Chhaava Box Office Collection Day 47: छावा को नहीं रोक सिकंदर, कर डाली करोड़ो मे कमाई

Chhaava Box Office Collection Day 47: ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हो चुकी छावा की कमाई का सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है जबकि इसे रिलीज हुए सिनेमाघरों मे 46 दिनों का समय हो चुका है। पर छावा अभी डटी हुई है जिससे कहा जा सकता है कि, ये फिल्म अभी कई दिनों तक बड़े पर्दे पर रहने वाली है। क्योकि अब इसका लक्ष्य बन गया कि, ये फिल्म 600 करोड़ी फिल्म का टैग हासिल करे।

हालांकि भारत से तो ये बहुत जल्द इस शानदार क्लब हासिल करने वाली है मगर हिन्दी वर्जन से अभी कुछ समय लगेंगा। फ़िहलाल इस इतिहासिक फिल्म का आज 47 वां दिन है। आइए जानते हैं 47 वे दिन की रिपोर्ट साथ ही छावा की अब तक टोटल कमाई के बारें मे।

Chhaava Box Office Collection

बॉक्स ऑफिस पर राज कर चुकी छावा जिसे हर तरह की ऑडीयंस ने आउटस्टैंडिंग रिव्यूज दिए थे जिसके बलबूते ये फिल्म इतना बड़ा कलेक्शन मे करने मे कामयाब रही है। जिसकी बजह फिल्म मे निभाए गए किरदार जिन्हें मुख्य कलाकारो ने शानदार तरह से निभाया है हालांकि चैलेंजिंग किरदार थे। जिन्हें सही तरह से निभाने के अभिनेता दबाव मे रहते है। लेकिन लीड एक्टर विक्की कौशल और विलेन के रोल मे अक्षय खन्ना इन दोनों कलाकारो ने इस मुश्किल रोल मे अवॉर्ड विनिंग परफॉरर्मेंस दिखाई हैं। जिसके चलते छोटे बड़े सभी तरह के सिनेमा प्रेमियों ने न केवल इसे पसंद की बल्कि इसने बॉक्स ऑफिस पर झंडे भी गाड़े है।

जी हा 14 फरवरी को रिलीज होने वाली छावा जिसे 1 महीने से भी ज्यादा समय हो चुका है पर छावा अभी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई नजर आ रही है जबकि इस साल बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज हो चुकी है। लेकिन इसके समने विक्की कौशल की ये फिल्म टिकटी हुई नजर आ रही है। जिसने बता दिया कि, छावा अभी सिनेमाघरों से हटने वाली नहीं है। बर्तमान कमाई को देख कर लग रहा है छावा अपने लाइफ टाइम बड़े तक पर्दे पर 60 दिनों से ज्यादा बिताने वाली है। जहा इस दौरान ये फिल्म 600 करोड़ कि कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी होंगी।

Chhaava Box Office Collection Day 47
Chhaava Box Office Collection Day 47

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayHindi Version Net Collection
Week 1 219.25 करोड़ रुपये
Week 2 180.25 करोड़ रुपये
Week 3 84.05 करोड़ रुपये
Week 4 44.15 करोड़ रुपये
Week 5 30.05 करोड़ रुपये
Day 36 2 करोड़ रुपये
Day 37 3.5 करोड़ रुपये
Day 38 4.5 करोड़ रुपये
Day 39 1.5 करोड़ रुपये
Day 40 1.4 करोड़ रुपये
Day 41 1.3 करोड़ रुपये
Day 42 1.35 करोड़ रुपये
Day 43 1.15 करोड़ रुपये
Day 44 2 करोड़ रुपये
Day 45 1.15 करोड़ रुपये
Day 46 0.89 करोड़ रुपये
Day 47 0.52 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 579.01 करोड़ रुपये

Chhaava Box Office Collection Day 47

आज की कमाई की बात करे तो, छावा का सिनेमाघरों मे 7 वां हफ्ता चल रहा है जो इसके लिए सफल रहा है क्योकि इस हफ्ते मे के शुरू 3 दिनों का वीकेंड और कल ईद लेकिन कल की गिरवट देखी गई जो लाखो रही हैं। जी हा कल छावा का सोमवार और 46 वां दिन था जिसके आंकड़े लाखो मे रहे है छावा ने 46 वे दिन रिपोर्ट के अनुसार 89 लाख का कलेक्शन किया है।

तो वही आज इसका 47 वां दिन और आज से लोगो के लिए काम काज दिन के शुरू हो चुके है जिसके कारण आज छावा आज भी लाखों मे कमाई कर रही है। जी हा सिकंदर के कारण इसके आंकड़े आज काफी कम आते हुए दिख रहे है उम्मीदें है छावा 47 वे दिन 50 लाख रुपये के आंकड़े टच करें, पर ये कमाई भी इसके लिए सफल मानी जाएंगी।

पुष्पा 2 ने 47 वे दिन कितनी कमाई

अगर छावा का पुष्पा 2 के साथ कंपेयर करे तो 47 वे दिन छावा ने बाजी मारती नजर आ रही है। क्योकि बॉलीवुड हंगामा के अनुसार 47 वे दिन पुष्पा 2 ने मात्र 40 लाख की कमाई की थी। जबकि छावा 47 वे 50 लाख के आंकड़े को पार कर रही हैं।

Chhaava Box Office Collection Total

फ़िहलाल टोटल कमाई की बात करे तो, जहा छावा ने अपने छठे हफ्ते से 15.55 करोड़ कमाए और 43 वे दिन 1.15 करोड़ 44 वे दिन छावा की कमाई 2 करोड़ रही थी जबकि संडे को 35 वे सिकंदर के रिलीज होने पर 1.15 करोड़ कमाए और कल 46 वे दिन 89 लाख जिससे 46 दिनों की टोटल कमाई छावा की 578 करोड़ की हो चुकी है जबकि तेलुगु से कमाई 15 करोड़ से ज्यादा की रही है। ऐसे मे टोटल भारत से छावा का 46 दिन का नेट कलेक्शन 594.35 करोड़ का हो गया है।

Chhaava Box Office Collection Day 47 Worldwide

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 799.15 करोड़ रुपये

Disclaimer: इस लेख मे बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। जिसमे बदलाव हो सकते है हम इन आंकड़ो की प्रामणिकता का दावा नहीं करते।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment