Coolie Day 1 Collection Prediction: साल की सबसे बड़ी मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ जैसे धीरे-धीरे अपनी रिलीज की तरफ बढ़ रही दर्शकों के बीच में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों को झुकाब रिलीज से पहले काफी देखने को मिल रहा है। जिससे बम्पर ओपनिंग मिलनी तय मानी जा रही है। ऐसे में कुली फिल्म को लेकर पहले दिन के लिए भविष्यवाणी सामने आ रहे है। चलिए जानते है ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार कुली 14 अगस्त को कितने करोड़ से शुरुआत करने वाली है।
Coolie First Day Collection Prediction: 60 करोड़ के पार
कई सुपरस्टार एक साथ टकराने के लिए तैयार हो चुके है। 14 अगस्त के लिए हर कोई एक्साइटेड नजर आ रहा है। क्योकि ऐसा नजारा कम देखें को मिलता है। जब 2 बिग बजट फिल्में एक साथ सिनेमाघरों भिड़ती हो, इस बार ऋतिक रोशन जूनियर एनटीआर के साथ रजनीकान्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ से टक्कर ले रहे है। दोनों फिल्मों का माहौल पहले दिन के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हो रहा है। खास कर ‘कुली’ को लेकर संभावनाएं ज्यादा है। मानी जा रही है। कि, ये तमिल सिनेमा में एक बड़ा कारनामा करने जा रही है।
Coolie Day 1 Collection Prediction
लोकेश कनागराज द्वारा निर्देशित ‘कुली’ सिर्फ 2025 की ही नहीं बल्कि तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म की क्षमता रखती है। दरअसल पहले दिन क्या कारनामा कर सकती इसकी भविष्यवाणी सामने आ चुकी है। जो 50 करोड़ से काफी ज्यादा है। कोइमोई ने रिपोर्ट में बताया है कि, सभी भाषाओं से कुली 59 से 61 करोड़ तक जा सकती है। जो बम्पर ओपनिंग है।

हिन्दी भाषा में करेगी इतनी कमाई
इस तमिल फिल्म के लिए हिन्दी में ब्लॉकबस्टर कलेक्शन करना इसके लिए मुश्किल साबित होने वाला है। क्योकि सभी को पता है बॉलीवुड फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। ऐसे में इस हिन्दी फिल्म का बोलबाला ज्यादा देखने को मिल रहा है। क्योकि ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर भी है। जहा से 5 करोड़ से भी कम उम्मीदें लगाई जा रही है। ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार हिन्दी संस्करण से कुली 3 से 4 करोड़ के तक जा सकती है।
क्या तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर बन पाएगी कुली
सुपरस्टार के करियर का रिपोर्ट के अनुसार 60.25 करोड़ सबसे अधिक कलेक्शन है। ये 2.0 फिल्म ने पहले दिन किया था। जो इसे पछाड़ सकती है। लेकिन तमिल सिनेमा की नंबर 1 फिल्म बनने के लिए इसे ‘लियो’ के 66 करोड़ को पीछे करना होगा। तब जाकर ये फिल्म तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन पाएगी। हालांकि देखना होगा वॉर 2 के सामने रजनीकान्त की फिल्म 60 करोड़ के पार जा जाएगी या नहीं।
फिल्म में होगा आमिर खान का कैमियो
बता दे कि, फिल्म में बॉलीवुड से आमिर खान भी है। जिनका कैमियो होने वाला है। जिसमे नागार्जुन विलने के रोल में और सुपरस्टार रजनीकान्त लीड रोल में देवा के रूप में नजर आने वाले है। साथ ही श्रुति हासन, उपेंद्र, सत्याराज भी है। फिल्म एक्शन से भरपूर रजनीकान्त के करियर की 171 वीं फिल्म होने वाली है।
ये भी पढ़े…
- Box Office Collection: वॉर 2 और कुली पहले दिन कर रही इतिहासिक कमाई जानिए कौन मार रही बाजी
- Coolie Trailer: कुली का ट्रेलर हुआ रिलीज, रजनीकान्त के साथ आमिर खान की झलक ने लूटी महफिल
- Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 13: 4 करोड़ से बनी महावतार नरसिम्हा पहुंच गई 100 करोड़ के पार

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।