Chandan Chanchal Pyar Rajaji Song Out: भोजपुरी सिनेमा के एक्टर और सिंगर फिर से अपने फैंस का दिल जीतने के लिए एक और न्यू म्यूजिक एल्बम लेकर आए है। जी हा जहा हाल ही मे उनका ‘अचको मचको’ सॉन्ग सोशल मीडिया पर धमाल मचाया है जिसे रिलीज हुए कुछ ही दिन हुए जो ट्रेंडिंग मे बना हुआ है लेकिन चन्दन चंचल फिर से भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के लिए एक धमाकेदार सॉन्ग लेकर आए है। जो आते इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा है दरअसल आज 10 अप्रैल को चन्दन चंचल और दिव्य यादव का रोमांटिक ‘प्यार राजाजी’ (Pyar Rajaji Song) रिलीज हुआ है। जिसमे इन दोनों का रोमांस दिल जीता लेगा।
Table of Contents
शानदार बोल और जबरदस्त संगीत ने गाना को बनाया एंटरटेनर
चन्दन चंचल हमेश से ही अपनी गायकी से लोगो के दिल जीतते आए है। ऐसे मे आज रिलीज हुआ Pyar Rajaji Song जो न केवल इनकी शानदार आवाज से लोगो को आकर्षित कर रहा है बल्कि गाने के इस्तेमाल किए गए है गज़ब के बोल जो इस म्यूजिक एल्बम को एंटरटेनर बना रहा है। जिसे राजू राजा ने अपनी कलम से लिखे है। जो दर्शको को लुभाने मे कामयाब हुआ है। साथ ही चमन सिंह द्वारा गाना मे डाला गया संगीत को जो आपको खुस कर देगा।
दिव्य और चन्दन का रोमांटिक मूड और शानदार विडियो डायरेक्शन
Video Credit: Wava Music
दिव्य यादव जिन्हें आप कई म्यूजिक एल्बम मे दिख चुके ये हर भोजपुरी अभिनेता के साथ इनकी शानदार कैमिस्ट्री से लोगो के दिल जीत लेती है। ऐसे मे चंदन चंदन सिंह के साथ भी Pyar Rajaji Song मे भी इनका गज़ब का तालमेल दिख रहा है। जिसमे ये दोनों रोमांस करते दिख रहे है। जिसमे दोनों की आकर्षित जुगलबंदी देखने लायक जिसका श्रेय वीडियो डायरेक्टर पी कृष्ण को भी जाता है जिन्होंने इस रोमांटिक सॉन्ग शानदार तरह निर्देशित किया है। साथ ही गाने मे सैंडी द्वारा की गई कोरियोग्राफी जिसमे दिव्य यादव की डांस परफॉरमेंस शानदार है।
बता दे कि, ये म्यूजिक एल्बम चन्दन चंचल और दिव्य यादव के के बीच प्रेम संबंधो को दर्शा रहा है जिसमे ये दोनों पति पत्नी कि भूमिका मे दिखे है आप देख सकते है दोनों के बीच मे रोमांटिक दृश्य फिल्माए गए है। जिसमे दिव्य ब्लू साड़ी पहने हुए फोन पर चन्दन से बात करती नजर आ रही है। जिसमे उनके एक्सप्रेशन और डांस परफॉरमेंस जबरदस्त है। गाने के बीच मे इनके रोमांस को भी दिखाया गया है।
‘प्यार राजाजी’ सॉन्ग आते यूट्यूब पर आते बटोर लिए इतने व्युज
चन्दन चंचल की आवाज मे प्रस्तुत Pyar Rajaji Song आपको फुल एंटरटेनर करेंगे। जिसके बोल और संगीत आपको झूमने पर मजबूर कर देगा, जिसे आप Wava Music यूट्यूब चैनल पर जाकर सुन सकते है। बता दे कि, ‘प्यार राजाजी’ सॉन्ग सुबह के समय रिलीज हुआ है जिसे कमेन्ट बॉक्स मे खूब प्यार मिल रहा है इस समय तक उपलब्ध जानकारी के लिए ‘प्यार राजाजी’ सॉन्ग ने 13 हजार 800 से ज्यादा व्युज बटोर लिए है।
ये भी पढ़े…