Chhaava Box Office Collection Day 46: सिकंदर के सामने छावा कर रही धांसू कमाई

Chhaava Box Office Collection Day 46: जो सोचा जा रहा था आखिरकार वही हुआ है दरअसल कहा जा रहा था कि, सिकंदर के बाद छावा की कमाई मे एक बड़ा ड्रॉप देखने को मिलेंगा। और हुआ भी कुछ ऐसा ही जी हा कल भारत और विदेशो मे सिकंदर को बड़े पैमाने पर रिलीज कर दिया है। जिससे छावा की कमाई पर काफी प्रभाव पड़ा है। जो छावा के लिए सही नहीं है

क्योकि अभी छावा को 600 करोड़ी फिल्म बनने के लिए अभी काफी ज्यादा कमाई करने होंगी फ़िहलाल आज Chhaava Box Office Collection Day 46 है ऐसे मे आज फिर सिकंदर सामने खड़ी है। आइए जानते 46 वें दिन छावा कितनी कमाई कर रही हैं।

Chhaava Box Office Collection

विक्की कौशल अभिनीत फिल्म छावा जिसे फरवरी मे रिलीज किया गया था और अब तक य सिनेमाघरों मे रन हो रही है। सिर्फ रन ही नहीं हो रही बल्कि करोड़ो मे कमाई भी कर रही है हालांकि इसे रिलीज हुए सवा महीने से ज्यादा हो चुका है। लेकिन छावा अपनी शानदार पकड़ बनाए हुए है। जो दिखाता है कि, सिनेमा प्रेमियों पर इस फिल्म ने कितनी गहरी छाफ़ छोड़ी है।

क्योकि छावा को रिलीज हुए 45 दिन हो चुके है पर इसके कलेक्शन अभी तक लाखों मे नहीं रहे है हालांकि अन्य बड़ी फिल्में यहा तक आने मे लाखो मे कलेक्शन करना स्टार्ट कर देती है। परंतु छावा के आंकड़े लाखो मे अभी तक नहीं आए है। पर अब फिल्म की कमाई मे एक बड़ा ड्रॉप देखने को मिले है।

सिकंदर की बजह से छावा ने की कम कमाई

जी हा कल 30 मार्च को सिकंदर रिलीज हो चुकी है। ऐसे मे अंदाजा लगाया जा रहा था कि, जब सिकंदर रिलीज होंगी तो, छावा के कलेक्शन मे काफी कमी देखी जाएंगी, ऐसे मे छावा के साथ हुआ भी कुछ ऐसा ही जिसके रिलीज होने पर छावा की कमाई पर असर देखा गया है दरअसल कल छावा का 45 वां दिन था और सबसे बड़ी बात संडे था लेकिन उसके बावजूद भी ये 2 करोड़ के आंकड़े को टच नहीं पाई जो उम्मीदो से काफी कम रहे है। इसने कल 1.15 करोड़ कमाए

Chhaava Box Office Collection Day 46
Chhaava Box Office Collection Day 46

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayHIndi Net Collection
Week219.25 करोड़ रुपये
Week180.25 करोड़ रुपये
Week84.05 करोड़ रुपये
Week44.15 करोड़ रुपये
Week30.05 करोड़ रुपये
Day 362 करोड़ रुपये
Day 373.5 करोड़ रुपये
Day 384.5 करोड़ रुपये
Day 391.5 करोड़ रुपये
Day 401.4 करोड़ रुपये
Day 411.3 करोड़ रुपये
Day 421.35 करोड़ रुपये
Day 431.15 करोड़ रुपये
Day 442 करोड़ रुपये
Day 451.15 करोड़ रुपये
Day 461.27 करोड़ रुपये
टोटल कमाई578.87 करोड़ रुपये

Chhaava Box Office Collection Day 46

आज की बात करें तो छावा के लिए आज फिर से हॉलिडे होने वाला है जी हा आज ईद जैसे मौका विक्की कौशल की इस फिल्म के मिला है जिसकी बजह छावा करोड़ो मे कमाई कर पा रही है। जी हा ईद भले ही आई हो लेकिन ज्यादातर फायदा सिकंदर उठाने वाली है। छुट्टी के चलते छावा आज भी ये केवल 1 करोड़ के आंकड़े को ही पार करते हुई दिख रही है। आज 46 वे दिन छावा के लिए 2 करोड़ को पार काफी मुश्किल है जो दिखा रहा है कि, छावा के आने वाले वर्किंग डेज बॉक्स ऑफिस पर कितने संघर्ष से भरे होने वाले है।

छावा की टोटल कमाई कितनी हुई

टोटल कलेक्शन पर नजर डाले तो, छावा जिसने 6 हफ़्तों मे ताबड़ तोड़ कमाई की है तो वही 7 वे हफ्ते की शुरुआत भी छावा की शानदार रही थी। मगर संडे से इसकी कमाई मे बड़ी गिरावट गई जहा इसने 43 वे दिन 1.25 करोड़ रुपये 44 वे दिन 2 करोड़ और 45 वे दिन कल 1.15 करोड़ रुपये जिससे छावा की टोटल हिन्दी भाषा से कमाई 45 दिनों की 577 करोड़ की हो चुकी तो वही तेलुगु भाषा से 15.85 करोड़ रुपये

Chhaava Box Office Collection Day 46 Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन798.19 करोड़ रुपये

Disclaimer: इसे लेख मे कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment