Bol Bam Song 2025 Pawan Singh: पवन सिंह ने फिर गर्दा उड़ा दिया है उनके तीन दिन पहले रिलीज सॉन्ग ने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है। जहा वे पिछले कई दिनों से रोमांटिक म्यूजिक एल्बम में नजर आ रहे थे इस बार उन्होंने बोल बम सॉन्ग से धमाल मचा दिया है जी हा दरअसल उनका ‘गांजा ए जीजा जी’ सॉन्ग इस समय यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। ये गाना लोगा को पसंद आ रहा है।
पवन सिंह का ‘गांजा ए जीजा जी’ सॉन्ग हुआ वायरल
Video Credit: GMJ
लाखों दिलों की धड़कन बने हुए भोजपुरी सॉन्ग दर्शकों के साथ श्रोताओं को काफी पसंद आते है गाने में दमदार संगीत और दिल छून लेने वाले इनके बोल हमेशा लोगों के लिए यादगार बन जाते है। जिन्हें कलाकार अपनी मधुर आवाज से गाने में और जान डालते है। साथ भोजपुरी म्यूजिक एल्बम में डायरेक्शन भी दर्शकों को बांधे रखने वाला होता है ऐसे इस समय पवन का बोलबम सॉन्ग अपने बोल और दमदार आवाज़ के साथ लोगों का पिछले तीन दिनों से ध्यान खीच रहा है।
दरअसल पवन सिंह का 24 जून को GMJ यूट्यूब चैनल पर ‘गांजा ए जीजा जी’ सॉन्ग रिलीज हुआ था। जो तीन दिनों के अंदर ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। जिसे अब तक लाखों व्युज मिल चुके है।
पवन सिंह के साथ क्वीन शालिनी ने जीता दिल

इस ट्रेंडिंग सॉन्ग में पावर स्टार के साथ क्वीन शालिनी का दमदार अवतार देखने को मिल रहा है जिसमे उनकी एनर्जी पूरे गाने में कमाल की है साथ ही एक्सप्रेशन और डांस मूव्स ऐसे जो बार देखने पर मजबूर कर दे, जबकि पवन सिंह बाबा भोले के भक्त के रूप में लोगों का ध्यान खीच रहे है।
विडियो में आप देख सकते है शुरुआत में पवन सिंह हवन करते दिख रहे है जिसके बाद विडियो में पवन सिंह और क्वीन शलिनी को गाड़ी से उतरते हुए भगवान शिव के मंदिर आते हुए नजर आ रहे है। जहा बाद में गाने में गांजा को लेकर इन दोनों के बीच की कैमिस्ट्री को दिखाया गया है। उनकी ये कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है।
लिरिक्स और संगीत के साथ आकर्षित करने वाली आवाज
‘गांजा ऐ जीजा जी’ सॉन्ग में एंटरटेन बोल है जो कावड़िया को इंप्रेस करने वाले है। जिसमे मोहित करने वाली आवाज एक्टर और अंजली आर्य की है। जबकि हिट लिरिक्स आर आर पंकज के है। और म्यूजिक डायरेक्शन प्रियांशु सिंह का है।
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
बेहतरीन लिरिक्स और संगीत से 24 जून को रिलीज हुआ ‘गांजा ऐ जीजा जी’ सॉन्ग यूट्यूब पर 23 वे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। जबकि व्युज की संख्या 1 लाख 61 हजार से ज्यादा की हो चुकी है।
2024 में रिलीज हुआ था ये बोलबम सॉन्ग
बता दे कि, इस सॉन्ग को 4 अगस्त को 2024 को रिलीज किया गया था जिस पर 84 लाख से ज्यादा व्युज है। ऐसे में फिर से निर्माता ने 24 जून को ‘गांजा ऐ जीजा जी’ सॉन्ग GMJ यूट्यूब चैनल रिलीज किया है जहा अब ये ट्रेंड में बना हुआ है।
Disclaimer: लेख पाठकों को सूचना प्रदान करना और मनोरंजन के उद्देश्य से लिखा गया है। लेख में जानकारी GMJ यूट्यूब चैनल के ‘गांजा ऐ जीजा जी’ गाना पर आधारित है।
ये भी पढ़े…
- Bhojpuri New Song: खेसरी लाल यादव और कल्लू अपने नए गाने से धूम मचाने के लिए, जाने रिलीज डेट
- Bhojpuri Song: खेसरी लाल और सोना पांडे के वायरल सॉन्ग ने मचाई तवाही, लोग देख रहे बार-बार
- Pawan Singh ने नए गाने से उड़ाया गर्दा संजना सिंह के साथ किया जबरदस्त रोमांस

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।