Coolie Box Office Collection Day 6: कुली ने रचा इतिहास सबसे तेज़ 200 करोड़ के पार

Coolie Box Office Collection Day 6: रजनीकान्त और नागार्जुन की इस फिल्म ने जिस तरह का माहौल रिलीज से पहले देखना को मिल रहा था। ठीक वैसा ही क्रेज रिलीज के बाद देखने को मिला है हालांकि इस तमिल फिल्म को क्रिटिक्स को ज्यादा साथ नहीं मिला है। किन्तु इसने इतिहास बना दिया है। दरअसल कुली ने 5वें दिन शानदार कमाई करके भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ी फिल्म बन चुकी है। जो 2025 में तमिल सिनेमा की सबसे फास्ट है। इतना है नहीं कुली वर्किंग डेज में थमने का नाम नहीं ले रही है। चलिए जानते है Coolie Day 6 Collection कितना कर लिया है।

कुली ने किया 200 करोड़ का आंकड़ा पार

कॉलीवुड फिल्म कुली जिसका निर्माण सन पिक्चर्स द्वारा गया है। जिसमे दिग्गज कलाकारों की भरमार है। रजनीकान्त नागार्जुन से लेकर उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्याराज और साथ में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिन्होंने अपनी कैमियो उपस्थिती में सिनेमा प्रेमियों से खूब वाहवाही लूटी है। इनके अलाबा उपेंद्र जिनके अभिनय प्रदर्शन से कुली और एंटरटेन साबित हुई है। ऐसे में सभी एक्टर्स के स्क्रीन पर प्रभावपूर्ण प्रदर्शन से कुली वर्किंग डेज में भी तगड़ी कमाई कर रही है।

कुली का 5वें दिन का कलेक्शन

कल कुली का फर्स्ट नॉन हॉलिडे था। जहा ये मजबूत स्थिति बनाए रखने में कामयाब रही है। हालांकि संडे की तुलना में 5वें दिन के कलेक्शन में 65% का ड्रॉप है। दरअसल पहले सोमवार को कुली ने 12 करोड़ कमाए है। संडे को इसने 34 करोड़ कमाए थे। इससे पहले भी तीसरे दिन 39.5 करोड़ सेकंड डे पर 54.75 और कुली का डे 1 कलेक्शन 65 करोड़ का था। जिससे सेकनिल्क के अनुसार कुली ने 5 दिनों से 206.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है।

Coolie Box Office Collection Day 6

रजनीकान्त स्टारर फिल्म कुली जिसके चौथे दिन के बाद इसके वर्किंग डेज शुरू हो चुके थे। ऐसे में फिल्म की कमाई भले वीकेंड जैसी न देखने को मिल रही हो लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। नॉर्थ में जहा इसे वॉर 2 से कड़ी टक्कर मिल रही है। लेकिन तमिल तेलुगु से कुली का कारोबार ठीक ठाक आ रहा है। कुली ने छठे दिन 9.5 करोड़ की कमाई की।

Coolie Box Office Collection Day 6
Coolie Box Office Collection Day 6 की रिपोर्ट के बारें में

कुली की डे वाइज़ कमाई

डे 165 करोड़ रुपये
डे 254.75 करोड़ रुपये
डे 339.5 करोड़ रुपये
डे 435.25 करोड़ रुपये
डे 512 करोड़ रुपये
डे 69.5 करोड़ रुपये
टोटल कमाई216 करोड़ रुपये

कुली 2025 की बनी सबसे बड़ी फिल्म

रजनीकान्त और नागार्जुन की कुली साल की सबसे फास्ट 200 करोड़ी फिल्म बन चुकी है। साथ ही इस साल रिलीज हुई अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़कर 2025 में तमिल सिनेमा में कुली सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

Coolie Box Office Collection Worldwide

  • ओवरसीज: 154.5 करोड़ रुपये
  • वर्ल्डवाइड: 385 करोड़ रुपये

Disclaimer: कुली के बॉक्स ऑफिस कमाई की रिपोर्ट इंडस्ट्री ट्रेकर सेकनिल्क के मुताबिक बताए गई है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment