Chhaava Box Office Collection Day 44: छावा की आज भी धमाकेदार शुरुआत, अब तक कमा चुकी शानदार कमाई

Chhaava Box Office Collection Day 44: छावा जिसने अपने 6 हफ़्तों तक बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाया है। इसे रिलीज हुए 43 दिन हो चुके है लेकिन छावा ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक संघर्ष नहीं किया है किसी फिल्म ने इसे टक्कर नहीं दी है। फिल्म ने शुरुआत से लेकर अब तक धाकड़ कमाई की है। लेकिन अब पहली बार इस हफ्ते छावा को चुनौती का सामना करना पड़ेंगा, फ़िहलाल Chhaava Box Office Collection Day 44 है यानि आज इसका 44 वां दिन ऐसे मे हम आज की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बताने वाले है। जिसे नीचे विस्तार से बताई गई हैं।

Chhaava Box Office Collection

2025 मे अभी तक हाइएस्ट कलेक्शन करने वाली छावा जो एक इतिहासिक ड्रामा फिल्म थी। जिसमे जनता के सामने महराजा छत्रपती संभाजी जी कहानी बड़े पर्दे पर पेश किया गया, जिनके रोल मे विक्की कौशल फिट साबित हुई उनके द्वारा निभाए गए रोल ने जनता को काफी इंप्रेस किया, इसके अलाबा अन्य सहकलारो ने भी खास कर औरेंगजेब बने अक्षय खन्ना जिनकी परफॉरर्मेंस ने ऑडीयंस और क्रिटिक्स के द्वारा खूब वाहवाही लूटी। यही कारण है कि, चारो तरफ से मिला सकारात्मक रिस्पांस के कारण छावा सिनेमाघरों मे लंबी चली। और ज्यादा दिनों के बाद भी छावा दर्शको को थिएटर मे लाने के लिए कामयाब हो रही है। लेकिन अब मुश्किल होने वाला हैं।

छावा को रोकेंगी सिकंदर

छावा जिसे रिलीज हुए 6 हफ़्तों से ज्यादा हो चुका है लेकिन 6 हफ़्तों मे किसी भी दिन इसकी कमाई मे ज्यादा गिरावट नहीं देखी गई, या फिर 43 दिनों मे सिनेमाघरों मे रहने के बाद इस फिल्म के सामने जितनी भी फिल्में रिलीज हुई उन्हों ने छावा के सामने हाथ खड़े किए है, इसके सामने सभी फिल्मों का निराशाजनक कलेक्शन रहा है। लेकिन अब पहली बार छावा को चुनौती का सामना करना पड़ेंगा दरअसल इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के सामने इस हफ्ते सिकंदर रिलीज होने वाली है।

जो न केवल ओपनिंग डे पर बम्पर कमाई करेंगी बल्कि छावा का बाजार भी कम करने वाली है। जी हा इस रविवार मच अवेटेड सलमान खान की ‘सिकंदर’ रिलीज किया जाएंगा, जिससे छावा पहली रविवार को संघर्ष करती हुई देखेंगी, साथ ही कयास लगाए जा रहे है रविवार के बाद छावा की कमाई लाखो मे आने वाली हैं। लेकिन सभी की नजरे 600 करोड़ के क्लब पर रहेंगी जिसमे शामिल होने के लिए ज्यादा करोड़ो की जरूरत नहीं है।

Chhaava Box Office Collection Total

फ़िहलाल कुछ भी हो ये फिल्म अपने 7 वे वीकेंड से बॉलीवुड मे एक बड़ा इतिहास रचने की कगार पर खड़ी है। जिसे हासिल करने के बाद छावा बॉलीवुड की दूसरी फिल्म बन जाएंगी। दरअसल इस वीकेंड मे फायनली हिन्दी नेट बॉक्स ऑफिस पर छावा 600 करोड़ रुपये के क्लब मे एंट्री लेने वाली हैं। क्योकि इसकी कमाई 600 करोड़ के करीब आ चुकी हैं। कल छावा का 43 वां दिन था। साथ ही वीकेंड का पहले दिन जिसने कल सेकनिल्क के अनुसार 1.15 करोड़ की कमाई की है। ऐसे मे छावा ने हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर 43 दिनों से 588 करोड़ की कमाई कर ली हैं। और तेलुगु भाषा से 15 करोड़ से ज्यादा

Chhaava Box Office Collection Day 44
Chhaava Box Office Collection Day 44

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayHindi Net Collection
Week 1225 28 करोड़ रुपये
Week 2186.18 करोड़ रुपये
Week 384.94 करोड़ रुपये
Week 443.98 करोड़ रुपये
Day 296.75 करोड़ रुपये
Day 307.62 करोड़ रुपये
Day 317.63 करोड़ रुपये
Day 322.32 करोड़ रुपये
Day 332.49 करोड़ रुपये
Day 342.16 करोड़ रुपये
Day 352.05 करोड़ रुपये
Day 362.09 करोड़ रुपये
Day 373.62 करोड़ रुपये
Day 384.34 करोड़ रुपये
Day 391.45 करोड़ रुपये
Day 401.42 करोड़ रुपये
Day 411.36 करोड़ रुपये
Day 421.32 करोड़ रुपये
Day 431.15 करोड़ रुपये
टोटल कमाई588 करोड़ रुपये
Day 441.65 करोड़ रुपये (10 बजे तक)

Chhaava Box Office Collection Day 44

आज की बात करें तो, आज छावा ग्रोथ आंकड़ो के साथ खड़ी नजर आ रही है। जो कल से बेहतर कमाई करती दिख रही है जी हा छावा के लिए आज शनिवार और 44 वां दिन है। उम्मीदें है ये आज 1.50 करोड़ को पार करे, फ़िहलाल सेकनिल्क के मुताबिक 10 बजे तक छावा ने 44 वे दिन आज 1.65 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 44 Worldwide

इंडिया के साथ विदेशो मे भी छवा का जलबा रहा है इसने ओवरसीज से 91 करोड़ रुपये कमाए, जिससे टोटल वर्ल्डवाइड कमाई छावा की 793 करोड़ की हो चुकी है।

Note: इस लेख मे कमाई के आंकड़े सेकनिल्क के मुताबिक और तरण अदर्श्ज अनुसार बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment