Chhaava Box Office Collection Day 13: छावा की आज फिर से छप्पड़ फाड़ कमाई, जाने आज की कमाई

छावा (छावा) प्रतिदिन अपने हिस्टॉरिकल कलेक्शन से हैरान करते हुए एक के बाद एक रिकॉर्ड अचीव कर रही है Chhaava Box Office Collection Day 13 यानि इसे रिलीज हुए 12 दिन हो आज 13 वां दिन है लेकिन इसके कलेक्शन अभी तक किसी वर्किंग डे मे डबल डिजिट से नीचे नहीं गए हैं। फिल्म शुरुआत से लेकर अब तक इसने वर्किंग डेज मे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉरर्मेंस दी है ऐसे मे आज महाशिवरात्रि है जिसके कारण फिल्म की कमाई मे शुरुआत से ही जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा हैं। आइए जानते आज ये फिल्म कितनी कमाई कर रही है। साथ ही इसने कल 12 वें दिन कितनी कमाई की हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 13

छावा जिसने पहले दिन से लेकर अब तक अपना जलबा बरकरार रखा हैं इसके हर दिन के कलेक्शन के संकेत दे रहे है ये फिल्म हिन्दी सिनेमा की वन ऑफ द हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म बनने वाली है। जिसे देखकर लग भी रहा हैं ये फिल्म पक्का हाएईस्ट ग्रॉसर फिल्मों की लिस्ट मे शामिल होंगी। क्योकि जिस तरह से ये फिल्म कमाई कर रही छावा कुछ ही दिनों मे 500 करोड़ रुपये के क्लब मे एंट्री मारने वाली है।

साथ ही अभी ये भी नहीं कहा जा सकता है कि, छावा का लाइफटाइम कलेक्शन क्या होने वाला है। क्योकि जिस तरह दर्शको का साथ मिल रहा है उससे अंदाजा नहीं लगाया जा रहा ये फिल्म आगे कहा तक जा सकती हैं। हो सकता ये फिल्म 600 करोड़ रुपये के क्लब मे एंट्री लेकर दूसरी फिल्म बने।

फ़िहलाल छावा अपने वर्किंग डे मे प्रवेश कर चुकी हैं जहा बॉक्स ऑफिस पर सेकंड वीक चल रहा है, और जिस तरह से आंकड़े छावा के कार्यदिवस पर आ रहे है। वो कमाल के है बता दे कि, छावा का निर्देशन बेहतरीन डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने किया हैं जिनकी काफी प्रशंसा हो रही है साथ की स्टार कास्ट जिसने दर्शको के दिल जीत लिए हैं। जिसमे विक्की कौशल छत्रपती संभाजी के रोल मे अक्षय खन्ना औरेंगजेब के किरदार मे, तो वही रश्मिका मंदाना येशु बाई भोंसले के किरदार मे है।

Chhaava Box Office Collection Total

अगर कमाई की बात करें तो, छावा ने पहले हफ्ते से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 225 करोड़ रुपये कमाए थे, जो अक्षय कुमार 24 जनवरी को रिलीज हुई स्काई फोर्स के लाइफटाइम कलेक्शन से दुगने कलेक्शन थे तो वही सेकंड वीक मे भी छावा ने अपना जलबा बरकरा रखा इसने सेकंड शुक्रवार को 24.01 करोड़ की कमाई जो उम्मीदों से ज्यादा था इसके बाद शनविवार को 8 वें दिन 44.10 करोड़ रुपये तो वही 9 वें दिन भारत और पाकिस्तान के मैच के दिन भी इसने 41.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया।

तो वही फिर से अपने वर्किंग डे की शुरुआत छावा ने 19.10 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन से की हैं। कल छावा का बुधवार और 12 वां दिन था जहा इसने वर्किंग डे मे 18 करोड़ रुपये कमाए, ऐसे मे छावा की टोटल कमाई 12 दिनों की 372 करोड़ रुपये की हो चुकी हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 13
Chhaava Box Office Collection Day 13

Chhaava Box Office Collection Day 13

DayIndian Net Collection
Day 133.10 करोड़ रुपये
Day 239.30 करोड़ रुपये
Day 349.03 करोड़ रुपये
Day 424.10 करोड़ रुपये
Day 525.75 करोड़ रुपये
Day 632.40 करोड़ रुपये
Day 721.60 करोड़ रुपये
Day 824.03 करोड़ रुपये
Day 944 करोड़ रुपये
Day 1041.10 करोड़ रुपये
Day 1119.10 करोड़ रुपये
Day 1219.23 करोड़ रुपये
टोटल कमाई372.84 करोड़ रुपये
Day 1321.75 करोड़ रुपये (रात 10 बजे तक)
Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 13

आज इसका 13 वां दिन हैं छावा के सामने कोई बड़ी फिल्म न होने के कारण महाशिवरात्रि पर शानदार कमाई कर रही है अभी इसके सामने कोई बड़ी फिल्म नहीं जिससे इसके कलेक्शन मे कोई गिरावट देखने को नहीं मिल रही उम्मीदें है आज ये 21 करोड़ या इससे ज्यादा की कमाई कर सकती हैं। बता दे कि, इसने सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 13 वें दिन छावा ने रात 10 बजे तक 21.75 करोड़ की कमाई की है।

Chhaava Box Office Collection Day 13 Worldwide

वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो, छावा ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी होंगी क्योकि इसका कलेक्शन रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर से 492 करोड़ से ज्यादा का हो गया हैं। इसमे कल के कलेक्शन शामिल नहीं है। लेकिन अनुमानित तौर पर छावा ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment