Chaava Advance Booking: छावा ने बनाए एडवांस बुकिंग मे रिकॉर्ड?

Chaava Advance Booking: विक्की कौशल की छावा रिलीज के लिए पूरी तरह अपना ब्लॉकबस्टर मंच तैयार कर रही है दरअसल कुछ समय पहले इतिहासिक ड्रामा फिल्म छावा की एडवांस बुकिंग को खोला गया था लेकिन कुछ समय मे इस फिल्म ने अपनी धमाकेदार एडवांस बुकिंग से सभी को हैरान कर दिया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है छावा पहले दिन बम्पर कमाई के लिए तैयार है आइए जानते छावा के एडवास बुकिंग के बारे मे अभी तक इसने कितने टिकट बेचे हैं।

Chaava Advance Booking मे मचाया धमाल

वेलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली विक्की कौशला की इतिहासिक ड्रामा फिल्म छावा जिसे मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया हैं। जिसमे एक्टर के चुनौतीपूर्ण किरदार को देखने के साथ-साथ ऑडीयंस उनके साथ रश्मिका मंदाना की ऑन स्क्रीन देखने के लिए भी बेसब्री से इंतेजार मे हैं ऐसे मे इसकी रिलीज डेट नजदीक आ चुकी है जिसके कारण दर्शको का भारी प्यार इसकी एडवांस बुकिंग मे देखेने को मिल रहा है। जो इस समय ये अपनी एडवांस बुकिंग के मामले मे धमाल मचा रही है।

Chaava Advance Booking (छावा की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट)

जी हा छावा की एडवांस बुकिंग को आज से दो दिन पहले शुरू किया गया था शुरू होते ही इसने कुछ ही घंटों मे करोड़ो की कमाई कर ली थी। जिससे अब कयास लगाया जा रहे है छावा विक्की कौशल के करियर के साथ 2025 की पहली हाएस्ट ओपनर फिल्म बन रही हैं।

दरअसल संडे को इसकी एडवांस बुकिंग शुरू की गई थी लेकिन इसने उम्मीदें से कही ज्यादा टिकट्स बेचे हैं सेकनिल्क के अनुसार इसने 12 बजे तक टोटल 1 लाख 50 हजार 548 टिकट्स बेच दिए हैं। इसने सबसे ज्यादा टिकट सॉल्ड 2D फॉर्मेट मे हुए जहा पर इसका आंकड़ा 1 लाख 46 हजार 676 का हैं। तो वही हिन्दी ICE से 286, हिन्दी 4DX से 739 और हिन्दी IMAX 2D मे इसने 3 हजार 847 टिकट अभी तक बिक चुके हैं।

Chaava Advance Booking
Chaava Advance Booking

Chaava Advance Booking (छावा की एडवांस बुकिंग से कमाई)

अगर बात करें तो छावा की एडवांस बुकिंग कलेक्शन की तो, इसने मात्र एडवांस बुकिंग के माध्यम से ही 4 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है आज 12 बजे तक छावा ने 4.29 करोड़ रुपये की कमाई एडवांस बुकिंग से ही की हैं और ब्लॉक सीट्स मे छावा ने 5.6 करोड़ की कमाई की। जो हाल ही रिलीज हुई अक्षय की मच अवेटेड फिल्म ‘छावा’ और ‘देवा’ से कही ज्यादा हैं।

Chaava Advance Booking 10 करोड़?

बता दे कि, छावा को 14 फरवरी को रिलीज किया जाना है ऐसे मे अभी इसकी रिलीज मे लगभग 2 दिनों का समय बचा हुआ है इसकी शुरुआती एडवांस बुकिंग को देखते हुए कह सकते है ये अपनी एडवांस से 14 फरवरी तक 10 करोड़ के आंकड़े से पार या टच कर सकती हैं । क्योकि कल रिलीज़ से एक दिन पहले छावा की एडवांस बुकिंग मे काफी ज्यादा ग्रोथ देखी जा सकती हैं।

Chaava Advance Booking को देखते हुए हाएस्ट ओपनर छावा

बता दे कि, जिस तरह से अपनी एडवांस मे धमाल मचा रही है उसे देखते हुए ये 2025 मे पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है 24 जनवरी को रिलीज स्काई फोर्स ने सबसे ज्यादा 15.30 करोड़ का कलेक्शन किया जो छावा आसानी से इस रिकॉर्ड को पीछे करके 2025 मे अभी तक हाएस्ट ओपनर फिल्म बन सकती हैं। फ़िहलाल सभी निगाहें छावा के पहले दिन के कलेक्शन पर हैं देखते है छावा ओपनिंग डे पर कहा तक जा सकती हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment