Coolie Box Office Collection Day 11: कुली दूसरे संडे को दिखा रही जबरदस्त उछाल जानिए आज की कमाई

Coolie Box Office Collection Day 11: रजनीकान्त की कुली की मजबूत स्थिति वॉर 2 से काफी अधिक रही है। हालांकि दूसरे वीकेंड में कुली की रिकॉर्ड तोड़ कमाई देखने को नहीं मिल रही है। सिनेमा प्रेमियो का धीरे-धीरे कुली के प्रति कम झुकाब देखने को मिल रहा है। यही कारण है दूसरे वीकेंड खत्म होने वाला है किन्तु बॉक्स ऑफिस पर ये प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं दिखा पाई है। हालांकि आज वीकेंड का लास्ट दिन है। जहा कुली धमाकेदार कमाई कर सकती है। क्योकि आज हॉलिडे है चलिए जानते है Coolie Day 11 Collection कितना करने वाली है।

Coolie Box Office Collection दूसरे संडे की रिपोर्ट

तमिल सिनेमा की कुली जिसमे सभी कलाकारों की कमाल की परफॉरर्मेंस रही है। दर्शकों की तरफ से रजनीकान्त, नागार्जुन, उपेंद्र को काफी प्रशंसा मिली है। यही कारण है कि, कुली ने पहले वीक में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। खास कर वीकेंड में, किन्तु वर्किंग डेज में कुली बॉक्स ऑफिस पर साधारण रही है। जहा मंडे और शनिवार को छोड़कर इसने 10 करोड़ से नीचा का कलेक्शन किया है। हालांकि कुली आज दूसरा रविवार है। जिससे कलेक्शन शानदार आने वाले है।

कुली ने 10वें दिन किया इतना कलेक्शन

लोकेश कनागराज द्वारा निर्देशित कुली 250 करोड़ के करीब आ चुकी है कल की कमाई में बेहतरीन ग्रोथ देखी गई जिससे 240 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। दरअसल कुली का कल दस वां दिन था। जहा शनिवार को कुली ने 10.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। 9वें दिन 5.85 करोड़ की कमाई रही थी। जबकि कुली ने 8वें दिन पिछले दिन से ज्यादा 6.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में टोटल नेट कमाई सेकनिल्क के अनुसार कुली 10 दिनों से 246 करोड़ कमा चुकी है।

Coolie Box Office Collection Day 11

रजनीकान्त और नगराजुन की फिल्म के लिए आज खास दिन है। आज हॉलिडे की बजह से कुली के कलेक्शन में ठीक ठाक उछाल देखने को मिलने वाला है। जो दिख रहा है। दरअसल जो उम्मीदें लगाई जा रही है कुली 11वें दिन 11 करोड़ को टच कर सकती है। हालांकि पहले संडे बेहद कम है। कुली का फर्स्ट रविवार का कलेक्शन 35.25 करोड़ का था। कुली ने आज 11 वें दिन 11.35 करोड़ की कमाई की।

Coolie Box Office Collection Day 11
Coolie Box Office Collection Day 11 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

कुली का डे वाइज़ कलेक्शन

डे 165 करोड़ रुपये
डे 254.75 करोड़ रुपये
डे 339.5 करोड़ रुपये
डे 435.25 करोड़ रुपये
डे 512 करोड़ रुपये
डे 69.5 करोड़ रुपये
डे 77.5 करोड़ रुपये
डे 86.12 करोड़ रुपये
डे 95.85 करोड़ रुपये
डे 1010.5 करोड़ रुपये
डे 1111.35 करोड़ रुपये
टोटल कमाई257.35 करोड़ रुपये

कुली आज 250 करोड़ को करेगी टच?

भारत में धीरे-धीरे ही सही रजनीकान्त की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म 300 करोड़ के क्लब में आराम से शामिल होने वाली है। क्योकि आज 260 करोड़ को टच कर सकती है। जिसके बाद कुली को 40 करोड़ रुपये और कमाना होगा तब जाकर ये 300 करोड़ क्लब में एंट्री मारेगी। हालांकि जब भी इसे बजट को रिकवर करने के लिए 100 करोड़ की आवश्यकता होगी, रिपोर्ट्स के अनुसार बजट 350 से 400 करोड़ है। किन्तु ओवरसीज में रिकॉर्ड तोड़ कमाई से कुली प्रॉफ़िट में जा चुकी है।

Coolie Box Office Collection Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन447.5 करोड़ रुपये

Disclaimer: रजनीकान्त की कुली के 11 दिनों की रिपोर्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकनिल्क के मुताबिक है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment