Coolie Box Office Collection Day 19: कुली की बॉक्स ऑफिस पर हालत खराब, आज 18वें दिन कर रही संघर्ष

Coolie Box Office Collection Day 19: कुली ने फिर से ड्रॉप दिखाना स्टार्ट कर दिया है। हर वीकेंड में इसकी कमाई में ग्रोथ आई है। किन्तु उसके बाद भारी ड्रॉप देखा गया है। हालांकि फिल्म तीसरे वीकेंड में ज्यादा कुछ नहीं कर पाई है। तीसरे संडे को कुली ने कुछ खास नहीं किया है। लेकिन कल मात्र 15% की ही उछाल दिखाई है। तो वही आज तीसरा सोमवार है। जहा कुली कमाई काफी नीचे जाती हुई नजर आ रही है। चलिए जानते है आज Coolie Day 19 Collection कितना कर लिया है।

Coolie Box Office Collection- संडे को कुल 4.16% की उछाल

रजनीकान्त की कुली का दर्शकों पर खूब क्रेज देखने को मिला है। साउथ के साथ हिन्दी ऑडीयंस का भी कुली ने दिल जीता है। सिनेमा प्रेमियो को इसकी शानदार स्टोरी, डायरेक्शन और रजनीकान्त समेत अन्य कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग जिसके चलते ये बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही है। हालांकि फिल्म का जलबा लॉन्ग टाइम देखने को नहीं मिल रहा। ये फिल्म धड़ाम से 2 करोड़ से भी नीचे आ गई थी। जो अब और भी इससे बड़ा झटका देखने को मिल रहा है।

कुली ने तीसरे संडे को किया इतना कलेक्शन

रजनीकान्त की कुली बॉक्स ऑफिस सेकंड हफ्ते में कमजोर पड़ चुकी थी। जहा ये 2 करोड़ के आसपास कमाई कर रही थी। किन्तु तीसरे हफ्ते में कुली की शुरुआत कुल 1.7 करोड़ के साथ हुई थी। जो पिछले 15 दिनों में सबसे कम कलेक्शन था। लेकिन कल 18वें दिन 10.71% की उछाल दिखाकर 3.1 करोड़ रुपये कमा डाले है। इसने तेलुगु से 2.1 करोड़ कमाए है। बता दे कि, पहले हफ्ते से 41.85 करोड़ कमाकर रजनीकान्त की कुली का सेकनिल्क के अनुसार भारत में 18 दिनों का 279.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन हो चुका है।

Coolie Box Office Collection Day 19

साधारण कमाई कर रही कुली आज फिर से बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ चुकी है। क्योकि सोमवार के कारण कमाई में ड्रॉप आ रहा है। दरअसल इस बड़ी फिल्म को जिस तरह तीसरे से सोमवार को कमाई करनी चाहिए थी। ये ऐसा नहीं कर पा रही, कुली ने आज 19वें दिन 1.05 करोड़ की कमाई की।

Coolie Box Office Collection Day 19
Coolie Box Office Collection Day 19 के रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Coolie Day Wise Collection के आंकड़े

वीक 1229.65 करोड़ रुपये
डे 95.85 करोड़ रुपये
डे 1010.5 करोड़ रुपये
डे 1111.35 करोड़ रुपये
डे 123.25 करोड़ रुपये
डे 133.65 करोड़ रुपये
डे 144.85 करोड़ रुपये
डे 152.4 करोड़ रुपये
डे 161.7 करोड़ रुपये
डे 172.8 करोड़ रुपये
डे 183.1 करोड़ रुपये
डे 191.05 करोड़ रुपये
टोटल कमाई280.15 करोड़ रुपये

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर किया 500 करोड़ को पार

जहा ये फिल्म भारत में अब संघर्ष करने लगी है। किन्तु विदेशों में छप्पड़ कमाई से इसने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। ये 504 करोड़ रुपये कमाकर इतिहास रच चुकी है। जो भारतीय सिनेमा की छावा, सैयारा के बाद 2025 की तीसरी 500 करोड़ी फिल्म बन चुकी है। साथ ही तमिल सिनेमा की 2025 में पहली 500 करोड़ को टच करने वाली फिल्म।

Disclaimer: ध्यान दे कमाई की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार कुली के 18 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment