Border 2 New Update: सनी देओल (Sunny Deol) फिर से बॉर्डर 2 के लिए लोट रहे है। दरअसल एक्टर काफी दिन पहले इस फिल्म को शूटिंग को निपटा चुके है। किन्तु निर्माता-डायरेक्टर ने एक बड़ा फेसला लिया है उन्हें लगता है फिल्म में और असरदार सीन जोड़े जाए जिससे दर्शक ज्यादा से ज्यादा प्रभवित हो। ये फेसला अभी लिया गया है। जिससे अब रिलीज़ से पहले ही सनी पाजी फिर इसके लिए जमीनी स्तर पर लौटने वाले है। आइए जानते है कब से शूट हो रहे ये नए सीन
Border 2 New Update
सुपरस्टार सनी देओल और निर्माता अपनी फिल्म बॉर्डर 2 के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब इस फिल्म के लिए निर्माता और सुपरस्टार और एक्टिव हो चुके है। क्योकि रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं होने वाला है। दिसंबर के बाद जनवरी में ये फिल्म रिलीज के लिए तैयार होगी। उससे पहले फिल्म मेकर्स बॉर्डर 2 के लिए बड़े स्तर पर प्रमोशन करना शुरू कर देंगे, फ़िहलाल बॉर्डर 2 को और बेहतर बनाने के लिए सनी देओल ने के बड़ी चाल चल दी है। दरअसल निर्माता ने एक सॉलिड प्लानिंग तैयार की है। उसके लिए सनी को दोबारा इस प्रोजेक्ट से जुड़ना पड़ रहा है।
दरअसल निर्माता को रिलीज से 75 दिन पहले बॉर्डर 2 में कुछ अधूरा नजर आ रहा है। खबरों के अनुसार बॉर्डर 2 के निर्माता इसमे कुछ बदलाव कर रहे है। इसके एक्शन से भरे इमोशनल सीन के लिए कुछ एडिशनल सीन्स जोड़े जा रहे है। जिसकी पीछे की बड़ी बजह भी आई है।
बॉर्डर 2 में दिखी निर्माता को कमी
नई रिपोर्ट के अनुसार बॉर्डर 2 के लिए ये एडिशनल सीन्स बड़े स्तर पर शूट करे जाएगे ये पूरा फेसला मेकर्स का बताया जा रहा है। निर्माता को लगता है कि, मॉडर्न ऑडीयंस को लुभाने के लिए इस वॉर ड्रामा फिल्म के लास्ट सीन में जबरदस्त एक्शन और इमोशनल से भरा सीन जोड़ जाए,
जिससे क्लाइमेक्स दर्शकों के लिए और असरदार साबित हो, दर्शक जो इस फिल्म से उम्मीद लगा रहे है वो इस युद्ध फिल्म में मिले, खास कर एक्शन सीन के साथ भावात्मक पल और सनी देओल का प्रेजेंस, ऐसे में फिल्म में जहां दर्शकों को थोड़ी कमी नजर आई तो, इससे निर्माता को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
दिसंबर में होगा बड़ा बदलाव
निर्माता नए एडिशनल सीन्स जोड़ने के लिए दिसंबर के महीने में प्लानिंग कर रहे है। बदलाव करने की पीछे की बजह फिल्म को इमोशनल के साथ और असरदार बनाना साथ ही इसके पोस्टर्स को कुछ खास रिव्यू नहीं मिले थे। अभी तक बॉर्डर 2 दो पोस्टर आ चुके है।
पहले में सनी पाजी नजर आ रहे है। दूसरा हाल ही में रिलीज हुआ वरुण धवन का लुक दोनों में रचनात्मक छवि तो देखने को मिली है। किन्तु दर्शकों से कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला। ऐसे में बॉर्डर 2 को और मजेदार बनाने के लिए ये प्लानिंग शुरू की जा रही है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
