Chhaava Movie Box Office Collection Day 4: छावा ने की भयंकर कमाई, तोड़ा स्त्री 2 का रिकॉर्ड!

Chhaava Movie Box Office Collection Day 4: विक्की कौशल की छावा ने वाकई इतिहास रच दिया जितनी इस फिल्म से उम्मीदें थी उससे कही अधिक इस फिल्म ने कलेक्शन किया हैं लेकिन कल जो इसने धमाल मचाया हैं उसने साबित कर दिया कि, छावा अब ब्लॉकबस्टर के रास्ते पर चल चुकी हैं। साथ ही संडे को छावा ने इतनी जबरदस्त कमाई की इसने स्त्री 2 के तीसरे दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया हैं।

तो वही आज छावा वीक डेज मे प्रवेश कर चुकी हैं लेकिन वर्किंग डे मे भी विक्की कौशल की ये फिल्म कमजोर नहीं पड़ी हैं। अच्छी ऑक्यूपेंशी के साथ आज भी अच्छी शुरुआत कर रही हैं आइए जानते हैं आज Chhaava Day 4 Collection कितना कर सकती हैं और कल 3 तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया।

Chhaava Movie Box Office Collection Day 4

विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म छावा जिसे 14 फरवरी को सिनेमाघरों मे रिलीज किया गया था। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस हिस्टॉरिकल फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया हैं उन्होंने फिल्म का ऐसा निर्देशन किया है कि, हर तरह की ऑडीयंस के आंखे में आसू थे सभी ने निर्देशन की काफी प्रशंसा की है। साथ ही विक्की कौशल और अक्षय खन्ना ने भी आउटस्टैंडिंग परफॉरर्मेंस लोगों के सामने रखी हैं। यही कारण हर दिन छावा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

कल तो इसने कमाल ही कर दिया हैं दरअसल कल छावा का फर्स्ट संडे था जहा से इसने रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया है जिससे इसने श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 के तीसरे दिन के कलेक्शन को भी पीछे कर दिया है। तो वही आज छावा ने वर्किंग डे मे एंट्री मार ली है लेकिन सोमवार को भी ये कमजोर नहीं दिख रही है हालांकि कलेक्शन सोमवार को कम हुए है लेकिन फिर भी छावा दर्शको के बेहतरीन रिव्यूस के साथ चौथे दिन भी मेकर्स को निराश करती हुई नहीं दिख रही हैं।

Chhaava Movie Box Office Collection Total

फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार पहले दिन भारत से 31 करोड़ की कमाई करने वाली छावा ने जिसने दूसरे दिन भी अपना जलबा कायम रखा और पहले दिन से ज्यादा कमाई छावा ने सेकंड डे पर 37 करोड़ रुपये कमाए तो वही कल संडे यानि छावा का तीसरा दिन था जहा इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की हैं। जी हा अनुमान लगाया जा रहा था की कल संडे को 40 करोड़ को टच कर सकती है।

लेकिन इससे ज्यादा कमाई करते हुए छावा ने अनुमानित 49.50 करोड़ कमाई की है जो फिल्म की अपार सफलता को दर्शा रहा है की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी बड़ी हिट होने वाली है। छावा का टोटल भारतीय कलेक्शन 3 दिनों का 116.50 करोड़ का हो चुका हैं।

एनिमल के कलेक्शन को किया पीछे

बता दे कि, एनिमल और छावा दोनों ही मैडॉक फिल्म के बैनर तले बनी हैं लेकिन तीसरे दिन के मुकाबले मे छावा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली स्त्री 2 के तीसरे दिन के कलेक्शन को पीछे पर दिया है सेकनिल्क के अनुसार स्त्री 2 ने तीसरे दिन 43.85 करोड़ कमाए थे जबकि छावा ने तीसरे दिन 48.50 करोड़ रुपये कमाए है।

Chhaava Movie Box Office Collection Day 4
Chhaava Movie Box Office Collection Day 4

Chhaava Movie Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 131 करोड़ रुपये
Day 237 करोड़ रुपये
Day 348.5 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई116.5 करोड़ रुपये
Day 40.15 करोड़ रुपये (सुबह 8 बजे तक)
Note: ये आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक हैं

Chhaava Movie Box Office Collection Day 4

आज की बात करें तो, आज सिनेमाघरों मे छावा चौथा दिन बिता रही है साथ ही आज सोमवार को टेस्ट भी जहा पर ये पास होती हुई दिखाई दे रही हैं। वर्किंग डे मे भी छावा का प्रदर्शन कमाल का हैं दिन के शुरुआत मे ही छावा ने मोटी कमाई कर ली है सेकनिल्क के अनुसार छावा ने 8 बजे तक चौथे दिन 0.15 करोड़ की कमाई की है यानि आज भी ये 15 से 17 करोड़ का कलेक्शन करती हुई दिख रही हैं।

Chhaava Movie Box Office Collection Day 4 Worldwide

छावा के वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो, छावा ने दो दिनों से विदेशो से 18 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया हैं जिससे ये 2 दिनों मे ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सेकनिल्क के अनुसार 100 करोड़ की कमाई कर ली थी लेकिन अभी इसके तीसरे दिन के ओवरसीज कमाई की जानकारी नहीं हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment