Coolie Box Office Collection Day 17: कुली ने तमिल सिनेमा में रचा इतिहास पहुंची 500 करोड़ के पार

Coolie Box Office Collection Day 17: कुली ओवरसीज में रिकॉर्ड तोड़ कायम कर रही है। जहा भारत में इसका कलेक्शन अब धीमा हो चुका है किन्तु विदेशों में तगड़ी कमाई के कारण कुली 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। ये तमिल सिनेमा का एक बड़ा रिकॉर्ड है। फ़िहलाल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुली साधारण कमाई करने लगी है। हालांकि अभी भी ऋतिक रोशन की वॉर 2 से काफी अधिक कमाई कर रही है। आज रजनीकान्त की फिल्म का 17 वां दिन है। चलिए जानते है Coolie Day 17 Collection कितना कर रही है।

Coolie Box Office Collection- भारत में हो चुकी धीमी कमाई

तमिल सिनेमा की कुली ने काफी हद तक सिनेमा प्रेमयों को संतुष्ट किया है। सभी कलाकारों की परफॉरर्मेंस में दम देखने को मिला है। जिनके कमाल के प्रभावपूर्ण अभिनय से कुली को न केवल प्रशंसा मिली बल्कि बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करने में भी कामयाब हुई है। हालांकि नॉर्थ से कुली को ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला है क्योकि वॉर 2 सिनेमाघरों में उपलब्ध थी। जिससे हिन्दी में इसका ज्यादा दबदबा देखने को नहीं मिला, चलिए जानते है कुली के कल और आज 17वें दिन के कलेक्शन

कुली का 16 दिनों का टोटल कलेक्शन

लोकेश कनागराज की फिल्म ने कल धीमी शुरुआत के बावजूद 2 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। तमिल तेलुगु में कुली के आंकड़े लाखों में रहे है। दरअसल तीसरे शुक्रवार को कुली ने महज 2.19 करोड़ का कलेक्शन किया है। जो 15वें दिन 2.4 करोड़ से कम है। यानि 50.52% का ड्रॉप आया है। ये गिरावट सेकंड हफ्ते में तेजी से देखने को मिली है, जहा वॉर 2 229 करोड़ पहले हफ्ते से कमाकर सेकंड वीक से कुल 41 करोड़ कमाए है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार कुली का 16 दिनों का कारोबार 273.69 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Coolie Box Office Collection Day 17

रजनीकान्त और नागार्जुन की फिल्म का आज 17 वां दिन है जहा हिन्दी में इसके लिए कमाई करना और मुश्किल हो चुका है। क्योकि परम सुंदरी ने सिनेमाघरों में एंट्री मार ली है। किन्तु तमिल से ये फिल्म आसानी से 1 करोड़ को हर रोज पार कर रही है। आज भी साधारण कमाई करते हुए तमिल से एक करोड़ को पार करके कुली 17वें दिन 2 करोड़ से अधिक कमाई कर रही है। 17वें दिन कुली ने 2.8 करोड़ की कमाई की।

Coolie Box Office Collection Day 17
Coolie Box Office Collection Day 17 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Coolie Day Wise Collection के आंकड़े

वीक 1229.65 करोड़ रुपये
डे 95.85 करोड़ रुपये
डे 1010.5 करोड़ रुपये
डे 1111.35 करोड़ रुपये
डे 123.25 करोड़ रुपये
डे 133.65 करोड़ रुपये
डे 144.85 करोड़ रुपये
डे 152.4 करोड़ रुपये
डे 161.7 करोड़ रुपये
डे 172.8 करोड़ रुपये
टोटल कमाई276 करोड़ रुपये

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ को पार

ओवरसीज में ब्लॉकबस्टर कमाई के कारण कुली ने दुनिया भर से एक बड़ा कारनामा आचीव किया है। दरअसल कुली की कमाई विदेशों से 200 करोड़ के करीब 176 करोड़ की हो चुकी है। ऐसे में विदेशों में इतिहासिक कमाई के कारण दुनियाभर से 498 करोड़ तक पहुंच चुकी है। आज की कमाई से कुली 500 करोड़ कमाकर तमिल सिनेमा में एक बड़ा इतिहास रच देगी।

Disclaimer: सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार लेख में रजनीकान्त की कुली के 17 दिनों के कलेक्शन बताए गए है। आंकड़ो में बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment