्ता भी नहीं हुआ हैं लेकिन ये प्रोडक्शन फिर से नई फिल्म को लेकर आ गया हैं हालांकि इस वार उससे अलग जॉनर की फिल्म हैं जिसमे रोमांस और कॉमेडी का तड़का देखना को मिलेंगा। दरअसल आज आधिकारिक तौर पर राजकुमार राव और बामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ फिल्म का टीजर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया हैं। जिसमे दोनों को ऑन स्क्रीन पर रोमांटिक जोड़ी देखने को मिल रही हैं।

कॉमेडी से भरपूर होंगी भूल चूक माफ

टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव जिनकी आज ‘भूल चूक माफ’ का टीजर रिलीज हो चुका हैं। जिसकी कहानी दर्शको कनफ्यूज करने वाली हैं। ये फिल्म वाराणसी के एक छोटे से शहर मे लव स्टोरी पर आधारित होंगी। जिसमे मजेदार कॉमेडी होने वाली है। जिसकी कहानी आपको कनफ्यूज करने वाली हैं। जो दर्शको को एंटरटेन करना का विश्वास दिला रही हैं। शादी से पहली ये हल्दी की रस्में मे फस जाती है। जिसके आगे की कहानी को देखने के लिए दर्शको एक्साइटेड हो रहे होंगे।

टीजर मे क्या हैं

‘भूल चूक माफ’ फिल्म्स का जैसे ही टीजर शुरू होता हैं। जहा पर राज कुमार और बमिका गब्बी परिवार के साथ बैठे हुए होते है शादी की तारीख की फायनल की जाती है। जो 30 तारीख होती हैं जिसे राजकुमार भी सही मानते हैं। जिसके बाद दोनों की खुसी का ठिकाना नहीं रहता लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब टीजर मे राजकुमार सोकर उठते जहा उनकी मम्मी कहती आ जाओ बेटा हल्दी करा लो, पर एक्टर कहते है।

आज बारात हैं लेकिन 29 तारीख होती हैं। फिर इसके भी राजकुमार राव सोकर उठते और जब भी 29 तारीख ही होती हैं। जिससे एक्टर कनफ्यूज हो जाते है कि, 30 तारीख आखिर कब आएंगी। फ़िहलाल टीजर कॉमेडी और मजेदार ट्विस्ट से भरा है। जिसे डायरेक्टर ने कॉमेडी के साथ मजेदार कहानी को जोड़ा हैं।

भूल चूक माफ कब होंगी रिलीज

रिलीज कि बता करें तो, इस रोमांटिक ड्रामा कॉमेडी फिल्म को देखने के लिए आपको 10 अप्रैल का इंतेजार करना होंगा जी हा इसे सिनेमाघरों मे 10 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाएंगा। जिसे मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया हैं इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजन है।

मैडॉक फिल्म्स की तीसरी फिल्म

जानकारी के लिए बता दे कि, फिल्म प्रोडक्शन मैडॉक फिल्म्स की 2025 की शुरुआत शानदार रही है अभी तक उनकी दो फिल्में रिलीज हो चुकी जिनकी कहानी ने दर्शको के दिल जीते हैं। एक हैं पिछले महीने रिलीज होने वाली स्काई फोर्स और दूसरी छावा जो बॉक्स ऑफिस पर जहर ढा रही हैं। ऐसे मे ये उनकी 2025 मे तीसरी फिल्म होंगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment