Border 2 Movie Update: बॉर्डर 2 मे हुई इस बड़े स्टार की एंट्री, नाम जानकार चौक जाएंगे

Border 2 Movie Update: बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जहा पहले ही कई एक्टर्स इस फिल्म से जुड़ चुके है तो वही एक और दमदार एक्टर की Border 2 मे एंट्री हो चुके है। जी हा जहा इससे पहले जहा दिलजीत दोसांझ को फिल्म मे शामिल किया गया था लेकिन अब एक और एक्ट्रर को कास्ट किया गया है।

Border 2 Movie Update

Border 2 बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म है ऐसे मे हर कोई इस फ्रैंचाइजी से जुड़ना चाहता है जहा इस फिल्म मे पहली भी कई एक्टर के नाम आ चुके है जिन्हें ऑफिसियल तौर पर बॉर्डर 2 शामिल किया गया है ऐसे मे फिर से एक नए एक्टर को Border 2 मे कास्ट किया गया है। जो फिल्म मे मुख्य भूमिका मे होंगे।

Border 2 मे परम सिंह चीमा की हुई एंट्री

सनी देओल की बॉर्डर 2 मे अभिनेता परम सिंह एंट्री जो चुकी है। जिन्हों ने अपने अभिनय से पहले भी सुर्खियों बटोरी है। जी हा परम सिंह चीमा जो नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ मे नजर आए थे। जिसमे उन्हों ने अपने अभिनय से धमाल मचा दिया था। इस सीरीज मे वें जेलर शिवराज सिंह के किरदार मे थे। जिसमे अभिनेता की एक्टिंग को खूब सराहा गया था। ऐसे मे अब इस एक्टर की मोस्ट अवेटेड बॉर्डर 2 मे एंट्री हो चुकी है।

Border 2 Movie Update
Border 2 Movie Update

फोजी के किरदार मे आएंगे नजर

जैसी को आप सभी को पता है इससे पहले भी सनी देओल की इस फिल्म मे वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ को शामिल किया जा चुका है। ऐसे मे अब परमवीर सिंह चीमा की बॉर्डर 2 मे हो चुकी है। जिसमे वें रिपोर्ट के अनुसार एक अहम फोजी का किरदार निभा सकते है।

Border 2 की तगड़ी स्टार कास्ट

ब्लैक वारंट से खूब चर्चा बटोरने वाले परमवीर सिंह चीमा ने बॉर्डर 2 को लेकर काफी खुस है। इंडिया टूड़े के अनुसार एक्टर ने ऑफिसियल रूप से इस बात की पुष्टि की है की वें बॉर्डर 2 का हिस्सा है जिनका रोल कंफर्म हो चुका है। बता दे कि, इनके अलाबा बॉर्डर 2 मे वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और सुनील शेट्टी के बेटे आहान शेट्टी भी इस फिल्म मे मुख्य रोल मे है। तो वही सनी देओल बॉर्डर पार्ट 1 की तरह लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे।

Border 2 कब रिलीज होंगी

फिहलाल बात करें इसकी रिलीज डेट तो, अभी इसकी रिलीज डेट मे काफी समय बचा हुआ है जिसके लिए दर्शको को लगभग 1 साल का इंतेजार करना होंगा, रिपोर्ट के अनुसार इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को 23 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएंगा। बता दे कि, इस फिल्म की शूटिंग हाल मे शुरू की गई है। जिसकी जानकारी इसके निर्माता ने दी है इसका निर्माण जेपी फिल्म्स और टी सीरीज के बैनर तले किया जा रहा है जिसकी कहानी को बॉर्डर फिल्म को बनाने वाले जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने लिखी है। जो भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 1971 युद्ध की प्रष्टभूमि पर आधारित होंगी।

Border 2 के डायरेक्टर

बॉर्डर 2 को इस बार अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे है जिन्हों ने अक्षय कुमार की ‘केसरी’ का निर्देशन किया था जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। फ़िहलाल देखना होंगा की बॉर्डर जिसने 1997 मे तहलका मचा दिया था क्या इस वार भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी या नहीं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment