Coolie Box Office Collection Day 10: कुली का क्रेज होने लगा कम, बॉक्स ऑफिस पर दिखी कमजोरी जानिए आज की कमाई

Coolie Box Office Collection Day 10: रजनीकान्त की कुली सेकंड हफ्ते में अपना दबदबा दिखाना स्टार्ट कर दिया है। हालांकि जिस तरह से कुली ने शुरुआती चार दिनों से पहले वीकेंड में इतिहासिक कमाई की है। उस तरह का गदर इस तमिल फिल्म का देखना को नहीं मिल रहा है। किन्तु विदेशों में इसका कारनामा इतिहासिक रहा है। जिससे कुली वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छा टोटल बना चुकी है। हालांकि भारत में फिल्म का क्रेज कम होता जा रहा है। कल कुली का 9 वां दिन था। जिसके आंकड़े साधारण रहे है। आज दस वां दिन है चलिए जानते है Coolie Day 10 Collection कितना कर रही है।

कुली बॉक्स ऑफिस पर पड़ रही कमजोर

14 अगस्त को रिलीज हुई कुली जिसमे रजनीकान्त देवा के रोल में प्रभावशाली परफॉरर्मेंस करते दिखे है। जिनकी एक्टिंग में जबरदस्त एनर्जी और 74 साल की उम्र में शानदार एक्शन देखने को मिला है। साथ ही नागार्जुन समेत अन्य कलाकारों की कुली में महत्वपूर्ण भूमिका देखने को मिली है। जिससे इसे नॉर्थ ऑडीयंस ने भी काफी पसंद किया है। जहा वॉर 2 के होते हुए हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर कुली ठीक कमाई कर चुकी है। किन्तु अब कमाई में रिकॉर्ड बढ़त देखने को नहीं मिल रही है।

कुली ने कल 9 वें दिन की इतनी कमाई

कल कुली का 9 वां दिन था। साथ ही सेकंड हफ्ते की शुरुआत थी। जहा इसकी कमाई धीमी रही है। दरअसल जहा फर्स्ट सॉन्ग को ये 54 करोड़ के पार चली गई थी। किन्तु दूसरे शुक्रवार को कुली कुल 5.85 करोड़ की ही कमाई कर पाई है। ऐसे में पहले वीक से 229 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सेकनिल्क के अनुसार कुली 9 दिनों में भारत से नेट कमाई 235.50 करोड़ की कर चुकी है। बता दे कि, कुली ने हिन्दी से 26 करोड़, तमिल में सबसे ज्यादा 149 करोड़ और तेलुगु से 51 करोड़ से अधिक कलेक्शन किया है।

Coolie Box Office Collection Day 10

कुली की कमाई में पहले वीकेंड की तरह स्पीड देखने को नहीं मिल रही है। रजनीकान्त की इस फिल्म का जादू शुरुआती दिनों की तरह सेकंड वीकेंड में नजर नहीं आ रहा है। आज भले ही कमाई में ग्रोथ देखने को मिलेगी। लेकिन ज्यादा नहीं आज कुली अपने 10वें दिन 10 करोड़ को पार जाने वाली है। कुली ने 10वें दिन 10.5 करोड़ की कमाई की।

Coolie Box Office Collection Day 10
Coolie Box Office Collection Day 10 की रिपोर्ट के बारें में

कुली का डे वाइज़ कलेक्शन निम्न प्रकार है

डे 165 करोड़ रुपये
डे 254.75 करोड़ रुपये
डे 339.5 करोड़ रुपये
डे 435.25 करोड़ रुपये
डे 512 करोड़ रुपये
डे 69.5 करोड़ रुपये
डे 77.5 करोड़ रुपये
डे 86.15 करोड़ रुपये
डे 95.85 करोड़ रुपये
डे 1010.5 करोड़ रुपये
टोटल कमाई246 करोड़ रुपय

कुली के लिए 300 करोड़ कमाना मुश्किल

रजनीकान्त की कुली के लिए बीते दिनों में 300 करोड़ कमान बेहद आसान लग रहा था। लेकिन वर्किंग डेज में बॉक्स ऑफिस पर साधारण रिस्पांस के कारण अब इस मूवी के लिए 300 करोड़ कमाना मुश्किल लग रहा है। हालांकि कल संडे को तगड़ी कमाई करेगी। किन्तु उसके बाद भी कुली को 300 करोड़ को टच करने के लिए 50 करोड़ से भी अधिक कलेक्शन की जरुरत होगी। फ़िहलाल देखते है कुली भारत से 300 करोड़ के क्लब में शामिल होगी या नहीं।

कुली का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तो कुली काफी आसानी से 500 करोड़ रुपये और जाती हुई नजर आ रही है। विदेशों से 167 करोड़ के साथ दुनिया भर से 439 करोड़ की कमाई कर चुकी है कुली।

Disclaimer: ध्यान दे आंकड़ो में बदलाव हो सकता है। कुली के 10 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment