Coolie Box Office Collection Day 12: संडे के बाद फिर से कुली की कमाई में गिरावट जानिए 12वें दिन के कलेक्शन

Coolie Box Office Collection Day 12: रजनीकान्त की कुली का प्रदर्शन फिर से शानदार रहा है। फर्स्ट वीकेंड के बाद सेकंड वीकेंड में भी ये मोटी कमाई करने में सफल रही है। हालांकि दूसरे शुक्रवार को देखकर लग रहा था कुली शनिवार और रविवार को डबल डिजिट आंकड़े तक पहुंचना मुश्किल है। किन्तु शनिवार और रविवार को कुली ने फिर से बॉक्स ऑफिस पर मजबूत स्थिति को पकड़ा है। जो मंडे को फिर से कमजोर हो चुकी है। दरअसल आज कुली फिल्म के सेकंड हफ्ते के वर्किंग डेज शुरू हो चुके है। जहा रजनीकान्त की ये मूवी फिर से साधारण कमाई कर रही है। चलिए जानते है Coolie Day 12 Collection कितना कर रही है।

Coolie Box Office Collection- आज कमाई में आ रही गिरावट

तमिल सिनेमा की कुली जिसकी रोमांचक कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई है। नॉर्थ में इसके रिव्यू बेहतरीन रहे है। हालांकि साउथ में सिनेमा प्रेमियों और आलोचकों की प्रतिक्रिया मिश्रित रही है। किन्तु उसके बाद भी कुली बॉक्स ऑफिस पर जमकर मोटे पैसे छाप रही है। दर्शकों की शानदार भीड़ देखने को मिल रही है। जिससे रजनीकान्त नागार्जुन की ये फिल्म 300 करोड़ के क्लब की और जा चुकी है। दरअसल कल दूसरा संडे था। जहा कुली मोटी कमाई करने में सफल रही है।

कुली ने कल सेकंड रविवार को किया शानदार कलेक्शन

इस वीकेंड में कुली भले ही पहले वीकेंड की तरह कमाई नहीं कर पाई हो। किन्तु फिर भी शानदार आंकड़े तक जाने में कामयाब रही है। जहा कुली 9 वें दिन शुक्रवार को कुल 5.85 करोड़ ही कमा चुकी थी। किन्तु इसके अगले दिन कुली ने79.49% की उछाल के साथ 10.5 करोड़ रुपये कमाए थे। जिसके बाद कुली का कल दूसरा रविवार था। जहा फिर से डबल डिजिट को पार करते कुली ने सेकंड संडे को 11.35 करोड़ रुपये कमाए ऐसे में 229 करोड़ की कमाई पहले हफ्ते में करने के बाद सेकनिल्क के अनुसार कुली 11 दिनों से भारत में 257.35 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

Coolie Box Office Collection Day 12

हर फिल्मों की कमाई में वीकेंड में उछाल देखने को मिलता है। किन्तु वर्किंग डेज के कलेक्शन में ड्रॉप आना तय है। जो इस फिल्म में भी ड्रॉप देखने को मिल रहा है। दरअसल कुली के दूसरे हफ्ते के वीक डेज शुरू हो चुके है। अब फिर से इसके आंकड़े कमजोर रहने वाले है। वर्किंग डेज के कारण कुली आज 12वें दिन कुल 3 करोड़ का कलेक्शन करती दिख रही है। जो उम्मीदों को पूरा नहीं करता, क्योकि रिलीज हुए कुली को ज्यादा दिन नहीं हुए है। कुली ने 12वें दिन आज 3.25 करोड़ की कमाई की।

Coolie Box Office Collection Day 12
Coolie Box Office Collection Day 12 की रिपोर्ट के बारें में

Coolie Day Wise Collection इस प्रकार है

डे 165 करोड़ रुपये
डे 254.75 करोड़ रुपये
डे 339.5 करोड़ रुपये
डे 435.25 करोड़ रुपये
डे 512 करोड़ रुपये
डे 69.5 करोड़ रुपये
डे 77.5 करोड़ रुपये
डे 86.15 करोड़ रुपये
डे 95.85 करोड़ रुपये
डे 1010.5 करोड़ रुपये
डे 1111.35 करोड़ रुपये
डे 123.25 करोड़ रुपये
टोटल कमाई260.60 करोड़ रुपये

विजय की ‘लियो’ से रह गई पीछे

रजनीकान्त की ये फिल्म शुरुआत से ही विजय की ‘लियो’ का पीछे कर रही है। जहा पहले दिन तो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रजनीकान्त की फिल्म आगे निकल चुकी थी। किन्तु पहले हफ्ते में ‘लियो’ से आगे नहीं निकाल पाई थी। तो वही आज सेकंड संडे को भी कुली ‘लियो’ से पीछे रही है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार विजय की इस फिल्म ने दूसरे रविवार को 16.55 करोड़ कमाए थे। जो कुली के सेकंड रविवार से अधिक कलेक्शन है। फ़िहलाल देखते है लाइफटाइम तक कुली लियो से आगे निकल पाएगी या नहीं।

Coolie Box Office Collection Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन463.5 करोड़ रुपये

Disclaimer: सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रजनीकान्त की कुली के 12 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस लेख में बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment