Chhaava Box Office Collection Day 27: फायनली छावा ने गदर 2 को चटाई धूल

Chhaava Box Office Collection Day 27: मैडॉक फिल्म्स वालों ने स्त्री 3 के बाद फिर से इतिहास रचने वाले वाले है जो बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए पॉज़िटिव साइन है। दरअसल ये फिल्म हिन्दी वर्जन से 600 करोड़ रुपये के क्लब मे जॉइन होकर मैडॉक फिल्म्स पहला ऐसा प्रोडक्शन हाउस बन जाएंगा, जिनकी 2 फिल्मों ने 600 आंकड़े को छुआ है हालांकि, अभी किसी बॉलीवुड फिल्म ने स्त्री 2 को छोड़कर 600 करोड़ के आंकड़े को नहीं छुआ हैं। लेकिन फिर से इस प्रोडक्शन के बैनर ताल बनने वाली छावा 600 करोड़ फिल्म बनने वाली हैं। फ़िहलाल आज Chhaava Day 27 है जिसका प्रदर्शन शानदार है। आइए जानते आज के आंकड़े।

Chhaava Box Office Collection

बॉक्स ऑफिस पर जलबा बिखेर रही मैडॉक फिल्म्स की छावा जिसे रिलीज हुए 26 दिन हो चुके हैं आज इसका 27 वां दिन है यानि रिलीज़ हुए लगभग 1 महीना इस फिल्म को होने वाला है लेकिन इस एक महीने मे छावा के कलेक्शन कभी भी ऐसे देखने को नहीं मिले जो, जो उम्मीदों से कम आए हो, बल्कि इसने हर रोज कमाल का प्रदर्शन करते हुए, उम्मीदों से अधिक कमाई की जो दिखाता है कि, छावा को सिनेमाघरों मे कितना जबरदस्त प्यार मिला है। जिसके कारण इसने एक के बाद कई रिकॉर्ड भी हासिल किए हैं।

गदर 2 को किया पीछे

जी हा छावा के लगातार आउटस्टैंडिंग परफॉरर्मेंस की बजह से इसने फायनली सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 को पीछे कर दिया है। दरअसल बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक गदर 2 ने हिन्दी वर्जन से टोटल अपने लाइफटाइम मे 524.83 करोड़ रुपये का हिन्दी नेट कलेक्शन किया था पर अब छावा ने इसका टोटल कलेक्शन को पीछे कर दिया है। जी हा विक्की कौशल की ये फिल्म इस आंकड़े से काफी दूर जा चुकी है जिसका टोटल कलेक्शन हमने नीचे बताया हैं।

Chhaava Box Office Collection Total

टोटल कमाई की बात करें तो, लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन मे बनी छावा जिसका टोटल कलेक्शन इतिहासिक है। जिसकी बजह जनता है जिन्हों ने इस फिल्म को खूब सपोर्ट किया है सिनेमाघरों मे दर्शको के भीड़ देखने को मिली है यही कारण है छावा ने एक हिस्टॉरिकल कलेक्शन किया है तरण आदर्श के अनुसार छावा तीन हफ़्तों मे 500 करोड़ करीब पहुंच चुकी हैं। तो वही अब इसका चौथा हफ्ता चल रहा है।

जहा छावा ने तीन दिनों के चौथे वीकेंड 28.43 करोड़ का कलेक्शन किया, सोमवार को 25 वे दिन हिन्दी से 4.75 करोड़ कमाए कल इसका 26 वां दिन था जहा इसने 5.15 करोड़ की कमाई जिससे टोटल कमाई मात्र हिन्दी भाषा से छावा की 26 दिनों से 534 करोड़ की हो चुकी हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 27
Chhaava Box Office Collection Day 27

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayHndi Net Collection
Day 133 करोड़ रुपये
Day 239.40 करोड़ रुपये
Day 349.03 करोड़ रुपये
Day 424.10 करोड़ रुपये
Day 525.5 करोड़ रुपये
Day 632.40 करोड़ रुपये
Day 721.60 करोड़ रुपये
Day 824.03 करोड़ रुपये
Day 944 करोड़ रुपये
Day 1041 करोड़ रुपये
Day 1119.10 करोड़ रुपये
Day 1219.13 करोड़ रुपये
Day 1325.02 करोड़ रुपये
Day 1413.60 करोड़ रुपये
Day 1513.30 करोड़ रुपये
Day 1622.50 करोड़ रुपये
Day 1724.30 करोड़ रुपये
Day 187.40 करोड़ रुपये
Day 195.40 करोड़ रुपये
Day 206.19 करोड़ रुपये
Day 215.51 करोड़ रुपये
Day 226.30 करोड़ रुपये
Day 2313.70 करोड़ रुपये
Day 248.43 करोड़ रुपये
Day 254.75 (सेकनिल्क)
Day 264 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई533.58 करोड़ रुपये
Day 273.3 करोड़ रुपये (8 बजे तक)

Chhaava Box Office Collection Day 27

आज की बात करें तो, आज इसका 27 वा दिन है आज भी छावा कल जैसा प्रदर्शन करती दिखाई दे रही हैं। जी हा आज ये 4 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है क्योकि उपलब्ध आंकड़े के अनुसार 8 बजे तक छावा ने 27 वे दिन 3.3 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 27 Worldwide

ओवरसीज मे इसने कुल 85 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है सेकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार छावा ने दुनिया भर से 700 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए 712 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है।

छावा की कमाई तेलुगु मे

आपको बता दे हाल ही इसे तेलुगु मे रिलीज किया जिससे इस भाषा से इसने 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई अभी तक कर ली हैं।

Note: ये आंकड़े तरण आदर्श और सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment