Bobby Deol Upcoming Movies: बॉबी देओल की 2025 में अभी तक साउथ की दो फिल्में रिलीज हो चुकी है जिसका नाम ‘हरि हर वीरा मल्लू’ दूसरी ‘डाकू महाराज’ जो हिट रही थी। ऐसे में फैंस लॉर्ड बॉबी के अगले प्रोजेक्ट के लिए फैंस काफी इंतेजार में है। एक्टर की आगामी 2 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा सकती है। जिसमे एक साउथ की है तो वही एक बॉलीवुड की है चलिए जानते है बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म के बारें में।
Bobby Deol की ये दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल
एनिमल के बाद बॉबी देओल की मार्किट बढ़ चुकी है। दर्शकों के बीच में उनकी फिल्मों को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। यही बजह है कि, आज वे बॉलीवुड के साथ साउथ सिनेमा में भी एक्टिव है। 2025 में बॉबी की दो फिल्में रिलीज हो चुकी है। ऐसे में अगली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े कारनामे कर सकती है चलिए जानते है।
जना नायगन
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल के पास सबसे बड़ा प्रोजेक्ट तमिल सिनेमा का ‘जाना नायगन’ है। इस फिल्म की अनाउंसमेंट काफी पहले हो चुकी थी। निर्माता ने इसे काफी बड़ी फिल्म बताया है। ये एक राजनीतिक फिल्म होने वाली है। जिसमे सुपरस्टार विजय के साथ पूजा हेगड़े बॉबी देओल प्रमुख रोल में है। फिल्म का निर्माण केवीएन प्रोडक्शन बड़े पैमाने पर कर रहा है। बॉक्स ऑफिस पर जना नायगन फिल्म साउथ के साथ नॉर्थ धमाल मकह देगी।
कब होगी रिलीज?
करीब एक साल पहले ‘थलपति 69’ के तौर पर इसकी घोषणा हुई थी। जिसके बाद अब तक इस फिल्म पर काम चल रहा है। ऐसे में ‘जना नायगन’ फिल्म की रिलीज के लिए आपको अगले साल के शुरू होने का इंतेजार करना होगा। क्योकि इसकी रिलीज 9 जनवरी 2026 है। इसे निर्देशित एच विनोथ कर रहे कथित तौर पर 300 करोड़ से बनी इसमे श्रुति हासन, ममिथा बैजु, प्रकाश, नारायण जैसे अन्य कलाकार नजर आएगे।
अल्फा
दूसरी वाईआरएफ़ की मोस्ट अवेटेड फिल्म होने वाली है। बॉबी की इस फिल्म के प्रति भी दर्शकों का इंतेजार काफी ज्यादा है। ये फिल्म जासूस की दुनिया को रोमांचक तरह से दिखाएगी। जिसमे कई खतरनाक मिशन देखने को मिलेगे, बॉबी देओल के अलाबा आलिया भट्ट और शर्वरी मुख्य भूमिकाओं में है।
कब होगी रिलीज
हिन्दी, तमिल, तेलुगु में अल्फा को इसी साल कथित तौर पर 25 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। माना जा रहा अल्फा जब रिलीज होगी, रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी, इस फिल्म को शिव रवैल डायरेक्ट कर रहे है।
ये भी पढ़े…