Chhaava Movie Box Office Collection Day 1: छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 25 करोड़ पार

Chhaava Movie Box Office Collection Day 1: फायनली दर्शको के बीच मे कहर डाने वाली विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की छावा (Chhaava) जो अपने एडवांस बुकिंग से रिकॉर्ड तोड़ रही थी ऐसे मे आज छावा को बड़े स्तर पर ग्रैंड रिलीज़ कर दिया है। और जो अनुमानित आंकड़े सामने आ रहे है ये 2025 की बीगेस्ट ओपनर का दर्जा लेने वाली है।

जी हा दोस्तों इसके अनुमानित आंकड़े काफी शानदार है जो विक्की कौशल को एक बड़े स्टार की संज्ञा देंगी। कुछ ऐसी ही ये कमाई कर रही है आइए जानते हैं इतिहासिक ड्रामा फिल्म Chaava Movie Box Office Collection Day 1 पर कितनी कमाई कर रही है साथ ही Chaava Movie Box Office Collection Day 1 Worldwide के बारें मे भी बताएंगे।

Chhaava Movie Box Office Collection Day 1

दर्शको के बीच मे अपनी तगड़ी हाइप बना चुकी Chhaava जिसकी एडवांस बुकिंग से पता लग रहा था की जनता इस फिल्म के लिए कितना बिसब्री से इंतेजार कर रही थे ऐसे मे आज चर्चित फिल्म छावा को इंडिया और विदेशों मे रिलीज कर दिया गया है जिसमे आपको स्क्रीन पर विक्की कौशल के साथ पहली बार पुष्पा 2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जो इससे पहले बॉलीवुड फिल्म एनिमल मे नजर आ चुकी है। जिनकी ये दूसरी हिन्दी फिल्म है जहा वें विक्की कौशल के साथ खूब जच रही है।

जनता ने दिया ने Chhaava Movie को सकारात्मक रिस्पांस

जी हा दरअसल दर्शको ने छावा को खुले मन से सकारात्मक रिस्पांस दिया है विक्की कौशल का चैलेंजिंग रोल को लेकर हर किसी ने सराहा है जो उनके लिए ये नया नहीं इससे पहले भी अभिनेता स्क्रीन पर चुनौतीपूर्ण किरदार कर चुके है। ऐसे मे एक्टर एक बार फिर से लोगो का दिल जीतने मे कामयाब हो रही है। जो फिल्म के लिए लग्न और किरदार के लिए पूरी जान फूकना को दर्शा रहा हैं दरअसल एक्टर ने कहा था इस फिल्म के लिए मैंने सब कुछ दिया है मैंने किरदार के लिए अपना पूरा 100% दिया है। जिनकी मेहनत स्क्रीन पर साफ नजर आ रही है। जिसमे संभाजी के रोल मे विक्की कौशल फिट नजर आ रहे हैं।

फ़िहलाल कलेक्शन की बात करे तो, पहले आपको बता दे कि, ये मराठा राजा संभाजी जी के जीवन पर बनाई गई हिस्टॉरिकल ड्रामा फिल्म है। जिसमे विक्की उन्ही का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे है फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। जिसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित जो एक के बाद एक जबरदस्त कहानी को जनता के सामने पेश कर रहा है। साथ ही इसका म्यूजिक एआर रहमान ने दिया हैं।

Chhaava Movie Box Office Collection Day 1
Chhaava Movie Box Office Collection Day 1

Chhaava Movie Box Office Collection Day 1

Day Indian Net Collection
Day 1 4.07 करोड़ रुपये (सुबह 11 बजे तक)

Chhaava Movie Box Office Collection Day 1

अब Chhava Opening Day Collection पहले दिन के कलेक्शन की बात करे तो, इसमे कोई शक नहीं है की विक्की कौशल की ये फिल्म 2025 की बीगेस्ट ओपनर फिल्म बनने वाली है क्योकि एडवांस बुकिंग से इसने कल 10 बजे तक ब्लॉक सीट्स के साथ 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। साथ ही बॉलीवुड मे चल रहे अभी तक के हिट के सूखे को भी खत्म करने वाली है अभी तक कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी है लेकिन सुपरहिट नहीं हो पाई,

पर छावा ने अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस से बता दिया की ये 2025 की पहली सुपरहिट फिल्म बन सकती है। जी हा आज अनुमानित छावा 25 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस पर ले सकती है। क्योकि सेकनिल्क के अनुसार लाइव रिपोर्ट के आधार पर Chaava Movie Box Office Collection Day 1 7 बजे तक 0.0 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी हैं।

Chaava Movie Box Office Collection Day 1 Worldwide

Chaava Movie Box Office Collection Worldwide Day 1 0.0 करोड़ रुपये

छावा के पहले दिन के अनुमानित ओवरसीज आंकड़े और अभी तक के वर्ल्डवाइड कलेक्शन से जुड़ी रिपोर्ट सामने नहीं आए है। लेकिन कल ऑफिसियल तौर पर छावा के पहले दिन ओवरसीज कलेक्शन सामने आएंगे।

Chaava Movie Budget

जानकारी के लिए बता दे कि, विक्की कौशल की इस फिल्म को अपने बजट को पार करने मे इतना ज्यादा वक्त नहीं लगेंगा क्योकि, छावा का बजट रिपोर्ट के अनुसार 130 करोड़ रुपये का है जिस तरह के आंकड़े सामने आ रहे है उससे लगता है विक्की कौशल की ये फिल्म अपने पहले हफ्ते मे ही बजट की भरपाई कर कर सकती हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment