Coolie Box Office Collection Day 9: रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बावजूद कुली विजय की लियो से रह गई पीछे

Coolie Box Office Collection Day 9: रजनीकान्त की कुली का कहर बीते वीक डेज में काफी कम देखना को मिला है। लेकिन आज से इसकी दमदार शुरुआत होने वाली है। जहा कुली फिर से रिकॉर्डतोड़ जलबा दिखा सकती है। दरअसल आज से कुली ने सेकंड हफ्ते की शुरुआत कर दी है। ऐसे में पहला हफ्ता जो रहा वो रिकॉर्ड रहा है। हालांकि वर्किंग डेज में कमजोर प्रदर्शन से ये मूवी विजय की लियो से पिछड़ चुकी है। फ़िहलाल आज 9 वां दिन है चलिए जानते है रजनीकान्त की Coolie Day 9 Collection कितना कर रही है।

कुली ने बिताया सिनेमाघरों में पहला हफ्ता

रजनीकान्त, नागार्जुन समेत सभी बड़े कलाकारों के जबरदस्त एक्टिंग से कुली की कहानी दर्शकों पर असरदार साबित हो रही है। निर्देशन, स्टोरी, एक्शन कुली में सभी पहलू को शानदार रिस्पांस मिला है। देवा के रूप में रजनीकान्त और साइमन के रोल में तेलुगु एक्टर नागार्जुन स्क्रीन पर लोगों को काफी पसंद आए है। जिससे कुली ने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाई है। हालांकि वर्किंग डेज में इसने ज्यादा ज़ोर नहीं मारा, जिससे ये 250 करोड़ से पीछे रह गई।

कल कुली ने का जादू रहा फीका

फिल्म ने फर्स्ट मंडे को 12 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। जिसके बाद रजनीकान्त और नागार्जुन की ये मूवी पहले हफ्ते में हर रोज कम कमाई करती रही है। ओपनिंग डे पर 65 करोड़ दूसरे दिन कुली ने 54 करोड़ हालांकि संडे को कुल 35 करोड़ तक ही पहुंची थी। जिसके बाद कुली की वीक डेज में स्थिति कमजोर रही है। 7 वें दिन 7.5 करोड़ और कल कुली का आठ वां दिन था। जहा और कम कमाई की कमाए 6.15 करोड़ रुपये जिससे सेकनिल्क के अनुसार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुली 8 दिनों से 229.65 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

Coolie Box Office Collection Day 9

कुली की कमाई में पिछले चार दिनों से भारी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि रजनीकान्त की फिल्म के लिए आज से सेकंड हफ्ता शुरू हो चुका है। जहा फिर से कुली का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। आज इसका 9 वां दिन जहा साधारण प्रदर्शन करते हुए कुली ने दूसरे शुक्रवार को 5.85 करोड़ की कमाई की।

Coolie Box Office Collection Day 9
Coolie Box Office Collection Day 9 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

अब तक की डे वाइज़ कमाई

डे 165 करोड़ रुपये
डे 254.75 करोड़ रुपये
डे 339.5 करोड़ रुपये
डे 435.25 करोड़ रुपये
डे 512 करोड़ रुपये
डे 69.5 करोड़ रुपये
डे 77.5 करोड़ रुपये
डे 86.15 करोड़ रुपये
डे 95.85 करोड़ रुपय
टोटल कमाई235.50 करोड़ रुपये

विजय की लियो से रह गई पीछे

रजनीकान्त स्टारर फिल्म ने पहले दिन तो, विजय की लियो को पछाड़ने में कामयाब रही थी। पहले दिन का कलेक्शन तमिल सिनेमा का इतिहासिक था। किन्तु पहले हफ्ते में कुली लियो से पीछे रह गई है, थलापती की लियो ने 8 दिनों के वीक से कुली से काफी ज्यादा 264.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन भारत से किया था। जबकि लाइफटाइम 341.04 करोड़, वर्ल्डवाइड 605.9 करोड़ रुपये

नीचे लियो के पहले हफ्ते के कलेक्शन दिए गए है।

डे 164.8 करोड़ रुपये
डे 234.25 करोड़ रुपये
डे 338.3 करोड़ रुपये
डे 439.8 करोड़ रुपये
डे 534.1 करोड़ रुपये
डे 630.7 करोड़ रुपये
डे 713.4 करोड़ रुपये
डे 88.9 करोड़ रुपये
टोटल कमाई264.25 करोड़ रुपये

कुली का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

  • 165 करोड़ ओवरसीज
  • 429.75 करोड़ वर्ल्डवाइड

Disclaimer: सेकनिल्क के अनुसार 9 दिनों के कुली के बॉक्स ऑफिस आंकड़ो की डिटेल्स बताई गई है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment