Chhaava Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन छावा ने मचाई भयंकर तबाही!

Chhaava Box Office Collection Day 3: छावा (Chhaava) ने बॉक्स ऑफिस पर भयंकर तबाही मचा दी है उम्मीदें थी विक्की कौशल की ये फिल्म शनिवार को पहले दिन के मुक़ाबले थोड़ी कमाई कर सकती है लेकिन छावा ने सेकंड पर इतिहास रच दिया है दरअसल छावा ने सेकंड पर भी कल से कही ज्यादा कलेक्शन किया है जो उन लोगो की बोलती बंद कर दी जो छावा की बुराई कर रहे थे।

जिसने कल साबित कर दिया की ये फिल्म अब रुकने वाली है नहीं लेकिन आज इस फिल्म का संडे है ऐसे मे जो आंकड़े समाने आ रहे छावा आज सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हैं। जी हा हमने नीचे Chhaava Day 3 Collection बताए साथ इसका 2 दिनो का टोटल कलेक्शन और वर्ल्डवाइड कलेक्शन आइए जानते है।

Chhaava Box Office Collection Day 3

विक्की कौशला की छावा जिसे 14 फरवरी को वैलेंनटाइन डे जैसे खास अवसर पर रिलीज किया गया था जिसमे विक्की कौशला की जबरदस्त एक्टिंग देखनो मिली तो वही अक्षय खन्ना ने भी अपने काम से दर्शको को खुस कर दिया है इसके इमोशनल सीन जिसे देखकर सिनेमाघरों से निकले लोगों की आंखें मे आशु देखने को मिले है जी हा फिल्म को इतने बेहतर तरह से बनाया गया हैं कि, जिसकी प्रशंसा हर तरफ की जा रही हैं जिसमे फिल्म का जबरदस्त निर्देशन, कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग और साथ ही एक्शन सीन जो दर्शको को सिनेमाघरों मे खीचने मे कामयाब हो रहे हैं।

जी हा फिल्म ने कोई सामान्य कलेक्शन नहीं किया हैं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर छावा ने आउटस्टैंडिंग परफॉरर्मेंस दी हैं। जिसने विक्की कौशल के स्टारडम को ऊपर पहुंचा दिया हैं दरअसल लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन मे बनी छावा के सेकंड डे कलेक्शन सामने आए है जो उम्मीदों से कही ज्यादा है इसने जहा पहले दिन सेकनिल्क के अनुसार भारत से 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

तो वही कल इसका सेकंड डे था लग रहा था कि, दूसरे दिन थोड़ी सी गिरावट देखने को मिल सकती है लेकिन छावा ने कल शनिवार को जबरदस्त ग्रोथ दिखाई हैं। जिससे साबित हो रहा है छावा अपने लाइफटाइम मे रिकॉर्ड क्रिएट करने वाली है। फ़िहलाल इसने सेकंड डे पर ग्रोथ दिखाते हुए लगभग 36.5 करोड़ रुपये कमाए। ऐसे मे सेकनिल्क के अनुसार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छावा की 2 दिनों की कमाई 67 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 3
Chhaava Box Office Collection Day 3

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 31 करोड़ रुपये
Day 2 36.5 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 67 करोड़ रुपये
Day 4 2.94 करोड़ रुपये (सुबह 10 बजे तक)
Note: ये आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार

Chhaava Box Office Collection Day 3

तो वही आज इसका संडे है जहा छावा बवाल काट रही है जो हिन्दी सिनेमा के लिए पॉज़िटिव हैं फिल्म का लेकर दर्शको के बीच मे इतने क्रेज है की आज विक्की कौशल की छावा के जो कलेक्शन सामने आ रहे है वो पिछलो दो दिनों से ज्यादा हैं आज सुबह से ही छावा शानदार ऑक्योपेंशी के साथ ओपन हुई हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है छावा तीसरे दिन 40 करोड़ या इससे ज्यादा की कमाई कर सकती है। हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं। क्योकि छावा ने आज संडे को तीसरे दिन 10 बजे तक सेकनिल्क के अनुसार 2.94 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 3 Worldwide

छावा के ओवरसीज कमाई की बात करें तो, विदेशों से भी जबरदस्त कलेक्शन किया है निर्माता की रिपोर्ट के अनुसार छावा ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की कमाई की थी तो वही सेकंड डे की रिपोर्ट अभी तक नहीं आए है लेकिन अअनुमानित तौर पर कल भी इसने 50 करोड़ का कलेक्शन किया वर्ल्डवाइड से किया होंगा जिससे छावा की टोटल कमाई दो दिनों मे ही दुनिया भर से 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को टच या पार कर सकी होंगी। हालांकि सेकंड डे के ओवरसीज कलेक्शन अभी तक सामने नहीं आए हैं। फ़िहलाल छावा 2 दिनों मे ही हिट हिट का संकेत दे दिया हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment