Border 2: Varun Dhawan ने की बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी, विडियो में टीम ने मनाया जश्न

Border 2 celebration video: बॉलीवुड फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर कोई न कोई बड़ा अपडेट आ ही जाता है। जिससे फिल्म सिनेमा प्रेमियों के बीच में फिर से ताजा हो जाती है। दरअसल बॉर्डर 2 लास्ट दिनों में चल रही है। ऐसे में जहा सनी देओल ने फिल्म की शूटिंग खत्म कर दी है। अब वरुण धवन (Varun Dhawan) ने भी अपने हिस्सा का शूटिंग सम्पन्न का ली है। पूरी खबर नीचे तक पढ़े

वरुण धवन ने की बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी

बॉर्डर 2 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है। अगले साल कई महंगे प्रोजेक्ट सिनेमाघरों में दस्तक देगे। जिसमे बड़े पैमाने पर बनाई आ रही हॉलीवुड स्तर की रणवीर कपूर की ‘रामायण’ फिल्म है। जिसका इंतेजार काफी ज्यादा है। लेकिन इसी साल रिलीज होने वाली बॉर्डर 2 की भी एक अलग फैन फॉलोइंग है। जिसके लिए फैंस ने से अनाउंसमेंट से ही ब्लॉकबस्टर बता दिया था। ऐसे में अब शूटिंग अंतिम पड़ाव में है। आज सनी देओल के बाद वरुण धवन फिल्म की शूटिंग कंप्लीट कर ली है।

बॉर्डर 2 की टीम ने बनाया जश्न

एक के बाद एक स्टार बॉर्डर 2 में अपने हिस्सा की शूटिंग पूरी कर रहा है। ऐसे में अब फायनली वरुण धवन भी बॉर्डर 2 से फ्री हो चुके है। जिसका सेलीब्रेट विडियो भी सामने आ चुका है। जहा फिल्म से जुड़ी टीम जश्न मनाते नजर आ रहे है। ये आधिकारिक विडियो निर्माता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमे बॉर्डर 2 की टीम वरुण धवन की शूटिंग पूरी होने पर खुसी मनी रही है।

विडियो में वरुण धवन व्हाइट शर्ट के साथ क्लीन लुक में केक काटते नजर आ रहे है। इस दौरान बगल में खड़े निर्माता भूषण कुमार और एक्ट्रेस मेधा राणा नजर आ रही तो वही डायरेक्टर अनुराग सिंह पीछे की तरफ दिख रहे है। जिसके बाद टीम ने मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद भी लिया है। बॉर्डर 2 की टीम का ये सेलीब्रेट विडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

15 अगस्त को फैंस को मिल सकती है। झलक

मच अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से जुड़ा कोई झलक फैंस को अब तक देखने को नहीं मिला है। यहा तक की किसी स्टार का पोस्टर भी रिलीज नहीं हुआ है। लेकिन 15 अगस्त को निर्माता एक बड़ा सरप्राइज़ दे सकते है। उम्मीदें की जा रही है। इस स्वंतंत्रा दिवस पर सनी देओल का फर्स्ट लुक या अन्य सभी कलाकारों की झलक देखने को मिल सकती है।

साल के शुरुआत में होगी रिलीज

अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बन रही बॉर्डर 2 2026 में शुरुआती महीने 23 जनवरी को रिलीज होगी। यानि अभी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पांच महीनो से भी ज्यादा वक्त बचा हुआ है। फ़िहलाल देखना होगा सनी देओल वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है। बता दे कि, फिल्म में अहान शेट्टी, रश्मिका मंदाना, सोनम बाजवा भी है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment