Chhaava Box Office Collection Day 42: 42 वे दिन छावा ने कर डाली इतिहासिक कमाई

छावा जिसे सिनेमाघरों मे काफी दिन हो चूके लेकिन अभी ये बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है और आज भी Chhaava Box Office Collection Day 42 है यानि आज इसका छठे हफ्ते का लास्ट दिन जिसके बाद छावा फिर से वीकेंड मे जबरदस्त कमाई करेंगी, पर आज भी ये लोगो को थिएटर मे अपनी और खीचने मे कामयाब हो रही है। जिसके तहत इसका कलेक्शन करोड़ो मे रहने वाला है। ऐसे मे हम इस लेख मे छावा के 41 दिनों की इंडिया और ओवरसीज कमाई बताने वाले है। साथ ही आज Chhaava Day 42 वे दिन के कितना कलेक्शन कर रही इसका खुलासा भी करने वाले है।

Chhaava Box Office Collection

चैलेंजिंग किरदार निभाने वाले विक्की कौशल जिन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से कई बार लोगो के दिल जीते है ऐसे मे इस बार भी छावा मे उनके द्वारा निभाए गए छत्रपति संभाजी महराज के रोल को भी उन्हें खूब प्रशंसा मिली है। जिसकी कमाई भी हिस्टॉरिकल रही है। जी हा छावा ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े नए रिकॉर्ड क्रिएट किए है। कुछ मामलो ये फिल्म स्त्री 2 से आगे निकल चुकी है। और अभी भी छावा स्त्री 2 के लाइफ टाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड ब्रेक करने की और अग्रसर है। लेकिन अभी कहा नहीं जा सकता है कि, छावा क्या स्त्री 2 की लाइफ टाइम कमाई को पीछे करेंगी या नहीं।

छावा कर रही हर रोज करोड़ो मे कमाई

जी हा छावा जो फायनली अब 6 हफ्ते सिनेमाघरों मे बिताने वाली है। लेकिन शुरू से लेकर अब तक इसके कमाई के आंकड़े गिरे नहीं है। शुरुआत मे इसने तूफानी कमाई की है तो वही अब ये अपने अंतिम दौर मे भी करोड़ो मे कमाई कर रही है। जो हर किसी बड़ी फिल्म के लिए आसान नहीं होता है दरअसल छावा को रिलीज हुए 41 दिन हो चुके है पर अभी भी इसके आंकड़े लाखो मे मे नहीं गए है। आज इसका छठे हफ्ते का लास्ट दिन है कल फिर से इसका 7 वां वीकेंड शुरू हो जाएंगा जिसके कारण फिर छावा की कमाई मे ग्रोथ देखी जाएंगी।

Chhaava Box Office Collection Total

अगर टोटल कमाई की बात करें तो, जहा शुरुआती हफ्ते मे आउटस्टैंडिंग कमाई कर करते हुए 200 करोड़ के आंकड़े को पार किया दूसरे हफ्ते (180.25) 100 करोड़ के आंकड़े को पार किया तीसरे हफ्ते से 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई की चौथे हफ्ते से छावा का कलेक्शन 44 करोड़ का रहा 5 वे हफ्ते से 30.05 करोड़ तो वही कल छावा का 41 वां दिन था।

जहा इसने 1 करोड़ को काफी आसानी से पार किया, PL का मैच होने के बाद भी छावा ने कल 41 वे दिन 1.29 करोड़ की कमाई की हैं। ऐसे मे 41 दिनों का हिन्दी से टोटल कलेक्शन छावा का 572 करोड़ का हो चुका है। और तेलुगु की कमाई को मिलाकर इसका कलेक्शन 587.64 करोड़ का हो चुका हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 42
Chhaava Box Office Collection Day 42

Chhaava Box Office Collection Day 42

आज छावा का छटे हफ्ते का लास्ट दिन है यानि आज छावा का सिनेमाघरों मे 42 वां दिन है। आज भी 1 करोड़ को पार कर लेगी फ़िहलाल लाइव कलेक्शन छावा का 42 वे दिन 10 बजे तक तक 1.26 करोड़ का हो गया हैं।

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayHindi Net Collection
Week219.25 करोड़ रुपये
Week180.225 करोड़ रुपये
Week84.05 करोड़ रुपये
Week44.15 करोड़ रुपये
Day 29 6.50 करोड़ रुपये
Day 30 7.25 करोड़ रुपये
Day 31 7.25 करोड़ रुपये
Day 32 2.35 करोड़ रुपये
Day 33 2.35 करोड़ रुपये
Day 34 2 करोड़ रुपये
Day 35 2 करोड़ रुपये
Day 36 3.5 करोड़ रुपये
Day 37 4.5 करोड़ रुपये
Day 38 1.5 करोड़ रुपये
Day 39 1.4 करोड़ रुपये
Day 40 1.4 करोड़ रुपये
Day 41 1.29 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 571.94 करोड़ रुपये
Day 42 1.26 करोड़ रुपये (10 बजे तक)

Note: छावा के कलेक्शन सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है।

Chhaava Box Office Collection Day 42 Worldwide

इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 789 करोड़ हो गई है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 589.65 करोड़ रुपये
Sharing Is Caring:

Leave a Comment