Chhaava Box Office Collection Day 51: सिकंदर के सामने नहीं रुका छावा का तूफान

Chhaava Box Office Collection Day 51: फरवरी के मध्य रिलीज हुई छावा जो अब तक सिनेमाघरों मे रन हो रही है और साथ मे मोटे पैसे भी छाफ रही है। जी हा 14 फरवरी की रिलीज हुई छावा जिसके सामने सिकंदर जैसी बड़ी फिल्म है किन्तु ये बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई दरअसल इसे रिलीज हुए 50 दिन हो चुके है कल इसकी शानदार कमाई सामने देखने को मिल है भले ही लाखो मे लेकिन सिकंदर के सामने और इतने दिन सिनेमाघरों मे बिताने के बाद ये छावा की कल की कमाई जबरदस्त रही है तो वही आज छावा का 51 वां दिन है जिसके आंकड़े हम नीचे बताने वाले हैं।

Chhaava Box Office Collection

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा अभी धुआंधार कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है जबकि इसने सिनेमाघरों मे काफी बक्त गुजार लिया है लेकिन छावा का ऑडीयंस का भरपूर साथ मिल रहा है। कल छावा का 50 वां दिन था जिसने सिकंदर के सामने ग्रोथ दिखाई है एक तरफ जहा सलमान खान की सिकंदर एक हफ्ते मे भी सिमट थी हुई दिख रही हर रोज इसकी कमाई मे गिरावट नजर आ रही है तो वही छावा कमाई मे ग्रोथ दिखा रही है। दरअसल कल इसका 50 वां दिन जहा से छावा ने 50 लाख रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया हैं।

जो बता रहा है कि, छावा के लिए आज भी ऑडीयंस सिनेमाघरों का रुख कर रही है जबकि इसे रिलीज हुए 50 दिन हो चुके है लेकिन अभी भी ये कमाल का प्रदर्शन दिखा रही है। तो वही आज इसका 51 वां दिन जिसमे जिसकी कमाई कल से ज्यादा दिख रही हैं।

जी हा लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन बनने वाली सच्ची घटना पर आधारित छावा जिसे 14 फरवरी को रिलीज किया गया था। जो शानदार स्टार कास्ट के साथ बड़ी स्क्रीन पर पेश की गई थी जिसमे विक्की कोशल के आलाबा सबसे ज्यादा अक्षय खन्ना ने काफी सुर्ख़ियो बटोरी क्योकि फिल्म मे उनकी अवॉर्ड विनिंग परफॉरर्मेंस नजर आई, जो सबसे खास रही जिसमे विक्की कौशल का नाम भी सामने आता है जिन्हों ने महराज छत्रपती संभाजी जी का रोल इस तरह निभाया की ऑडीयंस के बीच मे यादगार बन गगा। यही कारण कि, छावा अबतक टिकी हुई नजर आ रही है। और हर रोज लाखों की कमाई मे उछाल दिखा रही है।

Chhaava Total Box Office Collection

दरअसल जहा छावा का 48 वां दिन का कलेक्शन 40 लाख रुपये का रहा 49 वे दिन भी फिर से 40 लाख रुपये तो वही कल छावा का 50 वां दिन था जिसने कमाई मे ग्रोथ दिखाई कमाए 50 काख रुपये जिसके कारण छावा का 50 दिनों का कलेक्शन हिन्दी और तेलुगु भाषा से रिपोर्ट के अनुसार 596 करोड़ रुपये का हो चुका हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 51
Chhaava Box Office Collection Day 51

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection (हिन्दी +तेलुगू)
Week 1 219.25 करोड़ रुपये
Week 2 180.25 करोड़ रुपये
Week 3 84.05 करोड़ रुपये
Week 4 55.95 करोड़ रुपये
Week 5 33.35 करोड़ रुपये
Day 36 2.1 करोड़ रुपये
Day 37 3.65 करोड़ रुपये
Day 38 4.65 करोड़ रुपये
Day 39 1.6 करोड़ रुपये
Day 40 1.5 करोड़ रुपये
Day 41 1.4 करोड़ रुपये
Day 42 1.4 करोड़ रुपये
Day 43 1.15 करोड़ रुपये
Day 44 2 करोड़ रुपये
Day 45 1.15 करोड़ रुपये
Day 46 0.9 करोड़ रुपये
Day 47 0.55 करोड़ रुपये
Day 48 0.4 करोड़ रुपये
Day 49 0.4 करोड़ रुपये
Day 50 0.55 करोड़ रुपये
Day 51 0.90 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 597.15 करोड़ रुपये

Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

Chhaava Box Office Collection Day 51

आज की बात करें तो, छावा का 8 वां वीकेंड चल रहा हा जिसका का आज शनिवार है जहा सिकंदर कमाई मे हर रोज ड्रॉप देखने को मिल रहा लेकिन दूसरी और विक्की कौशल की छावा ग्रोथ दिखा रही है। आज छावा का 51 वां दिन है। जहा से ये उम्मीदें के अनुसार 90 लाख को टच कर सकती है। क्योकि सेकनिल्क के अनुसार 9 बजे तक छावा ने 51 वे दिन 0.82 करोड़ रुपये की कमाई कर ली हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 50 Worldwide

विक्की कौशल की छावा ने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ के पार कर लिया हैं। बता दे कि, इसका बजट मात्र 130 करोड़ रुपये का रहा है। जिसे मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800.75 करोड़ रुपये
Sharing Is Caring:

Leave a Comment