Chhaava Box Office Collection Day 24: छावा का रोद्र रूप फिर आया सामने, बॉक्स ऑफिस बजेंगा डंका

छावा हर रोज जबरदस्त कमाई कर रही है वीकेंड आते है ये धुआंधार कमाई करना स्टार्ट हो जाता है। ऐसे मे आज तो इसका तूफान देखने को मिल रहा है जी हा Chhaava Box Office Collection Day 24 हैं लेकिन सबसे बड़ी बात आज इसका संडे है यानि चौथे संडे को धमाल मचाती दिख रही जिसके अनुमानित कलेक्शन काफी ज्यादा है। आइए जानते Chhaava Day 24 पर कितना कमाई कर रही है साथ ही इसके तेलुगु कलेक्शन के बारें मे।

Chhaava Box Office Collection

विक्की कौशल जिन्हों ने छत्रपती संभाजी का किरदार निभाकर लोगो के दिल जीत लिए हैं ये चुनैतीपूर्ण किरदार उनके करियर का सबसे बेस्ट माना जा रहा हैं। जो स्क्रीन पर दिखाई भी देता है। कि, एक्टर छत्रपती संभाजी मे कितने फिट नजर आए है। इनके इस किरदार को हर तरफ से सकारात्मक रिस्पांस मिल रहा है इसके अलाबा अक्षय खन्ना भी औरेंगजेब मे खूब जचे, जिसमे उन्हें पहचाना मुश्किल भरा है। फ़िहलाल सभी स्टार कास्ट ने छावा मे जबरदस्त काम किया है।

जिसके कारण ये 500 करोड़ी फिल्मों की लिस्ट मे शामिल हो चुकी है। ऐसे मे अब इसके लिए 600 करोड़ रुपये का टार्गेट भी ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा हैं। क्योकि इस वीकेंड से इसने भारी कमाई कर ली जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है छावा 600 करोड़ी फिल्म बन सकती है।

Chhaava Box Office Collection Total

जी हा दरअसल कल की कमाई और आज की जो ऑक्यूपेंशी देखी जा रही हैं। वो कमाल की है। फ़िहलाल शुरुआती कमाई की बात करें तो, रिपोर्ट के मुताबिक इसने तीनों हफ़्तों तक धमाकेदार कलेक्शन किया है। इसने जहा पहले हफ्ते से 225 करोड़ सेकंड हफ्ते से 186 करोड़ तीसरे हफ्ते से 84 करोड़ इसने तीन हफ़्तों तक 496 करोड़ कमाई कर ली थी ।

इसके बाद छावा ने चौथे हफ्ते मे भी तवाही जारी रखी, इसने शुक्रवार 22 वे दिन 6.30 करोड़ रुपये तो वही कल इसका 23 वां दिन जहा छावा ने शनिवार को उम्मीदों से कही ज्यादा कलेक्शन किया हैं। कल 23 वे दिन 14 करोड़ रुपये की कमाई की है जिससे इसका टोटल कलेक्शन 23 दिनों का 516 करोड़ से ज्यादा का हो चुका हैं।

तेलुगु भाषा मे किया शानदार कलेक्शन

जानकारी के लिए बता दे कि, छावा को अब 7 मार्च को तेलुगु मे रिलीज किया गया है। जहा इसने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की हैं रिपोर्ट के अनुसार इसने तेलुगु भाषा से 2.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जबकि इसे 500 स्क्रीन्स मिली है। कल इसका दूसरा दिन था जिसने 3.31 करोड़ रुपये की कमाई की।

Chhaava Box Office Collection Day 24
Chhaava Box Office Collection Day 24

Chhaava Box Office Collection Day Wise

Day Hindi Net Collection
Day 1 33 करोड़ रुपये
Day 2 39.40 करोड़ रुपये
Day 3 49.03 करोड़ रुपये
Day 4 24.10 करोड़ रुपये
Day 5 25.5 करोड़ रुपये
Day 6 32.40 करोड़ रुपये
Day 7 21.60 करोड़ रुपये
Day 8 24.03 करोड़ रुपये
Day 9 44 करोड़ रुपये
Day 10 41 करोड़ रुपये
Day 11 19.10 करोड़ रुपये
Day 12 19.13 करोड़ रुपये
Day 13 25.02 करोड़ रुपये
Day 14 13.60 करोड़ रुपये
Day 15 13.30 करोड़ रुपये
Day 16 22.50 करोड़ रुपये
Day 17 24.30 करोड़ रुपये
Day 18 7.4 करोड़ रुपये
Day 19 5.40 करोड़ रुपये
Day 20 6.19 करोड़ रुपये
Day 21 5.51 करोड़ रुपये
Day 22 6.30 करोड़ रुपये
Day 23 13.70 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 516.40 करोड़ रुपये
Day 24 8.16 करोड़ रुपये
Note: ये आंकड़े तरण आदर्श की रिपोर्ट पर आधारित हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 24

आज की बात करे तो, छावा का आज संडे को भूचाल देखने को मिल रहा है जिसकी कमाई हैरान करने वाली आ रही हैं जो चौथे संडे के हिसाब से कही ज्यादा हैं। यानि छावा आज टोटल 24 वे दिन से 9 करोड़ तक की कमाई कर सकती हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 24 Worldwide

ओवरसीज की बात करे, रिपोर्ट के मुताबिक छावा ने 670 करोड़ की कमाई कि हैं। ऐसे मे इसके लिए 800 करोड़ रुपये का टार्गेट मुमकिन दिख रहा है। लेकिन देखना होंगा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर छावा 900 करोड़ के करीब जा सकती या नहीं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment